बजने लगे सायरन, कई शहरों में ब्लैक आउट... पाकिस्तान से सटे राज्यों में ऑपरेशन शील्ड के तहत मॉक ड्रिल

Mock Drill under Operation Shield: पाकिस्तान की सीमा से सटे राज्यों में शनिवार (31 मई, 2025) को ऑपरेशन शील्ड के तहत मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इस ड्रिल का उद्देश्य देश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भविष्य में किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने की तैयारी को परखना और उसे बेहतर बनाना है. ऑपरेशन शील्ड के तहत पाकिस्तान से सीमा से राज्य जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, गुजरात के साथ हरियाणा में भी मॉल ड्रिल का आयोजन किया गया. साइबर सिटी गुरुग्राम में किया गया मॉक ड्रिल देश की राजधानी दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में ऑपरेशन शील्ड के तहत शनिवार (31 मई, 2025) को पांच स्थानों पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इस दौरान गुरुग्राम पुलिस, प्रशासन, सिविल डिफेंस, अग्निशमन विभाग और स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौजूद रहीं. मॉक ड्रिल के समय के मुताबिक, शाम पांच बजे लघु सचिवालय और सिविल डिफेंस के ऑफिस से सायरन बजाया गया. सायरन बजते ही सभी टीम अलर्ट मोड पर आई और अपने-अपने निर्धारित स्थानों पर बचाव कार्यों में जुट गई. इसके अलावा गुरुग्राम में रात 8 बजे से 8:15 बजे तक ब्लैकआउट भी किया गया. इस दौरान सभी इलाकों की बत्ती गुल कर दी गई और 15 मिनट तक पूरा शहर अंधेरे में रहा. गुरुग्राम के डीसीपी हेडक्वार्टर डॉ. अर्पित जैन ने कहा, “भविष्य में कोई ऐसी अनहोनी ना हो जाए उसको देखते हुए पहले से ही सिविल डिफेंस की टीम को पूरी तरीके से तैयार किया जा रहा है, ताकि कभी भी जरूरत पड़ने पर इमरजेंसी में टीम अलर्ट मोड पर तैयार मिल सके और लोगों की मदद कर सके. आपको बता दें कि आज रात 8:00 बजे से 8:15 बजे तक ब्लैकआउट भी किया जाएगा. राजस्थान की राजधानी जयपुर में किया गया ब्लैकआउट ऑपरेशन शील्ड के तहत राजस्थान की राजधानी जयपुर में ब्लैकआउट का आयोजन किया गया. इस दौरान जयपुर में निर्धारित समय रात 8:15 बजे से शुरू होकर 15 मिनट के बजाए 18 मिनट तक ब्लैकआउट किया गया. वहीं, शहर के खातीपुरा इलाके में भी करीब एक किलोमीटर के दायरे में ब्लैकआउट किया गया. जयपुर में ऑपरेशन शील्ड के तहत ब्लैकआउट की शुरुआत सायरन बजाकर शुरू की गई. पंजाब की सीमावर्ती इलाके में चला ऑपरेशन शील्ड पाकिस्तान की ओर से किसी भी संभावित खतरे को ध्यान में रखते हुए सीमावर्ती पंजाब में भी ऑपरेशन शील्ड के तहत मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. मॉक ड्रिल के अलावा पंजाब के कई सीमावर्ती इलाकों में ब्लैकआउट का अभ्यास भी किया गया. पंजाब के होशियारपुर में ब्लैकआउट के तहत पूरे जिले में अंधेरा किया गया. इस दौरान रात 8 बजे से 8:15 बजे तक सभी लाइटें 15 मिनट तक बंद रहीं. वहीं, पंजाब के सरहदी जिले फिरोजपुर के नगर कौंसिल में ऑपरेशन शिल्ड के तहत मॉक ड्रिल करवाया गया. मॉक ड्रिल के तहत अगर फाइटर जेट से बमबारी होती है तो सायरन बजने पर कैसे लोगों को सुरक्षित जगह पर जाना है और अगर कोई घायल होता है तो उसका इलाज कैसे करना है, इसकी भी जानकारी दी गई. जम्मू-कश्मीर में भी मॉक ड्रिल का आयोजन पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LOC) के सटे इलाकों में भी ऑपरेशन शील्ड के तहत मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट का आयोजन किया गया. जम्मू-कश्मीर के डोडा समेत कई जिलों में ब्लैकआउट का मॉक ड्रिल किया गया. इससे किसी भी तरह के हमले की स्थिति में बिजली के गुल हो जाने पर किस तरह से प्रतिक्रिया की जाए. इसका भी अभ्यास किया गया.

May 31, 2025 - 22:30
 0
बजने लगे सायरन, कई शहरों में ब्लैक आउट... पाकिस्तान से सटे राज्यों में ऑपरेशन शील्ड के तहत मॉक ड्रिल

Mock Drill under Operation Shield: पाकिस्तान की सीमा से सटे राज्यों में शनिवार (31 मई, 2025) को ऑपरेशन शील्ड के तहत मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इस ड्रिल का उद्देश्य देश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भविष्य में किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने की तैयारी को परखना और उसे बेहतर बनाना है. ऑपरेशन शील्ड के तहत पाकिस्तान से सीमा से राज्य जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, गुजरात के साथ हरियाणा में भी मॉल ड्रिल का आयोजन किया गया.

साइबर सिटी गुरुग्राम में किया गया मॉक ड्रिल

देश की राजधानी दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में ऑपरेशन शील्ड के तहत शनिवार (31 मई, 2025) को पांच स्थानों पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इस दौरान गुरुग्राम पुलिस, प्रशासन, सिविल डिफेंस, अग्निशमन विभाग और स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौजूद रहीं. मॉक ड्रिल के समय के मुताबिक, शाम पांच बजे लघु सचिवालय और सिविल डिफेंस के ऑफिस से सायरन बजाया गया. सायरन बजते ही सभी टीम अलर्ट मोड पर आई और अपने-अपने निर्धारित स्थानों पर बचाव कार्यों में जुट गई. इसके अलावा गुरुग्राम में रात 8 बजे से 8:15 बजे तक ब्लैकआउट भी किया गया. इस दौरान सभी इलाकों की बत्ती गुल कर दी गई और 15 मिनट तक पूरा शहर अंधेरे में रहा.

गुरुग्राम के डीसीपी हेडक्वार्टर डॉ. अर्पित जैन ने कहा, “भविष्य में कोई ऐसी अनहोनी ना हो जाए उसको देखते हुए पहले से ही सिविल डिफेंस की टीम को पूरी तरीके से तैयार किया जा रहा है, ताकि कभी भी जरूरत पड़ने पर इमरजेंसी में टीम अलर्ट मोड पर तैयार मिल सके और लोगों की मदद कर सके. आपको बता दें कि आज रात 8:00 बजे से 8:15 बजे तक ब्लैकआउट भी किया जाएगा.

राजस्थान की राजधानी जयपुर में किया गया ब्लैकआउट

ऑपरेशन शील्ड के तहत राजस्थान की राजधानी जयपुर में ब्लैकआउट का आयोजन किया गया. इस दौरान जयपुर में निर्धारित समय रात 8:15 बजे से शुरू होकर 15 मिनट के बजाए 18 मिनट तक ब्लैकआउट किया गया. वहीं, शहर के खातीपुरा इलाके में भी करीब एक किलोमीटर के दायरे में ब्लैकआउट किया गया. जयपुर में ऑपरेशन शील्ड के तहत ब्लैकआउट की शुरुआत सायरन बजाकर शुरू की गई.

पंजाब की सीमावर्ती इलाके में चला ऑपरेशन शील्ड

पाकिस्तान की ओर से किसी भी संभावित खतरे को ध्यान में रखते हुए सीमावर्ती पंजाब में भी ऑपरेशन शील्ड के तहत मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. मॉक ड्रिल के अलावा पंजाब के कई सीमावर्ती इलाकों में ब्लैकआउट का अभ्यास भी किया गया.

पंजाब के होशियारपुर में ब्लैकआउट के तहत पूरे जिले में अंधेरा किया गया. इस दौरान रात 8 बजे से 8:15 बजे तक सभी लाइटें 15 मिनट तक बंद रहीं. वहीं, पंजाब के सरहदी जिले फिरोजपुर के नगर कौंसिल में ऑपरेशन शिल्ड के तहत मॉक ड्रिल करवाया गया. मॉक ड्रिल के तहत अगर फाइटर जेट से बमबारी होती है तो सायरन बजने पर कैसे लोगों को सुरक्षित जगह पर जाना है और अगर कोई घायल होता है तो उसका इलाज कैसे करना है, इसकी भी जानकारी दी गई.

जम्मू-कश्मीर में भी मॉक ड्रिल का आयोजन

पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LOC) के सटे इलाकों में भी ऑपरेशन शील्ड के तहत मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट का आयोजन किया गया. जम्मू-कश्मीर के डोडा समेत कई जिलों में ब्लैकआउट का मॉक ड्रिल किया गया. इससे किसी भी तरह के हमले की स्थिति में बिजली के गुल हो जाने पर किस तरह से प्रतिक्रिया की जाए. इसका भी अभ्यास किया गया.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow