मैंने कभी धोखा नहीं दिया..., धनश्री से तलाक पर पहली बार बोले युजवेंद्र चहल; खुद बताई सारी सच्चाई

Yuzvendra Chahal Divorce With Dhanashree: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री की शादी साल 2020 में हुई थी. शादी के बाद इन दोनों का रिश्ता केवल पांच सालों तक चला और 2025 में चहल-धनश्री ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया. धनश्री से तलाक के बाद चहल ने पहली बार इस रिश्ते पर बयान दिया है. राज शमानी के पॉडकास्ट में युजवेंद्र चहल ने कहा कि मैंने आज तक कभी किसी को धोखा नहीं दिया. चहल ने कभी धोखा नहीं दिया राज शमानी ने जब भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से पूछा कि आपको सबसे बड़ा झूठ कौन सा लगा, तब चहल ने कहा कि 'जब मेरे तलाक के वक्त बात हो रही थी और मुझे चीटर (धोखेबाज) कहा जा रहा था, वो सब मुझे बहुत बुरा लगा'. चहल ने आगे कहा कि 'मैं एक ऐसा इंसान हूं, जिसने कभी किसी को धोखा नहीं दिया, मेरे जैसा रॉयल इंसान तो कहीं मिलेगा भी नहीं'. युजवेंद्र चहल ने आगे बताया कि 'अपनों के लिए मैं हमेशा दिल से सोचता हूं. मैंने कभी किसी से कुछ मांगा नहीं, मैंने हमेशा दिया है. मेरे घर में भी मेरी दो बहन हैं, मेरी फैमिली ने हमेशा मुझे अच्छी चीजें सिखाई हैं, मेरे आस-पास के लोगों ने मुझे बहुत सिखाया है'. चहल से जब पूछा किया गया है कि आपके बारे में ये इल्जाम क्यों लगा, तब चहल ने बताया कि 'लोग ये सोचते हैं कि आखिर ये इतना खुश कैसे है, तब वो आपके ऐसा सबकुछ बोलते हैं. वो देखते हैं कि आपने कोई पोस्ट नहीं डाला, अरे भई ये मेरी पर्सनल लाइफ है, मैं क्या डालता हूं ये मेरी मर्जी है'. डिप्रेशन से गुजरे चहल युजवेंद्र चहल ने पॉडकास्ट में कहा कि उस वक्त मेरे दिमाग ने काम करना ही बंद कर दिया था, जब मेरे बारे में ये सभी चीजें चल रही थीं. मुझे काफी तनाव रहने लगा था, मैं डिप्रेशन में चला गया था, मेरे मन में सुसाइड करने के भी ख्याल आते थे. ऐसे में मेरे कई फ्रेंड्स ने मेरी मदद की. चहल ने अपने दोस्तों में प्रतीक पवार और महवश का नाम लिया.           View this post on Instagram                       A post shared by Raj Shamani (@rajshamani) यह भी पढ़ें IND vs ENG Test Series: 22 साल में पहली बार इंग्लैंड की धरती पर केएल राहुल ने किया ये कारनामा, टूटे रिकॉर्ड, इन दिग्गजों को भी छोड़ा पीछे

Aug 2, 2025 - 20:30
 0
मैंने कभी धोखा नहीं दिया..., धनश्री से तलाक पर पहली बार बोले युजवेंद्र चहल; खुद बताई सारी सच्चाई

Yuzvendra Chahal Divorce With Dhanashree: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री की शादी साल 2020 में हुई थी. शादी के बाद इन दोनों का रिश्ता केवल पांच सालों तक चला और 2025 में चहल-धनश्री ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया. धनश्री से तलाक के बाद चहल ने पहली बार इस रिश्ते पर बयान दिया है. राज शमानी के पॉडकास्ट में युजवेंद्र चहल ने कहा कि मैंने आज तक कभी किसी को धोखा नहीं दिया.

चहल ने कभी धोखा नहीं दिया

राज शमानी ने जब भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से पूछा कि आपको सबसे बड़ा झूठ कौन सा लगा, तब चहल ने कहा कि 'जब मेरे तलाक के वक्त बात हो रही थी और मुझे चीटर (धोखेबाज) कहा जा रहा था, वो सब मुझे बहुत बुरा लगा'. चहल ने आगे कहा कि 'मैं एक ऐसा इंसान हूं, जिसने कभी किसी को धोखा नहीं दिया, मेरे जैसा रॉयल इंसान तो कहीं मिलेगा भी नहीं'.

युजवेंद्र चहल ने आगे बताया कि 'अपनों के लिए मैं हमेशा दिल से सोचता हूं. मैंने कभी किसी से कुछ मांगा नहीं, मैंने हमेशा दिया है. मेरे घर में भी मेरी दो बहन हैं, मेरी फैमिली ने हमेशा मुझे अच्छी चीजें सिखाई हैं, मेरे आस-पास के लोगों ने मुझे बहुत सिखाया है'. चहल से जब पूछा किया गया है कि आपके बारे में ये इल्जाम क्यों लगा, तब चहल ने बताया कि 'लोग ये सोचते हैं कि आखिर ये इतना खुश कैसे है, तब वो आपके ऐसा सबकुछ बोलते हैं. वो देखते हैं कि आपने कोई पोस्ट नहीं डाला, अरे भई ये मेरी पर्सनल लाइफ है, मैं क्या डालता हूं ये मेरी मर्जी है'.

डिप्रेशन से गुजरे चहल

युजवेंद्र चहल ने पॉडकास्ट में कहा कि उस वक्त मेरे दिमाग ने काम करना ही बंद कर दिया था, जब मेरे बारे में ये सभी चीजें चल रही थीं. मुझे काफी तनाव रहने लगा था, मैं डिप्रेशन में चला गया था, मेरे मन में सुसाइड करने के भी ख्याल आते थे. ऐसे में मेरे कई फ्रेंड्स ने मेरी मदद की. चहल ने अपने दोस्तों में प्रतीक पवार और महवश का नाम लिया.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Raj Shamani (@rajshamani)

यह भी पढ़ें

IND vs ENG Test Series: 22 साल में पहली बार इंग्लैंड की धरती पर केएल राहुल ने किया ये कारनामा, टूटे रिकॉर्ड, इन दिग्गजों को भी छोड़ा पीछे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow