पहलगाम हमले के बाद सीमा हैदर को लेकर मौलाना साजिद रशीदी का बड़ा बयान, बोले- 'पाकिस्तान से आई, हो सकता है ISI...'
Maulana Sajid Rashidi on Seema Haider: मुस्लिम धर्मगुरु और ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर पर बड़ा बयान दिया है. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के पीछे उन्होंने भारत के अंदर एक्टिव स्लीपर सेल को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि जांच में भारत के अंदर के लोग ही निकेलेंगे क्योंकि सीमा पार कर के कोई अंदर नहीं आ सकता. मौलाना साजिद रशीदी ने सीमा हैदर पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "आपने देखा होगा कि एक लड़की भारत आई थी, बिना वीजा के घुस गई और उसको लोगों ने, हिंदुओं ने बड़ा सराहा. मैंने उसी वक्त कहा था कि हो सकता है कि यह ISI की एजेंट हो, लेकिन हिंदू- मुसलमान के चक्कर में उसको सिर पर बैठा लिया गया." सीमा हैदर ने पीएम मोदी और सीएम योगी से की ये अपील पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के लोगों को भारत से स्वदेश वापस लौटने को कह गया है. केंद्र सरकार के आदेश के बाद सीमा हैदर ने प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से उसे भारत में रहने देने की गुहार लगाई है. सीमा हैदर ने कहा कि वह बेशक पाकिस्तान की बेटी थी लेकिन अब बहू भारत की है. सीमा हैदर ने हाल ही में अपने पांचवें बच्चे को जन्म दिया है. सीमा का आरोप है कि पाकिस्तान में रह रहा उसका पहला पति गुलाम हैदर उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है और वह भारत में सुरक्षित महसूस करती है. दो साल पहले अवैध तरीके से भारत आई थी सीमा हैदर गौरतलब है कि दो साल पहले सीमा ने अपने चार बच्चों के साथ कथित तौर पर अवैध रूप से भारत में प्रवेश किया था. वह गौतमबुद्ध नगर जिले में सचिन मीणा के साथ रह रही है. सीमा का दावा है कि उसने सचिन से शादी करने के बाद हिंदू धर्म अपना लिया है. ये भी पढ़ें- पहलगाम हमले के बाद डरे पाक सेना के अधिकारी छोड़ रहे देश, गुजरात के गृहमंत्री बोले- यह डर अच्छा है!

Maulana Sajid Rashidi on Seema Haider: मुस्लिम धर्मगुरु और ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर पर बड़ा बयान दिया है. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के पीछे उन्होंने भारत के अंदर एक्टिव स्लीपर सेल को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि जांच में भारत के अंदर के लोग ही निकेलेंगे क्योंकि सीमा पार कर के कोई अंदर नहीं आ सकता.
मौलाना साजिद रशीदी ने सीमा हैदर पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "आपने देखा होगा कि एक लड़की भारत आई थी, बिना वीजा के घुस गई और उसको लोगों ने, हिंदुओं ने बड़ा सराहा. मैंने उसी वक्त कहा था कि हो सकता है कि यह ISI की एजेंट हो, लेकिन हिंदू- मुसलमान के चक्कर में उसको सिर पर बैठा लिया गया."
सीमा हैदर ने पीएम मोदी और सीएम योगी से की ये अपील
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के लोगों को भारत से स्वदेश वापस लौटने को कह गया है. केंद्र सरकार के आदेश के बाद सीमा हैदर ने प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से उसे भारत में रहने देने की गुहार लगाई है. सीमा हैदर ने कहा कि वह बेशक पाकिस्तान की बेटी थी लेकिन अब बहू भारत की है. सीमा हैदर ने हाल ही में अपने पांचवें बच्चे को जन्म दिया है. सीमा का आरोप है कि पाकिस्तान में रह रहा उसका पहला पति गुलाम हैदर उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है और वह भारत में सुरक्षित महसूस करती है.
दो साल पहले अवैध तरीके से भारत आई थी सीमा हैदर
गौरतलब है कि दो साल पहले सीमा ने अपने चार बच्चों के साथ कथित तौर पर अवैध रूप से भारत में प्रवेश किया था. वह गौतमबुद्ध नगर जिले में सचिन मीणा के साथ रह रही है. सीमा का दावा है कि उसने सचिन से शादी करने के बाद हिंदू धर्म अपना लिया है.
ये भी पढ़ें-
पहलगाम हमले के बाद डरे पाक सेना के अधिकारी छोड़ रहे देश, गुजरात के गृहमंत्री बोले- यह डर अच्छा है!
What's Your Reaction?






