पैंक्रियाज शरीर के लिए कितना जरूरी... बिना इस ऑर्गन के कैसे कटती है लाइफ, जान लें सबकुछ
बाॅडी को हेल्दी रखने में हर ऑर्गन की अपनी भूमिका होती है. इसलिए हेल्दी बाॅडी के लिए हर ऑर्गन जरूरी होता है. ऐसा ही एक ऑर्गन है पैंक्रिरयाज. ये बाॅडी में किस तरह महत्व रखता है, इसका अंदाजा इससे लगता है कि ब्लड शुगर को यही ऑर्गन कंट्रोल करता है. लेकिन अगर किसी हेल्थ प्राॅब्लम के चलते ये ऑर्गन शरीर में से हटा दिया जाए तो क्या लाइफ नाॅर्मल रह सकती है? आइए कुछ ऐसे ही सवालों के जवाब तलाशते हैं... पैंक्रियाज का बाॅडी में काम पैंक्रियाज ह्यूमन बाॅडी में महत्वपूर्ण ऑर्गन है. ये न सिर्फ बाॅडी में इंसुलिन बनाकर ब्लड शुगर को कंट्रोल करता है, बल्कि डाइजेस्टिव सिस्टम के लिए भी जरूरी हार्मोन्स बनाता है. अगर पैंक्रियाज प्राॅपर वर्क नहीं करेगा तो डाइजेशन और ब्लड शुगर दोनों बिगड़ सकते हैं. कब हटाना पड़ता है पैंक्रियाज? हेल्थ इश्यू के चलते पैंक्रियाज की सर्जरी की जरूरत होती है. इसे पैनक्रिएटेक्टॉमी कहा जाता है, जिसमें पूरे पूरे पैन्कि्रयाज या फिर उसके कुछ हिस्से को निकाल दिया जाता है. ये स्थिति कई वजह से बन सकती है, जिसमें इसमें पैंक्रियाज कैंसर या अन्य गंभीर बीमारी के चलते पैनक्रिएटेक्टॉमी की जरूरत पड़ती है. पैंक्रियाज रिमूवल के बाद हो सकती हैं ये दिक्कत पैंक्रियाज रिमूवल सर्जरी के बाद बाॅडी में ब्लड शुगर लेवल बिगड़ सकता है. इससे डायबिटीज की प्राॅब्लम हो सकती है. डाइजेस्टिव सिस्टम पर असर पड़ सकता है. आंतों में ब्लाॅकेज की समस्या हो सकती है. हर्निया की दिक्कत हो सकती है. बाइल डक्ट्स से संबंधित समस्याओं से जूझना पड़ सकता है. पैनक्रिएटेक्टॉमी के बाद ये रखें ध्यान शराब का सेवन करने से बचें. शुगर से भरपूर फूड और ड्रिंक का सेवन न करें. अधिक फैट वाले फूड के सेवन ये बचें या फिर मात्रा सीमित करें. न्यूट्रिएंट से भरपूर स्मूदी ओर शेक्स लें. डेली दो से तीन कप फ्रूट और वेजिटेबिल खाएं. ऑलिव ऑयल, नट्स, सीड्स, एवोकाडो जैसे हेल्दी फैट्स वाले फूड को डाइट में शामिल करें. डेली 6 से 12 कप पानी पीएं. हर दो से तीन घंटे तक के अंतराल पर डेली छह से आठ बार में मील लें. खाने से एक घंटे पहले और बाद में अधिक मात्रा में लिक्विड लेने से बचें. पैनक्रिएटेक्टॉमी के बाद लाइफ एक्सपेंटेंसी पैंक्रियाज की सर्जरी या फिर पैंक्रियाज के पूरी तरह से बाॅडी से रिमूवल के बाद जीवन किस तरह रहता है, ये काफी हद तक मेडिकल कंडीशन पर निर्भर करता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो पैंक्रियाज रिमूवल सर्जरी के बाद सर्वाइवल पेशेंट की एज, ओवरलाॅल हेल्थ, सर्जरी की वजह आदि पर निर्भर करता है. सर्जरी के बाद इंफेक्शन, हार्ट डिजीज, डायबिटीज की वजह से कई काॅम्पिलकेशंस का रिस्क बढ़ जाता है, जिससे लाइफ पर असर पड़ता है. क्रोनिक पैंक्रियाटाइटिस के चलते सर्जरी कराने वाले 80 परसेंट पेशेंट पांच साल बाद भी सर्वाइव कर पाते हैं, वहीं 10 साल बाद में ये सर्वाइव रेट 63 परसेंट है. ये भी पढ़ें: आम के साथ इन चीजों को कभी न खाएं, सेहत को पहुंच सकता है भारी नुकसान Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

बाॅडी को हेल्दी रखने में हर ऑर्गन की अपनी भूमिका होती है. इसलिए हेल्दी बाॅडी के लिए हर ऑर्गन जरूरी होता है. ऐसा ही एक ऑर्गन है पैंक्रिरयाज. ये बाॅडी में किस तरह महत्व रखता है, इसका अंदाजा इससे लगता है कि ब्लड शुगर को यही ऑर्गन कंट्रोल करता है. लेकिन अगर किसी हेल्थ प्राॅब्लम के चलते ये ऑर्गन शरीर में से हटा दिया जाए तो क्या लाइफ नाॅर्मल रह सकती है? आइए कुछ ऐसे ही सवालों के जवाब तलाशते हैं...
पैंक्रियाज का बाॅडी में काम
पैंक्रियाज ह्यूमन बाॅडी में महत्वपूर्ण ऑर्गन है. ये न सिर्फ बाॅडी में इंसुलिन बनाकर ब्लड शुगर को कंट्रोल करता है, बल्कि डाइजेस्टिव सिस्टम के लिए भी जरूरी हार्मोन्स बनाता है. अगर पैंक्रियाज प्राॅपर वर्क नहीं करेगा तो डाइजेशन और ब्लड शुगर दोनों बिगड़ सकते हैं.
कब हटाना पड़ता है पैंक्रियाज?
हेल्थ इश्यू के चलते पैंक्रियाज की सर्जरी की जरूरत होती है. इसे पैनक्रिएटेक्टॉमी कहा जाता है, जिसमें पूरे पूरे पैन्कि्रयाज या फिर उसके कुछ हिस्से को निकाल दिया जाता है. ये स्थिति कई वजह से बन सकती है, जिसमें इसमें पैंक्रियाज कैंसर या अन्य गंभीर बीमारी के चलते पैनक्रिएटेक्टॉमी की जरूरत पड़ती है.
पैंक्रियाज रिमूवल के बाद हो सकती हैं ये दिक्कत
- पैंक्रियाज रिमूवल सर्जरी के बाद बाॅडी में ब्लड शुगर लेवल बिगड़ सकता है. इससे डायबिटीज की प्राॅब्लम हो सकती है.
- डाइजेस्टिव सिस्टम पर असर पड़ सकता है. आंतों में ब्लाॅकेज की समस्या हो सकती है.
- हर्निया की दिक्कत हो सकती है.
- बाइल डक्ट्स से संबंधित समस्याओं से जूझना पड़ सकता है.
पैनक्रिएटेक्टॉमी के बाद ये रखें ध्यान
- शराब का सेवन करने से बचें.
- शुगर से भरपूर फूड और ड्रिंक का सेवन न करें.
- अधिक फैट वाले फूड के सेवन ये बचें या फिर मात्रा सीमित करें.
- न्यूट्रिएंट से भरपूर स्मूदी ओर शेक्स लें.
- डेली दो से तीन कप फ्रूट और वेजिटेबिल खाएं.
- ऑलिव ऑयल, नट्स, सीड्स, एवोकाडो जैसे हेल्दी फैट्स वाले फूड को डाइट में शामिल करें.
- डेली 6 से 12 कप पानी पीएं.
- हर दो से तीन घंटे तक के अंतराल पर डेली छह से आठ बार में मील लें.
- खाने से एक घंटे पहले और बाद में अधिक मात्रा में लिक्विड लेने से बचें.
पैनक्रिएटेक्टॉमी के बाद लाइफ एक्सपेंटेंसी
पैंक्रियाज की सर्जरी या फिर पैंक्रियाज के पूरी तरह से बाॅडी से रिमूवल के बाद जीवन किस तरह रहता है, ये काफी हद तक मेडिकल कंडीशन पर निर्भर करता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो पैंक्रियाज रिमूवल सर्जरी के बाद सर्वाइवल पेशेंट की एज, ओवरलाॅल हेल्थ, सर्जरी की वजह आदि पर निर्भर करता है. सर्जरी के बाद इंफेक्शन, हार्ट डिजीज, डायबिटीज की वजह से कई काॅम्पिलकेशंस का रिस्क बढ़ जाता है, जिससे लाइफ पर असर पड़ता है. क्रोनिक पैंक्रियाटाइटिस के चलते सर्जरी कराने वाले 80 परसेंट पेशेंट पांच साल बाद भी सर्वाइव कर पाते हैं, वहीं 10 साल बाद में ये सर्वाइव रेट 63 परसेंट है.
ये भी पढ़ें: आम के साथ इन चीजों को कभी न खाएं, सेहत को पहुंच सकता है भारी नुकसान
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
What's Your Reaction?






