रविचंद्रन अश्विन ने CSK पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- इस खिलाड़ी को कॉन्ट्रैक्ट से ज्यादा पैसे दिए
भारत के दिग्गज क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने चेन्नई सुपर किंग्स फ्रैंचाइजी पर बड़े आरोप लगाए हैं. अपने यूट्यूब चैनल पर अश्विन ने दावा किया कि CSK ने डेवाल्ड ब्रेविस को साइन करने के लिए सबसे छुपकर लेन-देन किया था. ब्रेविस वहीं प्लेयर हैं, जिन्हें चेन्नई टीम ने IPL 2025 में गुरजपनीत सिंह के रिप्लेसमेंट के तौर पर साइन किया था. युवा दक्षिण अफ्रीकी प्लेयर ब्रेविस को चेन्नई टीम ने उस समय 2.2 करोड़ रुपये की राशि देकर अपने साथ जोड़ा था. रविचंद्रन अश्विन ने बताया कि कई सारी टीम ब्रेविस को अपने स्क्वाड में शामिल करना चाहती थीं. मगर ब्रेविस के एजेंट्स के साथ कई बार वार्ता करने के बाद CSK ने ज्यादा पैसे देकर उन्हें अपने साथ शामिल किया था. अश्विन ने यह भी कहा कि ब्रेविस जैसे खिलाड़ियों को पता होता है कि ऑक्शन में उन्हें बेस प्राइस से ज्यादा ही रकम मिलेगी, इसलिए उनके पास पावर होती है कि वो अपने मन मुताबिक पैसे की डिमांड रख सकें. अश्विन का खुलासा रविचंद्रन अश्विन ने कहा, "मैं ब्रेविस के बारे में कुछ बताता हूं. उन्होंने पिछले आईपीएल सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के साथ काफी अच्छा समय गुजारा और कई सारी टीम उनमें दिलचस्पी दिखा रही थीं. कई टीमों ने उन्हें ज्यादा प्राइस की वजह से अपने साथ शामिल नहीं किया. रिप्लेसमेंट के तौर पर उन्हें बेस प्राइस वाली रकम मिलनी चाहिए थी, लेकिन आप एजेंट्स के साथ संपर्क में आते हैं और खिलाड़ी कहता है कि पैसा ज्यादा मिलेगा तो वो टीम को जॉइन करेगा." अश्विन ने आगे कहा, "ऐसा इसलिए होता है क्योंकि खिलाड़ी जानता है कि अगले सीजन उसे रिलीज किया गया तो उसे ऑक्शन में काफी बढ़िया पैसा मिलेगा. ब्रेविस का कॉन्सेप्ट यही था कि या तो ज्यादा पैसा मिले, या फिर वो अगले सीजन ऑक्शन में नाम रजिस्टर करवाएंगे. चूंकि CSK ज्यादा पैसा देने के लिए राजी थी, इसलिए वो टीम में आए." डेवाल्ड ब्रेविस ने पिछले सीजन सिर्फ 6 मैच खेले, जिनमें उन्होंने 37.50 के बढ़िया औसत से 225 रन बनाए. 6 मैचों में उन्होंने 2 पचासे भी ठोके थे. यह भी पढ़ें: अब सारा तेंदुलकर ने सुनाई एक और खुशखबरी... सगाई के बाद पहली बार बहु के साथ दिखे सचिन तेंदुलकर

भारत के दिग्गज क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने चेन्नई सुपर किंग्स फ्रैंचाइजी पर बड़े आरोप लगाए हैं. अपने यूट्यूब चैनल पर अश्विन ने दावा किया कि CSK ने डेवाल्ड ब्रेविस को साइन करने के लिए सबसे छुपकर लेन-देन किया था. ब्रेविस वहीं प्लेयर हैं, जिन्हें चेन्नई टीम ने IPL 2025 में गुरजपनीत सिंह के रिप्लेसमेंट के तौर पर साइन किया था. युवा दक्षिण अफ्रीकी प्लेयर ब्रेविस को चेन्नई टीम ने उस समय 2.2 करोड़ रुपये की राशि देकर अपने साथ जोड़ा था.
रविचंद्रन अश्विन ने बताया कि कई सारी टीम ब्रेविस को अपने स्क्वाड में शामिल करना चाहती थीं. मगर ब्रेविस के एजेंट्स के साथ कई बार वार्ता करने के बाद CSK ने ज्यादा पैसे देकर उन्हें अपने साथ शामिल किया था. अश्विन ने यह भी कहा कि ब्रेविस जैसे खिलाड़ियों को पता होता है कि ऑक्शन में उन्हें बेस प्राइस से ज्यादा ही रकम मिलेगी, इसलिए उनके पास पावर होती है कि वो अपने मन मुताबिक पैसे की डिमांड रख सकें.
अश्विन का खुलासा
रविचंद्रन अश्विन ने कहा, "मैं ब्रेविस के बारे में कुछ बताता हूं. उन्होंने पिछले आईपीएल सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के साथ काफी अच्छा समय गुजारा और कई सारी टीम उनमें दिलचस्पी दिखा रही थीं. कई टीमों ने उन्हें ज्यादा प्राइस की वजह से अपने साथ शामिल नहीं किया. रिप्लेसमेंट के तौर पर उन्हें बेस प्राइस वाली रकम मिलनी चाहिए थी, लेकिन आप एजेंट्स के साथ संपर्क में आते हैं और खिलाड़ी कहता है कि पैसा ज्यादा मिलेगा तो वो टीम को जॉइन करेगा."
अश्विन ने आगे कहा, "ऐसा इसलिए होता है क्योंकि खिलाड़ी जानता है कि अगले सीजन उसे रिलीज किया गया तो उसे ऑक्शन में काफी बढ़िया पैसा मिलेगा. ब्रेविस का कॉन्सेप्ट यही था कि या तो ज्यादा पैसा मिले, या फिर वो अगले सीजन ऑक्शन में नाम रजिस्टर करवाएंगे. चूंकि CSK ज्यादा पैसा देने के लिए राजी थी, इसलिए वो टीम में आए."
डेवाल्ड ब्रेविस ने पिछले सीजन सिर्फ 6 मैच खेले, जिनमें उन्होंने 37.50 के बढ़िया औसत से 225 रन बनाए. 6 मैचों में उन्होंने 2 पचासे भी ठोके थे.
यह भी पढ़ें:
अब सारा तेंदुलकर ने सुनाई एक और खुशखबरी... सगाई के बाद पहली बार बहु के साथ दिखे सचिन तेंदुलकर
What's Your Reaction?






