किन क्रिकेटरों को नापसंद करते हैं योगराज सिंह? एमएस धोनी के रहे हैं धुर विरोधी; विराट-कपिल देव को भी नहीं बख्शा

Yograj Singh Dislike MS Dhoni And Virat Kohli: युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने कई भारतीय खिलाड़ियों को लेकर बयान दिए हैं. योगराज सिंह ने कपिल देव से लेकर विराट कोहली तक कई प्लेयर्स की कड़ी निंदा की है. इनसाइड स्पोर्ट को हाल ही में दिए इंटरव्यू में योगराज सिंह एमएस धोनी और विराट कोहली पर भड़कते नजर आए. इससे पहले वे भारत को क्रिकेट में पहला वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान कपिल देव पर भी बड़ा बयान दे चुके हैं. इसके अलावा सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर पर भी योगराज सिंह निशाना साध चुके हैं. धोनी पर बरसे योगराज सिंह योगराज सिंह भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को उनके बेटे युवराज सिंह का करियर खत्म करने का आरोपी मानते हैं. वे कई बार इस बारे में बयान दे चुके हैं. योगराज सिंह ने हाल ही में इरफान पठान के मुद्दे पर कहा कि ये केवल इरफान की कहानी नहीं है. गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग और हरभजन सिंह भी बता चुके हैं कि उन्हें किस तरह टीम से मक्खी की तरह बाहर निकाल दिया गया. इस बात की जांच होनी चाहिए कि आखिर ऐसा क्यों हुआ. विराट कोहली पर भी लगाए आरोप योगराज सिंह ने विराट कोहली पर उनके बेटे युवराज सिंह को टीम में जान बूझकर न लेने के आरोप लगाए. योगराज सिंह ने कहा कि 'पैसा, सफलता और ग्लोरी के सामने कोई दोस्त नहीं होता. युवराज का सचिन तेंदुलकर के अलावा कोई दोस्त नहीं है. लोग हमेशा युवराज से डरते थे. इन लोगों को डर था कि वो उनकी सीट हड़प लेगा, क्योंकि भगवान ने उसे एक महान खिलाड़ी बनाया है'. युवराज ने कैंसर के इलाज के बाद टीम में वापसी की थी और उन्हें कोहली की कप्तानी में 3 टी20 इंटरनेशनल और 11 वनडे खेलने का मौका मिला. कपिल देव ने टीम में नहीं चुना योगराज सिंह टीम इंडिया के लिए कपिल देव की कप्तानी में खेल चुके हैं. योगराज सिंह ने कपिल देव पर उन्हें टीम से बाहर करने का आरोप लगाया था. योगराज सिंह समदीश भाटिया को दिए इंटरव्यू में बताया कि 'वे गुस्से में पिस्तौल लेकर कपिल देव के घर चले गए थे. योगराज सिंह ने कपिल देव से कहा था कि मैं तुम्हारे सिर में गोली मारना चाहता हूं, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सकता, क्योंकि पीछे तुम्हारी मां खड़ी हैं'. अर्जुन तेंदुलकर को लेकर कही ये बात सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर 10-12 दिन योगराज सिंह से ट्रेनिंग ले चुके हैं. तरुवर कोहली के यूट्यूब चैनल पर योगराज सिंह ने कहा था कि अगर अर्जुन मेरे अंडर ट्रेनिंग करने आता है तो मैं 6 महीने में उसे दुनिया का बेस्ट बल्लेबाज बना सकता हूं. किसी को नहीं पता कि वो बल्ले से कितना बेहतर कमाल दिखा सकता है. उसने 12 दिन मेरे अंडर ट्रेनिंग की और रणजी ट्रॉफी के डेब्यू मैच में ही शतक जड़ दिया था. यह भी पढ़ें मिलिए भारतीय दिग्गज क्रिकेटरों की पत्नियों से, राहुल द्रविड़ की वाइफ हैं सर्जन; जानें गौतम गंभीर की वाइफ का प्रोफेशन

Sep 5, 2025 - 22:30
 0
किन क्रिकेटरों को नापसंद करते हैं योगराज सिंह? एमएस धोनी के रहे हैं धुर विरोधी; विराट-कपिल देव को भी नहीं बख्शा

Yograj Singh Dislike MS Dhoni And Virat Kohli: युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने कई भारतीय खिलाड़ियों को लेकर बयान दिए हैं. योगराज सिंह ने कपिल देव से लेकर विराट कोहली तक कई प्लेयर्स की कड़ी निंदा की है. इनसाइड स्पोर्ट को हाल ही में दिए इंटरव्यू में योगराज सिंह एमएस धोनी और विराट कोहली पर भड़कते नजर आए. इससे पहले वे भारत को क्रिकेट में पहला वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान कपिल देव पर भी बड़ा बयान दे चुके हैं. इसके अलावा सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर पर भी योगराज सिंह निशाना साध चुके हैं.

धोनी पर बरसे योगराज सिंह

योगराज सिंह भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को उनके बेटे युवराज सिंह का करियर खत्म करने का आरोपी मानते हैं. वे कई बार इस बारे में बयान दे चुके हैं. योगराज सिंह ने हाल ही में इरफान पठान के मुद्दे पर कहा कि ये केवल इरफान की कहानी नहीं है. गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग और हरभजन सिंह भी बता चुके हैं कि उन्हें किस तरह टीम से मक्खी की तरह बाहर निकाल दिया गया. इस बात की जांच होनी चाहिए कि आखिर ऐसा क्यों हुआ.

विराट कोहली पर भी लगाए आरोप

योगराज सिंह ने विराट कोहली पर उनके बेटे युवराज सिंह को टीम में जान बूझकर न लेने के आरोप लगाए. योगराज सिंह ने कहा कि 'पैसा, सफलता और ग्लोरी के सामने कोई दोस्त नहीं होता. युवराज का सचिन तेंदुलकर के अलावा कोई दोस्त नहीं है. लोग हमेशा युवराज से डरते थे. इन लोगों को डर था कि वो उनकी सीट हड़प लेगा, क्योंकि भगवान ने उसे एक महान खिलाड़ी बनाया है'. युवराज ने कैंसर के इलाज के बाद टीम में वापसी की थी और उन्हें कोहली की कप्तानी में 3 टी20 इंटरनेशनल और 11 वनडे खेलने का मौका मिला.

कपिल देव ने टीम में नहीं चुना

योगराज सिंह टीम इंडिया के लिए कपिल देव की कप्तानी में खेल चुके हैं. योगराज सिंह ने कपिल देव पर उन्हें टीम से बाहर करने का आरोप लगाया था. योगराज सिंह समदीश भाटिया को दिए इंटरव्यू में बताया कि 'वे गुस्से में पिस्तौल लेकर कपिल देव के घर चले गए थे. योगराज सिंह ने कपिल देव से कहा था कि मैं तुम्हारे सिर में गोली मारना चाहता हूं, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सकता, क्योंकि पीछे तुम्हारी मां खड़ी हैं'.

अर्जुन तेंदुलकर को लेकर कही ये बात

सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर 10-12 दिन योगराज सिंह से ट्रेनिंग ले चुके हैं. तरुवर कोहली के यूट्यूब चैनल पर योगराज सिंह ने कहा था कि अगर अर्जुन मेरे अंडर ट्रेनिंग करने आता है तो मैं 6 महीने में उसे दुनिया का बेस्ट बल्लेबाज बना सकता हूं. किसी को नहीं पता कि वो बल्ले से कितना बेहतर कमाल दिखा सकता है. उसने 12 दिन मेरे अंडर ट्रेनिंग की और रणजी ट्रॉफी के डेब्यू मैच में ही शतक जड़ दिया था.

यह भी पढ़ें

मिलिए भारतीय दिग्गज क्रिकेटरों की पत्नियों से, राहुल द्रविड़ की वाइफ हैं सर्जन; जानें गौतम गंभीर की वाइफ का प्रोफेशन

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow