मुंबई के जिस स्कूल से पढ़े सैयारा के अहान पांडे, वहां कितनी लगती है फीस?

फिल्म सैयारा से अपने बॉलीवुड करियर की धमाकेदार शुरुआत करने वाले आहान पांडे सिर्फ ग्लैमर ही नहीं, पढ़ाई के मामले में भी काफी दमदार हैं. नवोदित अभिनेता ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई के नामी Oberoi International School से की है, जो भारत के सबसे महंगे और प्रीमियम स्कूलों में से एक माना जाता है. इस स्कूल में इंटरनेशनल बैचलरिएट (IB) पाठ्यक्रम पढ़ाया जाता है और इसकी सालाना फीस लगभग 7 से 10 लाख रुपये तक होती है. यहीं से आहान को क्रिएटिव फील्ड में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली. कहां से की है आहान ने अपनी पढ़ाई, इतनी है वहां की फीस स्कूलिंग के बाद आहान ने मुंबई यूनिवर्सिटी से Fine Arts, Cinematic Arts, Film & Television Production में स्नातक की डिग्री ली. जहां एक तरफ स्कूल की फीस भारी-भरकम रही, वहीं यूनिवर्सिटी में इस कोर्स की सालाना फीस 50,000 से 1 लाख रुपये के बीच बताई जाती है. मीडिया और फिल्म प्रोडक्शन के प्रति आहान का लगाव उनकी पढ़ाई से ही झलकता है, जो अब उनकी परफॉर्मेंस में भी नजर आ रहा है. ग्लैमर की दुनिया में कदम रखने से पहले आहान ने न सिर्फ एक्टिंग की ट्रेनिंग ली, बल्कि फिल्ममेकिंग के हर पहलू को पढ़ाई के जरिए समझा और अब वे बड़े पर्दे पर अपने हुनर से सबका दिल जीतने आ रहे हैं. यह भी पढ़ें: सिर्फ टिकट बुक करने से नहीं मिलेगा रूस का वीजा, बैंक बैलेंस और जवाब दोनों चाहिए पक्के!   पहले दिन की कमाई ने उड़ाए लोगों के होश मुंबई के म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा ‘सैयारा’, जिसे मशहूर निर्देशक मोहित सूरी ने बनाया है, 18 जुलाई 2025 को यश राज फिल्मों के बैनर तले रिलीज हुई. यह फिल्म दो नए कलाकारों आहान पांडे और अनीत पड्डा के साथ पर्दे पर उतरी और पहले दिन ही दर्शकों का दिल जीतकर बॉक्स ऑफिस पर छा गई. फिल्म ने पहले दिन लगभग 20–21.25 करोड़ (नेट) की कमाई की, जो न सिर्फ हिन्दी सिनेमा में किसी डेब्यू फिल्म के लिए रिकॉर्ड है, बल्कि मोटी हस्तियों वाले फिल्मों से भी बढ़कर रही. यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, अब 21 जुलाई तक करें आवेदन

Jul 20, 2025 - 20:30
 0
मुंबई के जिस स्कूल से पढ़े सैयारा के अहान पांडे, वहां कितनी लगती है फीस?

फिल्म सैयारा से अपने बॉलीवुड करियर की धमाकेदार शुरुआत करने वाले आहान पांडे सिर्फ ग्लैमर ही नहीं, पढ़ाई के मामले में भी काफी दमदार हैं. नवोदित अभिनेता ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई के नामी Oberoi International School से की है, जो भारत के सबसे महंगे और प्रीमियम स्कूलों में से एक माना जाता है. इस स्कूल में इंटरनेशनल बैचलरिएट (IB) पाठ्यक्रम पढ़ाया जाता है और इसकी सालाना फीस लगभग 7 से 10 लाख रुपये तक होती है. यहीं से आहान को क्रिएटिव फील्ड में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली.

कहां से की है आहान ने अपनी पढ़ाई, इतनी है वहां की फीस

स्कूलिंग के बाद आहान ने मुंबई यूनिवर्सिटी से Fine Arts, Cinematic Arts, Film & Television Production में स्नातक की डिग्री ली. जहां एक तरफ स्कूल की फीस भारी-भरकम रही, वहीं यूनिवर्सिटी में इस कोर्स की सालाना फीस 50,000 से 1 लाख रुपये के बीच बताई जाती है. मीडिया और फिल्म प्रोडक्शन के प्रति आहान का लगाव उनकी पढ़ाई से ही झलकता है, जो अब उनकी परफॉर्मेंस में भी नजर आ रहा है. ग्लैमर की दुनिया में कदम रखने से पहले आहान ने न सिर्फ एक्टिंग की ट्रेनिंग ली, बल्कि फिल्ममेकिंग के हर पहलू को पढ़ाई के जरिए समझा और अब वे बड़े पर्दे पर अपने हुनर से सबका दिल जीतने आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: सिर्फ टिकट बुक करने से नहीं मिलेगा रूस का वीजा, बैंक बैलेंस और जवाब दोनों चाहिए पक्के!  

पहले दिन की कमाई ने उड़ाए लोगों के होश

मुंबई के म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा ‘सैयारा’, जिसे मशहूर निर्देशक मोहित सूरी ने बनाया है, 18 जुलाई 2025 को यश राज फिल्मों के बैनर तले रिलीज हुई. यह फिल्म दो नए कलाकारों आहान पांडे और अनीत पड्डा के साथ पर्दे पर उतरी और पहले दिन ही दर्शकों का दिल जीतकर बॉक्स ऑफिस पर छा गई. फिल्म ने पहले दिन लगभग 20–21.25 करोड़ (नेट) की कमाई की, जो न सिर्फ हिन्दी सिनेमा में किसी डेब्यू फिल्म के लिए रिकॉर्ड है, बल्कि मोटी हस्तियों वाले फिल्मों से भी बढ़कर रही.

यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, अब 21 जुलाई तक करें आवेदन

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow