मुंबई की शान से प्लेऑफ में एंट्री, पहले सूर्या ने धोया फिर बुमराह ने बरपाया कहर; दिल्ली को 59 रनों से रौंदा

MI vs DC Highlights IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 59 रनों से हरा दिया है. इसी के साथ मुंबई ने प्लेऑफ में स्थान पक्का कर लिया है और दिल्ली प्लेऑफ से बाहर हो गई है. इस मैच में MI टीम ने पहले खेलते हुए 180 रनों का स्कोर खड़ा किया था. मुंबई ने आखिरी 2 ओवरों में 48 रन जोड़कर यह विशाल स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में दिल्ली 121 रन ही बना सकी. मुंबई अब गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बाद प्लेऑफ में जाने वाली चौथी टीम बन गई है. दिल्ली कैपिटल्स को 181 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसके जवाब में उसकी शुरुआत काफी खराब रही क्योंकि 27 के स्कोर तक दिल्ली तीनों टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों का विकेट गंवा चुकी थी. केएल राहुल ने ओपनिंग करते हुए सिर्फ 11 रन बनाए. वहीं फाफ डु प्लेसिस और अभिषेक पोरेल, दोनों ने छह-छह रन बनाए. अभी विपराज निगम और समीर रिजवी की पार्टनरशिप पनपनी शुरू ही हुई थी, तभी विपराज 20 रन बनाकर आउट हो गए. 65 रन तक दिल्ली की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी. ट्रिस्टन स्टब्स और आशुतोष शर्मा जैसे फिनिशर भी इस मैच में फिसड्डी साबित हुए. समीर रिजवी एक छोर से डटे हुए थे.   अपडेट जारी है...

May 21, 2025 - 23:30
 0
मुंबई की शान से प्लेऑफ में एंट्री, पहले सूर्या ने धोया फिर बुमराह ने बरपाया कहर; दिल्ली को 59 रनों से रौंदा

MI vs DC Highlights IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 59 रनों से हरा दिया है. इसी के साथ मुंबई ने प्लेऑफ में स्थान पक्का कर लिया है और दिल्ली प्लेऑफ से बाहर हो गई है. इस मैच में MI टीम ने पहले खेलते हुए 180 रनों का स्कोर खड़ा किया था. मुंबई ने आखिरी 2 ओवरों में 48 रन जोड़कर यह विशाल स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में दिल्ली 121 रन ही बना सकी. मुंबई अब गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बाद प्लेऑफ में जाने वाली चौथी टीम बन गई है.

दिल्ली कैपिटल्स को 181 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसके जवाब में उसकी शुरुआत काफी खराब रही क्योंकि 27 के स्कोर तक दिल्ली तीनों टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों का विकेट गंवा चुकी थी. केएल राहुल ने ओपनिंग करते हुए सिर्फ 11 रन बनाए. वहीं फाफ डु प्लेसिस और अभिषेक पोरेल, दोनों ने छह-छह रन बनाए.

अभी विपराज निगम और समीर रिजवी की पार्टनरशिप पनपनी शुरू ही हुई थी, तभी विपराज 20 रन बनाकर आउट हो गए. 65 रन तक दिल्ली की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी. ट्रिस्टन स्टब्स और आशुतोष शर्मा जैसे फिनिशर भी इस मैच में फिसड्डी साबित हुए. समीर रिजवी एक छोर से डटे हुए थे.

 

अपडेट जारी है...

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow