रुस पर यूक्रेन के तेज हमले के बीच बाजार में बड़ी गिरावट, 700 अंक फिसला सेंसेक्स, निफ्टी 24600 के नीचे

Stock Market Today: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन की शुरुआत बड़ी गिरावट के साथ हुई है. सोमवार 2 जून 2025 को बाजार खुलते ही सुबह करीब सवा नौ बजे सेंसेक्स 644.76 अंक यानी 0.74 प्रतिशत फिसलकर 80,855.18 के स्तर पर आ गया. उसके बाद सेंसेक्स और 732.71 गिरकर 80,718.30 पर पहुंच गया. जबकि, एनएसई का निफ्टी 50 भी 197.45 अंक नीचे गिरकर 24,553.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. भारतीय शेयर बाजार में ये गिरावट ऐसे वक्त पर देखने को मिली है जब जीडीपी को लेकर मजबूत डेटा सामने आया है. हालांकि, वैश्विक चिंताओं की वजह से निवेशकों में मन में डर दिख रहा है. मेटल स्टॉक्स में आयी गिरावट अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से स्टील के आयात पर टैरिफ की दर को 25 प्रतिशत बढ़ाकर उसे 50 प्रतिशत करने की घोषणा के बाद मेटल स्टॉक्स में भारी गिरावट देखने को मिली है. इसका असर बाजार के सेंटीमेंट पर पड़ता हुआ भी दिख रहा है. इससे पहले भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को गिरावट का दौर रहा. 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 81.01 अंक यानी 0.22 प्रतिशत फिसलकर 81,451.01 के स्तर पर बंद हुआ था. जबकि, एनएसई का निफ्टी 50 भी 82.90 अंक यानी 0.33 प्रतिशत गिरकर 24750.70 पर आ गया था. वैश्विक बाजार में गिरावट अगर एशियाई बाजारों की बात करें तो निक्केई 1.21 प्रतिशत नीचे गिर गया तो वहीं ब्रोडर टॉपिक्स इंडेक्स में भी 0.83 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली. एएसएक्स 200 भी 0.1 प्रतिशत फिसल गया. हालांकि, कोस्पी इसके विपरीक्ष .03 प्रतिशत उछलकर ऊपर आया. इसके अलावा, सार्वजनिक अवकाश की वजह से मलेशिया, चीन और न्यूजीलैंड के शेयर बाजार में छुट्टी रही. भारतीय शेयर बाजार में FPI ने डाले 19860 करोड़ भारतीय शेयर बाजार पर विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों का भरोसा कायम है. मजबूत घरेलू बुनियाद और अनुकूल आर्थिक संकेतकों की वजह से मई के महीने में एफपीआई ने 19860 करोड़ रुपये का भारतीय शेयर बाजार में निवेश किया. डिपॉजिटरी के डेटा के मुताबिक, अप्रैल के महीने में एफपीआई ने 4,223 करोड़ का अप्रैल के महीने में शुद्ध निवेश किया है. ये भी पढ़ें: RBI, गाड़ियों की बिक्री और आर्थिक गतिविधियां... ये फैक्टर तय करेंगे इस हफ्ते बाजार की चाल

Jun 2, 2025 - 11:30
 0
रुस पर यूक्रेन के तेज हमले के बीच बाजार में बड़ी गिरावट, 700 अंक फिसला सेंसेक्स, निफ्टी 24600 के नीचे

Stock Market Today: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन की शुरुआत बड़ी गिरावट के साथ हुई है. सोमवार 2 जून 2025 को बाजार खुलते ही सुबह करीब सवा नौ बजे सेंसेक्स 644.76 अंक यानी 0.74 प्रतिशत फिसलकर 80,855.18 के स्तर पर आ गया. उसके बाद सेंसेक्स और 732.71 गिरकर 80,718.30 पर पहुंच गया. जबकि, एनएसई का निफ्टी 50 भी 197.45 अंक नीचे गिरकर 24,553.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. भारतीय शेयर बाजार में ये गिरावट ऐसे वक्त पर देखने को मिली है जब जीडीपी को लेकर मजबूत डेटा सामने आया है. हालांकि, वैश्विक चिंताओं की वजह से निवेशकों में मन में डर दिख रहा है.

मेटल स्टॉक्स में आयी गिरावट

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से स्टील के आयात पर टैरिफ की दर को 25 प्रतिशत बढ़ाकर उसे 50 प्रतिशत करने की घोषणा के बाद मेटल स्टॉक्स में भारी गिरावट देखने को मिली है. इसका असर बाजार के सेंटीमेंट पर पड़ता हुआ भी दिख रहा है. इससे पहले भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को गिरावट का दौर रहा. 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 81.01 अंक यानी 0.22 प्रतिशत फिसलकर 81,451.01 के स्तर पर बंद हुआ था. जबकि, एनएसई का निफ्टी 50 भी 82.90 अंक यानी 0.33 प्रतिशत गिरकर 24750.70 पर आ गया था.

वैश्विक बाजार में गिरावट

अगर एशियाई बाजारों की बात करें तो निक्केई 1.21 प्रतिशत नीचे गिर गया तो वहीं ब्रोडर टॉपिक्स इंडेक्स में भी 0.83 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली. एएसएक्स 200 भी 0.1 प्रतिशत फिसल गया. हालांकि, कोस्पी इसके विपरीक्ष .03 प्रतिशत उछलकर ऊपर आया. इसके अलावा, सार्वजनिक अवकाश की वजह से मलेशिया, चीन और न्यूजीलैंड के शेयर बाजार में छुट्टी रही.

भारतीय शेयर बाजार में FPI ने डाले 19860 करोड़

भारतीय शेयर बाजार पर विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों का भरोसा कायम है. मजबूत घरेलू बुनियाद और अनुकूल आर्थिक संकेतकों की वजह से मई के महीने में एफपीआई ने 19860 करोड़ रुपये का भारतीय शेयर बाजार में निवेश किया. डिपॉजिटरी के डेटा के मुताबिक, अप्रैल के महीने में एफपीआई ने 4,223 करोड़ का अप्रैल के महीने में शुद्ध निवेश किया है.

ये भी पढ़ें: RBI, गाड़ियों की बिक्री और आर्थिक गतिविधियां... ये फैक्टर तय करेंगे इस हफ्ते बाजार की चाल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow