बिना कमाई के आया Income Tax Notice? Joint Account में हो सकती है गलती | Paisa Live
oint Account में मिलने वाले Interest और TDS की रिपोर्टिंग अकसर पहले अकाउंट होल्डर के नाम होती है, जिससे दूसरे होल्डर को भी Income Tax Notice मिल सकता है। ऐसा तब होता है जब FD या जमा राशि दूसरे सदस्य की कमाई से होती है, लेकिन रिपोर्टिंग गलत व्यक्ति के नाम पर होती है। इसलिए, AIS यानी Annual Information Statement को ध्यान से चेक करना बेहद जरूरी है। अगर कोई एंट्री आपकी कमाई से मेल नहीं खाती, तो उसे फीडबैक के जरिए 'Not entirely correct' मार्क करें। इससे टैक्स डिपार्टमेंट को सही जानकारी मिलती है और अनावश्यक नोटिस से बचा जा सकता है।

oint Account में मिलने वाले Interest और TDS की रिपोर्टिंग अकसर पहले अकाउंट होल्डर के नाम होती है, जिससे दूसरे होल्डर को भी Income Tax Notice मिल सकता है। ऐसा तब होता है जब FD या जमा राशि दूसरे सदस्य की कमाई से होती है, लेकिन रिपोर्टिंग गलत व्यक्ति के नाम पर होती है। इसलिए, AIS यानी Annual Information Statement को ध्यान से चेक करना बेहद जरूरी है। अगर कोई एंट्री आपकी कमाई से मेल नहीं खाती, तो उसे फीडबैक के जरिए 'Not entirely correct' मार्क करें। इससे टैक्स डिपार्टमेंट को सही जानकारी मिलती है और अनावश्यक नोटिस से बचा जा सकता है।
What's Your Reaction?






