फिर चर्चा में आया भारत-पाकिस्तान मैच? BCCI सचिव का एशिया कप पर बहुत बड़ा बयान; जानें क्या कहा

जबसे एशिया कप 2025 का शेड्यूल जारी हुआ है, तभी से भारत बनाम पाकिस्तान मैच चर्चा का केंद्र बना रहा है. भारत-पाक मैच 14 सितंबर को खेला जाना है, जिसको लेकर भारतीय संसद में भी घमासान मच चुका है. अब बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने विवादों के बीच होने वाले इस मैच को लेकर बड़ा बयान जारी किया है. सैकिया का साफ कहना है कि वो सरकार के फैसले का पूर्ण समर्थन करते हैं. न्यूज एजेंसी PTI से वार्ता के दौरान देवजीत सैकिया ने कहा, "BCCI का रुख बिल्कुल साफ है कि हम भारत सरकार के फैसले को पूर्ण समर्थन देते हैं. भारत सरकार ने इस पर एक नीति बनाई है, जिसका हमें पालन करना होगा. हमें भी इस नीति का पालन करने से कोई परहेज नहीं है." वो 22 अप्रैल की तारीख थी, जब पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी. उसके बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाते हुए पाकिस्तान में आतंकवादियों के कई सारे अड्डों को नेस्तनाबूद कर दिया था. तभी से भारत और पाकिस्तान के रिश्ते और ज्यादा खराब हालत में आ गए हैं. पहलगाम आतंकी हमले के कारण ही पूरे भारतवर्ष में पाकिस्तान के साथ मैच खेलने पर विरोध हुआ था. BCCI की भी हुई थी कड़ी आलोचना एशिया कप 2025 की मेजबानी BCCI यानी भारत के पास थी. मैच भारत में खेले जाने थे, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड्स के बीच अगले मुकाबलों को न्यूट्रल वेन्यू पर करवाने की सहमति बनी थी. इसलिए जब बीसीसीआई ने एशिया कप के मैचों का आयोजन UAE में करवाने पर हामी भरी, तो उस फैसले की भी जमकर आलोचना हुई थी. भारत और पाकिस्तान का एशिया कप मैच 14 सितंबर को होने वाला है. यह भी पढ़ें: BCCI की टीम की गजब प्लानिंग, अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA भी फेल; मैच फिक्सिंग के आरोपी को ऐसे फंसाया Asia Cup 2025: एशिया कप जीतने पर कितनी प्राइज मनी मिलेगी? इनामी राशि में इतने करोड़ का हुआ इजाफा

Sep 5, 2025 - 22:30
 0
फिर चर्चा में आया भारत-पाकिस्तान मैच? BCCI सचिव का एशिया कप पर बहुत बड़ा बयान; जानें क्या कहा

जबसे एशिया कप 2025 का शेड्यूल जारी हुआ है, तभी से भारत बनाम पाकिस्तान मैच चर्चा का केंद्र बना रहा है. भारत-पाक मैच 14 सितंबर को खेला जाना है, जिसको लेकर भारतीय संसद में भी घमासान मच चुका है. अब बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने विवादों के बीच होने वाले इस मैच को लेकर बड़ा बयान जारी किया है. सैकिया का साफ कहना है कि वो सरकार के फैसले का पूर्ण समर्थन करते हैं.

न्यूज एजेंसी PTI से वार्ता के दौरान देवजीत सैकिया ने कहा, "BCCI का रुख बिल्कुल साफ है कि हम भारत सरकार के फैसले को पूर्ण समर्थन देते हैं. भारत सरकार ने इस पर एक नीति बनाई है, जिसका हमें पालन करना होगा. हमें भी इस नीति का पालन करने से कोई परहेज नहीं है."

वो 22 अप्रैल की तारीख थी, जब पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी. उसके बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाते हुए पाकिस्तान में आतंकवादियों के कई सारे अड्डों को नेस्तनाबूद कर दिया था. तभी से भारत और पाकिस्तान के रिश्ते और ज्यादा खराब हालत में आ गए हैं. पहलगाम आतंकी हमले के कारण ही पूरे भारतवर्ष में पाकिस्तान के साथ मैच खेलने पर विरोध हुआ था.

BCCI की भी हुई थी कड़ी आलोचना

एशिया कप 2025 की मेजबानी BCCI यानी भारत के पास थी. मैच भारत में खेले जाने थे, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड्स के बीच अगले मुकाबलों को न्यूट्रल वेन्यू पर करवाने की सहमति बनी थी. इसलिए जब बीसीसीआई ने एशिया कप के मैचों का आयोजन UAE में करवाने पर हामी भरी, तो उस फैसले की भी जमकर आलोचना हुई थी. भारत और पाकिस्तान का एशिया कप मैच 14 सितंबर को होने वाला है.

यह भी पढ़ें:

BCCI की टीम की गजब प्लानिंग, अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA भी फेल; मैच फिक्सिंग के आरोपी को ऐसे फंसाया

Asia Cup 2025: एशिया कप जीतने पर कितनी प्राइज मनी मिलेगी? इनामी राशि में इतने करोड़ का हुआ इजाफा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow