पिता को याद कर भावुक हुए विराट कोहली, फादर्स डे पर लिखी स्पेशल चिठ्ठी आपको पढ़नी चाहिए
फादर्स डे जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है, 15 जून 2025 को दुनिया भर में पिता को समर्पित इस दिन को सेलिब्रेट किया गया. भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने इस मौके पर अपने पिता को याद करते हुए एक भावुक पोस्ट शेयर किया. वहीं उनकी बेटी वामिका कोहली ने भी विराट के लिए एक प्यारी चिट्ठी लिखी, जिसे अनुष्का शर्मा ने शेयर किया. विराट कोहली के पिता प्रेम नाथ कोहली की मृत्यु 18 दिसंबर 2006 को हुई थी, जब विराट दिल्ली के लिए रणजी मैच खेल रहे थे. वह हर मौके पर अपने पिता को याद करते हैं. फादर्स डे पर उन्होंने पिता को याद करते हुए बताया कि उनके पिता ने उन्हें क्या सिखाया, जिसे वह आज भी नहीं भूले. कोहली ने लिखा, "उन्होंने मुझे सिखाया कि शॉर्टकट पर कभी निर्भर न रहो, क्योंकि अगर तुममें वाकई कुछ है, तो कड़ी मेहनत से ही सब कुछ पता चल जाएगा. और अगर तुम्हारे अंदर इसके लिए काम करने की इच्छाशक्ति नहीं है, तो शायद तुम अभी इसके लायक नहीं हो. जब मुझे एक बार आसान रास्ता सुझाया गया, तो उन्होंने मेरे लिए उसे ठुकरा दिया. शांत विश्वास के साथ उन्होंने कहा, "अगर तुम काफी अच्छे हो, तो तुम अपना रास्ता खोज लोगे. और अगर नहीं, तो यह पहले ही जान लेना बेहतर है."उस एक पल ने मेरे जीने, काम करने और दुनिया में दिखने के तरीके को आकार दिया. सभी पिताओं को फादर्स डे की शुभकामनाएँ जिनकी शांत शक्ति हमारे जीवन भर का दिशासूचक बन जाती है." View this post on Instagram A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) वामिका कोहली ने पिता को लिखी चिट्ठी अनुष्का शर्मा ने फादर्स डे के मौके पर अपने पिता को याद करते हुए एक पोस्ट शेयर किया, इसमें उन्होंने वामिका कोहली की वो चिट्ठी भी शेयर की, जो उन्होंने अपने पिता विराट के लिए लिखी. इस चिट्ठी में वामिका ने लिखा, 'वह मेरे भाई जैसे दिखते हैं. वो मजाकिया हैं. वह मुझे गुदगुदी करते हैं. मैं उनके साथ मेकअप खेलती हूं. मैं उनसे बहुत प्यार करती हूं और वह मुझसे इतना प्यार करते हैं.' Vamika's beautiful words for her father Virat Kohli on Father's day. ????❤️- This is Beautiful..!!!! pic.twitter.com/pV9pBtjkkZ — Tanuj (@ImTanujSingh) June 15, 2025

फादर्स डे जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है, 15 जून 2025 को दुनिया भर में पिता को समर्पित इस दिन को सेलिब्रेट किया गया. भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने इस मौके पर अपने पिता को याद करते हुए एक भावुक पोस्ट शेयर किया. वहीं उनकी बेटी वामिका कोहली ने भी विराट के लिए एक प्यारी चिट्ठी लिखी, जिसे अनुष्का शर्मा ने शेयर किया.
विराट कोहली के पिता प्रेम नाथ कोहली की मृत्यु 18 दिसंबर 2006 को हुई थी, जब विराट दिल्ली के लिए रणजी मैच खेल रहे थे. वह हर मौके पर अपने पिता को याद करते हैं. फादर्स डे पर उन्होंने पिता को याद करते हुए बताया कि उनके पिता ने उन्हें क्या सिखाया, जिसे वह आज भी नहीं भूले.
कोहली ने लिखा, "उन्होंने मुझे सिखाया कि शॉर्टकट पर कभी निर्भर न रहो, क्योंकि अगर तुममें वाकई कुछ है, तो कड़ी मेहनत से ही सब कुछ पता चल जाएगा. और अगर तुम्हारे अंदर इसके लिए काम करने की इच्छाशक्ति नहीं है, तो शायद तुम अभी इसके लायक नहीं हो. जब मुझे एक बार आसान रास्ता सुझाया गया, तो उन्होंने मेरे लिए उसे ठुकरा दिया. शांत विश्वास के साथ उन्होंने कहा, "अगर तुम काफी अच्छे हो, तो तुम अपना रास्ता खोज लोगे. और अगर नहीं, तो यह पहले ही जान लेना बेहतर है."
उस एक पल ने मेरे जीने, काम करने और दुनिया में दिखने के तरीके को आकार दिया. सभी पिताओं को फादर्स डे की शुभकामनाएँ जिनकी शांत शक्ति हमारे जीवन भर का दिशासूचक बन जाती है."
View this post on Instagram
वामिका कोहली ने पिता को लिखी चिट्ठी
अनुष्का शर्मा ने फादर्स डे के मौके पर अपने पिता को याद करते हुए एक पोस्ट शेयर किया, इसमें उन्होंने वामिका कोहली की वो चिट्ठी भी शेयर की, जो उन्होंने अपने पिता विराट के लिए लिखी. इस चिट्ठी में वामिका ने लिखा, 'वह मेरे भाई जैसे दिखते हैं. वो मजाकिया हैं. वह मुझे गुदगुदी करते हैं. मैं उनके साथ मेकअप खेलती हूं. मैं उनसे बहुत प्यार करती हूं और वह मुझसे इतना प्यार करते हैं.'
Vamika's beautiful words for her father Virat Kohli on Father's day. ????❤️
- This is Beautiful..!!!! pic.twitter.com/pV9pBtjkkZ — Tanuj (@ImTanujSingh) June 15, 2025
What's Your Reaction?






