Pakistan Ceasefire: भारत के ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान, LoC पर दागे गोले? वीडियो में सुनाई दी आवाज

Pakistan Ceasefire After Operation Sindoor: भारतीय सेना ऑपरेशन सिंदूर के तहत POK में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है. ये हमला 7 मई की आधी रात को करीब 1:30 बजे हुआ. भारतीय हमलों के कुछ देर बाद ही पाकिस्तान ने भीमबेर गली (पुंछ-राजौरी सेक्टर) में गोलाबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर दिया. इस हरकत को लेकर ADGPI (अतिरिक्त लोक सूचना महानिदेशालय) ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा कि पाकिस्तान ने पुंछ-राजौरी क्षेत्र में भीमबेर गली में गोलीबारी करके एक बार फिर संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया है. भारतीय सेना उचित तरीके से जवाब दे रही है. पाकिस्तानी उकसावे के बाद भारतीय सेना ने तुरंत और सटीक जवाबी कार्रवाई की. सेना ने एक्स पर लिखा कि न्याय हुआ. जय हिंद!"  भारत और पाकिस्तान के बीच फरवरी 2021 में सीजफायर एग्रीमेंट पर सहमति बनी थी. इसका उद्देश्य था LoC पर शांति और स्थायित्व बनाए रखना था. हालांकि, ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने पहली बार सीधा उल्लंघन किया. Pakistan again violates the Ceasefire Agreement by firing Artillery in Bhimber Gali in Poonch- Rajauri area.#IndianArmy is responding appropriately in a calibrated manner. pic.twitter.com/mbOXnQ5mMd — ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) May 6, 2025 ऑपरेशन सिंदूर से बेचैन हुआ पाकिस्तानरक्षा मंत्रालय के अनुसार ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम आतंकी हमले के बाद की गई जवाबी कार्रवाई है. आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी. भारतीय सेना ने केवल आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है. पाकिस्तानी सैन्य या नागरिक ढांचों को छुआ तक नहीं गया. इस दौरान भारतीय सेना ने बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद को निशाना बनाया है. मामले पर रक्षा मंत्रालय ने कहा कि हमारी कार्रवाई केंद्रित, संयमित और गैर-उग्र रही. हमने केवल उन स्थानों को निशाना बनाया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई थी. लाहौर के एयरस्पेस को बंद कर दियाऑपरेशन सिंदूर के तहत किए गए हमले के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है. भारत की ओर से की गई कार्रवाई से दहशत में आए पाकिस्तान ने आनन-फानन में कराची और लाहौर के एयरस्पेस को बंद कर दिया है. ये भी पढ़ें: Opereation Sindoor Live: 'ऑपरेशन सिंदूर' में निशाना थे लश्कर और जैश के 'आका', सूत्रों का दावा

May 7, 2025 - 06:30
 0
Pakistan Ceasefire: भारत के ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान, LoC पर दागे गोले? वीडियो में सुनाई दी आवाज

Pakistan Ceasefire After Operation Sindoor: भारतीय सेना ऑपरेशन सिंदूर के तहत POK में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है. ये हमला 7 मई की आधी रात को करीब 1:30 बजे हुआ. भारतीय हमलों के कुछ देर बाद ही पाकिस्तान ने भीमबेर गली (पुंछ-राजौरी सेक्टर) में गोलाबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर दिया. इस हरकत को लेकर ADGPI (अतिरिक्त लोक सूचना महानिदेशालय) ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा कि पाकिस्तान ने पुंछ-राजौरी क्षेत्र में भीमबेर गली में गोलीबारी करके एक बार फिर संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया है. भारतीय सेना उचित तरीके से जवाब दे रही है.

पाकिस्तानी उकसावे के बाद भारतीय सेना ने तुरंत और सटीक जवाबी कार्रवाई की. सेना ने एक्स पर लिखा कि न्याय हुआ. जय हिंद!"  भारत और पाकिस्तान के बीच फरवरी 2021 में सीजफायर एग्रीमेंट पर सहमति बनी थी. इसका उद्देश्य था LoC पर शांति और स्थायित्व बनाए रखना था. हालांकि, ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने पहली बार सीधा उल्लंघन किया.

ऑपरेशन सिंदूर से बेचैन हुआ पाकिस्तान
रक्षा मंत्रालय के अनुसार ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम आतंकी हमले के बाद की गई जवाबी कार्रवाई है. आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी. भारतीय सेना ने केवल आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है. पाकिस्तानी सैन्य या नागरिक ढांचों को छुआ तक नहीं गया. इस दौरान भारतीय सेना ने बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद को निशाना बनाया है. मामले पर रक्षा मंत्रालय ने कहा कि हमारी कार्रवाई केंद्रित, संयमित और गैर-उग्र रही. हमने केवल उन स्थानों को निशाना बनाया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई थी.

लाहौर के एयरस्पेस को बंद कर दिया
ऑपरेशन सिंदूर के तहत किए गए हमले के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है. भारत की ओर से की गई कार्रवाई से दहशत में आए पाकिस्तान ने आनन-फानन में कराची और लाहौर के एयरस्पेस को बंद कर दिया है.

ये भी पढ़ें: Opereation Sindoor Live: 'ऑपरेशन सिंदूर' में निशाना थे लश्कर और जैश के 'आका', सूत्रों का दावा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow