ये 5 लक्षण दिखें तो समझ जाएं शरीर में हो रही विटामिन बी12 की कमी, तुरंत भागें डॉक्टर के पास
विटामिन B12 हमारे शरीर के लिए बेहद जरूरी पोषक तत्व है. यह न केवल हमारी नसों को हेल्दी रखता है बल्कि रेड ब्लड सेल्स के निर्माण और डीएनए बनाने में भी अहम भूमिका निभाता है. इसकी कमी को अगर समय रहते न समझा जाए तो यह कई गंभीर बीमारियों का कारण बन सकती है. खासकर शाकाहारी लोगों में इसकी कमी ज्यादा देखने को मिलती है क्योंकि यह विटामिन ज्यादातर नॉन-वेज फूड में पाया जाता है. आइए जानते हैं वो 5 बड़े लक्षण जिनसे आप पहचान सकते हैं कि कहीं आपके शरीर में भी विटामिन B12 की कमी तो नहीं. 1. लगातार थकान रहना अगर आप बिना कोई भारी काम किए भी हमेशा थका-थका महसूस करते हैं तो यह विटामिन B12 की कमी का संकेत हो सकता है. दरअसल, B12 की कमी से शरीर पर्याप्त लाल रक्त कोशिकाएं नहीं बना पाता, जिससे खून में ऑक्सीजन की सप्लाई कम हो जाती है और व्यक्ति को जल्दी थकान महसूस होती है. 2. हाथ-पांव में झुनझुनी या सुन्नपन विटामिन B12 नसों के लिए बेहद जरूरी है. इसकी कमी से हाथ-पांव में झुनझुनी, सुन्नपन या चुभन जैसी समस्या हो सकती है. कई बार लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन अगर यह लक्षण बार-बार दिखें तो तुरंत डॉक्टर से जांच करवानी चाहिए. 3. याददाश्त कमजोर होना और चिड़चिड़ापन अगर आपको छोटी-छोटी बातें भूलने की आदत हो गई है या अक्सर मूड खराब रहता है तो इसके पीछे भी B12 की कमी हो सकती है. रिसर्च बताती है कि यह विटामिन हमारे दिमाग और नर्वस सिस्टम को सही तरीके से काम करने में मदद करता है. इसकी कमी से डिप्रेशन, चिड़चिड़ापन और याददाश्त से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं. 4. जीभ में जलन और मुंह के छाले विटामिन B12 की कमी का एक और आम लक्षण है जीभ पर जलन महसूस होना, जीभ का लाल हो जाना और बार-बार छाले होना. अगर आपको ये समस्या लंबे समय से परेशान कर रही है तो यह भी कमी का संकेत हो सकता है. 5. पीली या फीकी त्वचा B12 की कमी के कारण खून की कमी (एनीमिया) होने लगती है, जिससे चेहरा पीला और फीका दिखने लगता है. कई बार लोग इसे सामान्य थकान समझ लेते हैं, लेकिन यह भी एक बड़ा संकेत है जिसे अनदेखा नहीं करना चाहिए. डॉक्टर क्या कहते हैं एम्स (AIIMS) नई दिल्ली के गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉ. एम.पी. शर्मा बताते हैं,, "विटामिन B12 की कमी हमारे देश में बहुत आम है, खासकर शाकाहारियों में. अगर शुरुआत में ही इसे पहचान लिया जाए तो यह आसानी से कंट्रोल हो सकती है. लेकिन लंबे समय तक अनदेखा करने पर यह नर्वस सिस्टम को स्थायी नुकसान पहुंचा सकती है. ऐसे मरीजों को तुरंत ब्लड टेस्ट करवाकर सही डाइट और सप्लीमेंट शुरू करना चाहिए." विटामिन B12 की कमी कैसे पूरी करें? डाइट में शामिल करें – अंडे, मछली, दूध, दही और चिकन जैसे नॉन-वेज और डेयरी प्रोडक्ट्स. शाकाहारी लोग – B12 से भरपूर फोर्टिफाइड फूड (जैसे सोया मिल्क, कॉर्नफ्लेक्स) खा सकते हैं. सप्लीमेंट्स – डॉक्टर की सलाह से टैबलेट्स या इंजेक्शन लिए जा सकते हैं. अगर आपके शरीर में ऊपर बताए गए लक्षण नजर आने लगें तो इसे हल्के में न लें. तुरंत डॉक्टर से जांच कराएं क्योंकि विटामिन B12 की कमी समय पर पहचान और इलाज से पूरी तरह कंट्रोल की जा सकती है. याद रखिए, छोटी-सी लापरवाही भी आपके स्वास्थ्य पर बड़ा असर डाल सकती है. इसे भी पढ़ें- फैटी लिवर के इन 3 मिथ पर आंखें बंद करके यकीन कर लेते हैं लोग, एम्स और हॉवर्ड के डॉक्टरों से जान लें सच्चाई Disclaimer: यह जानकारी रिसर्च स्टडीज और विशेषज्ञों की राय पर आधारित है. इसे मेडिकल सलाह का विकल्प न मानें. किसी भी नई गतिविधि या व्यायाम को अपनाने से पहले अपने डॉक्टर या संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

विटामिन B12 हमारे शरीर के लिए बेहद जरूरी पोषक तत्व है. यह न केवल हमारी नसों को हेल्दी रखता है बल्कि रेड ब्लड सेल्स के निर्माण और डीएनए बनाने में भी अहम भूमिका निभाता है. इसकी कमी को अगर समय रहते न समझा जाए तो यह कई गंभीर बीमारियों का कारण बन सकती है. खासकर शाकाहारी लोगों में इसकी कमी ज्यादा देखने को मिलती है क्योंकि यह विटामिन ज्यादातर नॉन-वेज फूड में पाया जाता है. आइए जानते हैं वो 5 बड़े लक्षण जिनसे आप पहचान सकते हैं कि कहीं आपके शरीर में भी विटामिन B12 की कमी तो नहीं.
1. लगातार थकान रहना
अगर आप बिना कोई भारी काम किए भी हमेशा थका-थका महसूस करते हैं तो यह विटामिन B12 की कमी का संकेत हो सकता है. दरअसल, B12 की कमी से शरीर पर्याप्त लाल रक्त कोशिकाएं नहीं बना पाता, जिससे खून में ऑक्सीजन की सप्लाई कम हो जाती है और व्यक्ति को जल्दी थकान महसूस होती है.
2. हाथ-पांव में झुनझुनी या सुन्नपन
विटामिन B12 नसों के लिए बेहद जरूरी है. इसकी कमी से हाथ-पांव में झुनझुनी, सुन्नपन या चुभन जैसी समस्या हो सकती है. कई बार लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन अगर यह लक्षण बार-बार दिखें तो तुरंत डॉक्टर से जांच करवानी चाहिए.
3. याददाश्त कमजोर होना और चिड़चिड़ापन
अगर आपको छोटी-छोटी बातें भूलने की आदत हो गई है या अक्सर मूड खराब रहता है तो इसके पीछे भी B12 की कमी हो सकती है. रिसर्च बताती है कि यह विटामिन हमारे दिमाग और नर्वस सिस्टम को सही तरीके से काम करने में मदद करता है. इसकी कमी से डिप्रेशन, चिड़चिड़ापन और याददाश्त से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं.
4. जीभ में जलन और मुंह के छाले
विटामिन B12 की कमी का एक और आम लक्षण है जीभ पर जलन महसूस होना, जीभ का लाल हो जाना और बार-बार छाले होना. अगर आपको ये समस्या लंबे समय से परेशान कर रही है तो यह भी कमी का संकेत हो सकता है.
5. पीली या फीकी त्वचा
B12 की कमी के कारण खून की कमी (एनीमिया) होने लगती है, जिससे चेहरा पीला और फीका दिखने लगता है. कई बार लोग इसे सामान्य थकान समझ लेते हैं, लेकिन यह भी एक बड़ा संकेत है जिसे अनदेखा नहीं करना चाहिए.
डॉक्टर क्या कहते हैं
एम्स (AIIMS) नई दिल्ली के गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉ. एम.पी. शर्मा बताते हैं,, "विटामिन B12 की कमी हमारे देश में बहुत आम है, खासकर शाकाहारियों में. अगर शुरुआत में ही इसे पहचान लिया जाए तो यह आसानी से कंट्रोल हो सकती है. लेकिन लंबे समय तक अनदेखा करने पर यह नर्वस सिस्टम को स्थायी नुकसान पहुंचा सकती है. ऐसे मरीजों को तुरंत ब्लड टेस्ट करवाकर सही डाइट और सप्लीमेंट शुरू करना चाहिए."
विटामिन B12 की कमी कैसे पूरी करें?
- डाइट में शामिल करें – अंडे, मछली, दूध, दही और चिकन जैसे नॉन-वेज और डेयरी प्रोडक्ट्स.
- शाकाहारी लोग – B12 से भरपूर फोर्टिफाइड फूड (जैसे सोया मिल्क, कॉर्नफ्लेक्स) खा सकते हैं.
- सप्लीमेंट्स – डॉक्टर की सलाह से टैबलेट्स या इंजेक्शन लिए जा सकते हैं.
अगर आपके शरीर में ऊपर बताए गए लक्षण नजर आने लगें तो इसे हल्के में न लें. तुरंत डॉक्टर से जांच कराएं क्योंकि विटामिन B12 की कमी समय पर पहचान और इलाज से पूरी तरह कंट्रोल की जा सकती है. याद रखिए, छोटी-सी लापरवाही भी आपके स्वास्थ्य पर बड़ा असर डाल सकती है.
इसे भी पढ़ें- फैटी लिवर के इन 3 मिथ पर आंखें बंद करके यकीन कर लेते हैं लोग, एम्स और हॉवर्ड के डॉक्टरों से जान लें सच्चाई
Disclaimer: यह जानकारी रिसर्च स्टडीज और विशेषज्ञों की राय पर आधारित है. इसे मेडिकल सलाह का विकल्प न मानें. किसी भी नई गतिविधि या व्यायाम को अपनाने से पहले अपने डॉक्टर या संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
What's Your Reaction?






