‘मुख्य चुनाव आयुक्त हो, जवाब दो...’, CEC ज्ञानेश कुमार के बयान पर बोले पवन खेड़ा, PM पर भी कसा तंज
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने रविवार (17 अगस्त, 2025) को भारतीय चुनाव आयोग (ECI) के मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार पर निशाना साधा. पवन खेड़ा ने कहा कि उन्होंने कर्नाटक के महादेवपुरा विधानसभा के 1 लाख मतदाताओं से जुड़े हमारे सवाल पर जवाब नहीं दिया और महाराष्ट्र विधानसभा से जुड़े सीसीटीवी फुटेज की मांग पर CEC कहते हैं कि 45 दिन बाद फुटेज देने से वोटरों की प्राइवेसी भंग होती है. बिहार के सासाराम के दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने रविवार (17 अगस्त, 2025) को हुए चुनाव आयोग के प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर पूछे गए सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया दी. चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार ने रविवार (17 अगस्त) को दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “चुनाव आयोग न किसी के पक्ष में है और न किसी के विपक्ष में. हम पूरी तरह से निष्पक्ष हैं.” CEC के बयान पर बोले कांग्रेस नेता मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पवन खेड़ा ने कहा, “CEC ज्ञानेश कुमार ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कर्नाटक के महादेवपुरा विधानसभा के उन एक लाख वोटरों के बारे में कोई जवाब दिया, जिनका हमने खुलासा किया है. बिल्कुल नहीं दिया.” उन्होंने कहा, “जब आपको सीसीटीवी फुटेज किसी से शेयर ही नहीं करनी है, तो फिर सीसीटीवी फुटेज बनाते क्यों हो. इस पर भी जवाब नहीं है.” #WATCH | Sasaram, Bihar | On Chief Election Commissioner Gyanesh Kumar's statement, Congress leader Pawan Khera says, "Did he give any response about the 1 lakh voters we exposed in Mahadevapura... We had hoped that today he would answer our questions... They say privacy is… pic.twitter.com/dNKWQ6pl3i — ANI (@ANI) August 17, 2025 PM मोदी पर भी साधा निशाना वहीं, इस दौरान कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा. पवन खेड़ा ने एएनआई से कहा, “प्रधानमंत्री लफ्फाजी करने के लिए बैठे हैं. संवैधानिक पद पर बैठा व्यक्ति चुनिंदा सवालों के सीधे जवाब नहीं दे पा रहे हैं. वो भी लफ्फाजी करने पर उतर आए. तो इससे समझा जा सकता है कि कितना कुछ छिपाना पड़ रहा है. कितना कुछ ढकना पड़ रहा है.” उन्होंने कहा, “हमने उम्मीद की थी कि आज CEC ज्ञानेश कुमार हमारे सवालों के जवाब देंगे. हमारा सवाल है कि आप हमें सीसीटीवी फुटेज मुहैया क्यों नहीं कराते? अनुराग ठाकुर को 6 लोकसभा क्षेत्रों की डिजिटल वोटर लिस्ट मिल गई, लेकिन हमें क्यों नहीं देते? वे कहते हैं कि डिजिटल वोटर लिस्ट देने से वोटरों की निजता भंग होती है, तो अनुराग ठाकुर को कैसे मिल गई? 45 दिन बाद फुटेज देने से निजता भंग होती है, तो 45 दिनों के अंदर निजता भंग क्यों नहीं होती?” ऐसा लगा कि चुनाव आयुक्त नहीं, भाजपा का एक नेता बोल रहा है- पवन खेड़ा उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर तंज कसते हुए कहा, “उन्होंने आज एक कमाल की प्रेस वार्ता की, आंख बंद करके सुनो तो ऐसा लग रहा था कि भाजपा का एक नेता बोल रहा है.” वहीं, बीएलओ से सत्यापन होने के सवाल पर उन्होंने कहा, “आप अपना काम कर रहे हैं या नहीं, महादेवपुरा का जवाब कौन देगा? बीएलए से जवाब मांगने जाएं हम. आप मुख्य चुनाव आयुक्त हो, अपनी जिम्मेदारी समझो और जवाब दो.” यह भी पढ़ेःं 'क्या वोटरों की मां-बेटियों के CCTV वीडियो शेयर करने चाहिए', राहुल गांधी के फुटेज मांगने पर बोला चुनाव आयोग

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने रविवार (17 अगस्त, 2025) को भारतीय चुनाव आयोग (ECI) के मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार पर निशाना साधा. पवन खेड़ा ने कहा कि उन्होंने कर्नाटक के महादेवपुरा विधानसभा के 1 लाख मतदाताओं से जुड़े हमारे सवाल पर जवाब नहीं दिया और महाराष्ट्र विधानसभा से जुड़े सीसीटीवी फुटेज की मांग पर CEC कहते हैं कि 45 दिन बाद फुटेज देने से वोटरों की प्राइवेसी भंग होती है.
बिहार के सासाराम के दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने रविवार (17 अगस्त, 2025) को हुए चुनाव आयोग के प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर पूछे गए सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया दी. चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार ने रविवार (17 अगस्त) को दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “चुनाव आयोग न किसी के पक्ष में है और न किसी के विपक्ष में. हम पूरी तरह से निष्पक्ष हैं.”
CEC के बयान पर बोले कांग्रेस नेता
मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पवन खेड़ा ने कहा, “CEC ज्ञानेश कुमार ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कर्नाटक के महादेवपुरा विधानसभा के उन एक लाख वोटरों के बारे में कोई जवाब दिया, जिनका हमने खुलासा किया है. बिल्कुल नहीं दिया.” उन्होंने कहा, “जब आपको सीसीटीवी फुटेज किसी से शेयर ही नहीं करनी है, तो फिर सीसीटीवी फुटेज बनाते क्यों हो. इस पर भी जवाब नहीं है.”
#WATCH | Sasaram, Bihar | On Chief Election Commissioner Gyanesh Kumar's statement, Congress leader Pawan Khera says, "Did he give any response about the 1 lakh voters we exposed in Mahadevapura... We had hoped that today he would answer our questions... They say privacy is… pic.twitter.com/dNKWQ6pl3i — ANI (@ANI) August 17, 2025
PM मोदी पर भी साधा निशाना
वहीं, इस दौरान कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा. पवन खेड़ा ने एएनआई से कहा, “प्रधानमंत्री लफ्फाजी करने के लिए बैठे हैं. संवैधानिक पद पर बैठा व्यक्ति चुनिंदा सवालों के सीधे जवाब नहीं दे पा रहे हैं. वो भी लफ्फाजी करने पर उतर आए. तो इससे समझा जा सकता है कि कितना कुछ छिपाना पड़ रहा है. कितना कुछ ढकना पड़ रहा है.”
उन्होंने कहा, “हमने उम्मीद की थी कि आज CEC ज्ञानेश कुमार हमारे सवालों के जवाब देंगे. हमारा सवाल है कि आप हमें सीसीटीवी फुटेज मुहैया क्यों नहीं कराते? अनुराग ठाकुर को 6 लोकसभा क्षेत्रों की डिजिटल वोटर लिस्ट मिल गई, लेकिन हमें क्यों नहीं देते? वे कहते हैं कि डिजिटल वोटर लिस्ट देने से वोटरों की निजता भंग होती है, तो अनुराग ठाकुर को कैसे मिल गई? 45 दिन बाद फुटेज देने से निजता भंग होती है, तो 45 दिनों के अंदर निजता भंग क्यों नहीं होती?”
ऐसा लगा कि चुनाव आयुक्त नहीं, भाजपा का एक नेता बोल रहा है- पवन खेड़ा
उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर तंज कसते हुए कहा, “उन्होंने आज एक कमाल की प्रेस वार्ता की, आंख बंद करके सुनो तो ऐसा लग रहा था कि भाजपा का एक नेता बोल रहा है.” वहीं, बीएलओ से सत्यापन होने के सवाल पर उन्होंने कहा, “आप अपना काम कर रहे हैं या नहीं, महादेवपुरा का जवाब कौन देगा? बीएलए से जवाब मांगने जाएं हम. आप मुख्य चुनाव आयुक्त हो, अपनी जिम्मेदारी समझो और जवाब दो.”
यह भी पढ़ेःं 'क्या वोटरों की मां-बेटियों के CCTV वीडियो शेयर करने चाहिए', राहुल गांधी के फुटेज मांगने पर बोला चुनाव आयोग
What's Your Reaction?






