'राहुल गांधी को समझाने की कोशिश करूंगा', कर्नाटक मंत्रिमंडल से बर्खास्तगी के बाद बोले केएन राजन्ना

कर्नाटक कांग्रेस नेता केएन राजन्ना ने सोमवार (11 अगस्त, 2025) को सिद्धारमैया सरकार में सहकारिता मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है. कैबिनेट से अपने इस्तीफे पर कांग्रेस नेता केएन राजन्ना ने कहा, 'मैं आपसे एक पूर्व मंत्री के तौर पर बात कर रहा हूं, लेकिन मेरी बर्खास्तगी के पीछे एक बहुत बड़ी साजिश है, मुझे पता है कि इस साजिश के पीछे कौन है और उन्होंने क्या किया है. उन्होंने आगे कहा कि मुझे पूर्व मंत्री कहलाने में खुशी है. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मुझे यह मौका दिया था. इस मौके के लिए मैंने मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्रियों का आभार व्यक्त किया. आने वाले दिनों में मैं इस साजिश की जानकारी साझा करूंगा. पार्टी की ओर से लिए गए फैसले के प्रति प्रतिबद्ध केएन राजन्ना ने कहा, 'जानकारी है कि राज्यपाल के कार्यालय से मसौदा खारिज कर दिया गया है. यह हाईकमान का फैसला है. मैं पार्टी की ओर से लिए गए फैसले के प्रति प्रतिबद्ध हूं. जो भी गलतफहमी पैदा हुई है, उसे दूर करने की कोशिश करूंगा. उन्होंने आगे कहा कि मैं खुद दिल्ली जाऊंगा और राहुल गांधी को समझाने की कोशिश करूंगा, क्योंकि गलत संदेश नहीं जाना चाहिए. हम पार्टी के प्रति प्रतिबद्ध हैं और राहुल गांधी हमारे नेता हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने राज्यपाल थावरचंद गहलोत से राजन्ना को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की सिफारिश की थी. राज्यपाल ने मुख्यमंत्री की सिफारिश स्वीकार कर ली. क्या है पूरा माजरा ? केएन राजन्ना ने राहुल गांधी की ओर से लगाए गए 'वोट चोरी' के आरोपों की आलोचना की थी. उन्होंने चिंता जताते हुए कहा था कि कांग्रेस पार्टी चुनाव से पहले मतदाता सूची में कथित खामियों को दूर करने में विफल रही. पार्टी को शर्मिंदा होना चाहिए, क्योंकि ये अनियमितताएं हमारी आंखों के सामने हुईं. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि मतदाता सूची तब तैयार की गई थी, जब कांग्रेस सत्ता में थी. ये भी पढ़ें:- वाशिंगटन डीसी में तैनात होंगे नेशनल गार्ड, ट्रंप बोले- 'देश की राजधानी होगी आजाद', जानें क्यों लिया ये फैसला

Aug 12, 2025 - 00:30
 0
'राहुल गांधी को समझाने की कोशिश करूंगा', कर्नाटक मंत्रिमंडल से बर्खास्तगी के बाद बोले केएन राजन्ना

कर्नाटक कांग्रेस नेता केएन राजन्ना ने सोमवार (11 अगस्त, 2025) को सिद्धारमैया सरकार में सहकारिता मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है. कैबिनेट से अपने इस्तीफे पर कांग्रेस नेता केएन राजन्ना ने कहा, 'मैं आपसे एक पूर्व मंत्री के तौर पर बात कर रहा हूं, लेकिन मेरी बर्खास्तगी के पीछे एक बहुत बड़ी साजिश है, मुझे पता है कि इस साजिश के पीछे कौन है और उन्होंने क्या किया है.

उन्होंने आगे कहा कि मुझे पूर्व मंत्री कहलाने में खुशी है. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मुझे यह मौका दिया था. इस मौके के लिए मैंने मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्रियों का आभार व्यक्त किया. आने वाले दिनों में मैं इस साजिश की जानकारी साझा करूंगा.

पार्टी की ओर से लिए गए फैसले के प्रति प्रतिबद्ध

केएन राजन्ना ने कहा, 'जानकारी है कि राज्यपाल के कार्यालय से मसौदा खारिज कर दिया गया है. यह हाईकमान का फैसला है. मैं पार्टी की ओर से लिए गए फैसले के प्रति प्रतिबद्ध हूं. जो भी गलतफहमी पैदा हुई है, उसे दूर करने की कोशिश करूंगा.

उन्होंने आगे कहा कि मैं खुद दिल्ली जाऊंगा और राहुल गांधी को समझाने की कोशिश करूंगा, क्योंकि गलत संदेश नहीं जाना चाहिए. हम पार्टी के प्रति प्रतिबद्ध हैं और राहुल गांधी हमारे नेता हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने राज्यपाल थावरचंद गहलोत से राजन्ना को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की सिफारिश की थी. राज्यपाल ने मुख्यमंत्री की सिफारिश स्वीकार कर ली.

क्या है पूरा माजरा ?

केएन राजन्ना ने राहुल गांधी की ओर से लगाए गए 'वोट चोरी' के आरोपों की आलोचना की थी. उन्होंने चिंता जताते हुए कहा था कि कांग्रेस पार्टी चुनाव से पहले मतदाता सूची में कथित खामियों को दूर करने में विफल रही. पार्टी को शर्मिंदा होना चाहिए, क्योंकि ये अनियमितताएं हमारी आंखों के सामने हुईं. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि मतदाता सूची तब तैयार की गई थी, जब कांग्रेस सत्ता में थी.

ये भी पढ़ें:- वाशिंगटन डीसी में तैनात होंगे नेशनल गार्ड, ट्रंप बोले- 'देश की राजधानी होगी आजाद', जानें क्यों लिया ये फैसला

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow