पीलिया को नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी! घर बैठे इस तरह करें पहचान

Signs of Jaundice: जब किसी व्यक्ति को पीलिया हो जाता है तो हालात बेहद खराब होने लगते हैं, ये तो हम सभी जानते हैं. लेकिन जब पीलिया होने से पहले जो लक्षण नजर आते हैं, हम इस पर ज्यादा ध्यान नहीं देते, फिर अचानक एक दिन कोई आपको देखकर पूछ बैठता है, "सब ठीक है? आपकी आंखें कुछ पीली लग रही हैं." आप हंसकर टाल देते हैं, सवाल यह उठता है कि, क्या आपको पता है कि, यह हल्की सी पीली झलक पीलिया की शुरुआत हो सकती है? इस पर डॉ. बिमल छाजेड़ का साफ तौर पर कहना है कि, “पीलिया कोई मामूली रोग नहीं है. अगर सही समय पर पहचान न हो, तो यह लीवर को गहरा नुकसान पहुंचा सकता है. इसी बीच एक सवाल और जहन में आता है कि, क्या पीलिया की पहचान घर बैठे की जा सकती है? जी हां, ऐसा किया जा सकता है, अगर आप कुछ खास लक्षणों पर ध्यान दें तो ये मुमकिन है.  ये भी पढ़े- सही खाना और गलत तरीका, ये फूड कॉम्बिनेशन कर सकते हैं आपको बीमार आंखों और त्वचा में हल्का पीलापन  पीलिया की सबसे आम पहचान है आंखों का सफेद हिस्सा और त्वचा का पीला पड़ना. इसे अक्सर लोग थकावट या धूप में ज्यादा घूमने का नतीजा समझ लेते हैं, जबकि ये पीलिया की चेतावनी हो सकती है.  हल्के रंग का मल होना या फिर गहरे रंग का पेशाब हो जाना  अगर आप देख रहे हैं कि, आपका पेशाब सामान्य से कहीं ज्यादा गहरा हो रहा है और मल हल्का या मिट्टी जैसा रंग ले रहा है, तो ये साफ संकेत हो सकते हैं कि, बिलीरुबिन का स्तर बढ़ रहा है.  थकान, कमजोरी या भूख कम लगना  डॉ. बिमल छाजेड़ कहते हैं कि, पीलिया में शरीर बहुत जल्दी थकने लगता है, भूख कम हो जाती है और हमेशा आलस्य-सा बना रहता है. ये सब लीवर की कमजोर स्थिति को दर्शाते हैं.  बुखार और पेट दर्द  कई मामलों में हल्का बुखार और पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द भी पीलिया के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं. खासकर जब ये लक्षण कई दिनों तक बने रहें.  क्या जरूरी है ब्लड टेस्ट करवाने चाहिए  अगर ऊपर दिए गए लक्षण लगातार महसूस हो रहे हैं, तो आप घर पर ही अपने लक्षणों की एक लिस्ट बनाएं. साथ ही, डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें और बिलीरुबिन टेस्ट की सलाह लें.  पीलिया कोई आम बुखार नहीं है जिसे नजरअंदाज किया जा सके. यह शरीर के सबसे जरूरी अंग जैसे लीवर को प्रभावित कर सकता है. इसलिए अगर आपको खुद में या अपने किसी करीबी में ये लक्षण नजर आएं, तो जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करें और जांच करवाएं.  ये भी पढ़ें: गैस की वजह से दर्द या हार्ट अटैक? समझें दोनों में अंतर, जो समझ नहीं पाते लोग Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Aug 7, 2025 - 13:30
 0
पीलिया को नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी! घर बैठे इस तरह करें पहचान

Signs of Jaundice: जब किसी व्यक्ति को पीलिया हो जाता है तो हालात बेहद खराब होने लगते हैं, ये तो हम सभी जानते हैं. लेकिन जब पीलिया होने से पहले जो लक्षण नजर आते हैं, हम इस पर ज्यादा ध्यान नहीं देते, फिर अचानक एक दिन कोई आपको देखकर पूछ बैठता है, "सब ठीक है? आपकी आंखें कुछ पीली लग रही हैं." आप हंसकर टाल देते हैं, सवाल यह उठता है कि, क्या आपको पता है कि, यह हल्की सी पीली झलक पीलिया की शुरुआत हो सकती है?

इस पर डॉ. बिमल छाजेड़ का साफ तौर पर कहना है कि, “पीलिया कोई मामूली रोग नहीं है. अगर सही समय पर पहचान न हो, तो यह लीवर को गहरा नुकसान पहुंचा सकता है. इसी बीच एक सवाल और जहन में आता है कि, क्या पीलिया की पहचान घर बैठे की जा सकती है? जी हां, ऐसा किया जा सकता है, अगर आप कुछ खास लक्षणों पर ध्यान दें तो ये मुमकिन है. 

ये भी पढ़े- सही खाना और गलत तरीका, ये फूड कॉम्बिनेशन कर सकते हैं आपको बीमार

आंखों और त्वचा में हल्का पीलापन 

पीलिया की सबसे आम पहचान है आंखों का सफेद हिस्सा और त्वचा का पीला पड़ना. इसे अक्सर लोग थकावट या धूप में ज्यादा घूमने का नतीजा समझ लेते हैं, जबकि ये पीलिया की चेतावनी हो सकती है. 

हल्के रंग का मल होना या फिर गहरे रंग का पेशाब हो जाना 

अगर आप देख रहे हैं कि, आपका पेशाब सामान्य से कहीं ज्यादा गहरा हो रहा है और मल हल्का या मिट्टी जैसा रंग ले रहा है, तो ये साफ संकेत हो सकते हैं कि, बिलीरुबिन का स्तर बढ़ रहा है. 

थकान, कमजोरी या भूख कम लगना 

डॉ. बिमल छाजेड़ कहते हैं कि, पीलिया में शरीर बहुत जल्दी थकने लगता है, भूख कम हो जाती है और हमेशा आलस्य-सा बना रहता है. ये सब लीवर की कमजोर स्थिति को दर्शाते हैं. 

बुखार और पेट दर्द 

कई मामलों में हल्का बुखार और पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द भी पीलिया के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं. खासकर जब ये लक्षण कई दिनों तक बने रहें. 

क्या जरूरी है ब्लड टेस्ट करवाने चाहिए 

अगर ऊपर दिए गए लक्षण लगातार महसूस हो रहे हैं, तो आप घर पर ही अपने लक्षणों की एक लिस्ट बनाएं. साथ ही, डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें और बिलीरुबिन टेस्ट की सलाह लें. 

पीलिया कोई आम बुखार नहीं है जिसे नजरअंदाज किया जा सके. यह शरीर के सबसे जरूरी अंग जैसे लीवर को प्रभावित कर सकता है. इसलिए अगर आपको खुद में या अपने किसी करीबी में ये लक्षण नजर आएं, तो जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करें और जांच करवाएं. 

ये भी पढ़ें: गैस की वजह से दर्द या हार्ट अटैक? समझें दोनों में अंतर, जो समझ नहीं पाते लोग

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow