'तुर्किए के साथ खत्म करो डील', भारत सरकार ने दिया इंडिगो को 3 महीने का अल्टीमेटम

Indigo Turkish Airlines News: नागरिक विमानन नियामक (DGCA) ने इंडिगो को तुर्किए एयरलाइंस के दो वाइड-बॉडी बोइंग 777 की डंप लीजिंग अवधि तीन महीने बढ़ाकर 31 अगस्त 2025 तक कर दी है. पहले यह समय सीमा 31 मई को खत्म हो रही थी. इंडिगो ने DGCA को पत्र लिखकर तुर्किए एयर एयरलाइंस के साथ इस गठजोड़ को जारी रखने के लिए छह महीने का समय मांगा था, जिसे ठुकरा दिया गया. तीन महीने के बाद लीज समाप्त कर देगा इंडिगो केंद्र सरकार की ओर से इंडिगो को तीन महीने का समय इसलिए दिया गया ताकि यात्रियों की सुविधा और उड़ानों में किसी तरह की बाधा न आए. इंडिगो की तरफ से लिखित में आश्वासन भी दिया गया कि वह तीन महीने के बाद डंप लीज समाप्त कर देगा और भविष्य में विस्तार नहीं मांगेगा. एक सीनियर एविएशन अधिकारी ने कहा कि इंडिगो वर्तमान में तुर्किए एयरलाइन से डैंप लीज के तहत दो बोइंग 777 विमान संचालित कर रही है, जिसकी अनुमति 31 मई, 2025 तक थी. उन्होंने कहा, "इंडिगो ने लीज अवधि को छह महीने के लिए और बढ़ाने का अनुरोध किया था, जिस पर सहमति नहीं बनी." तुर्किए की ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी की सुरक्षा मंजूरी रद्द की गई भारत ने करीब दो सप्ताह पहले तुर्किए की ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी सेलेबी की सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी थी, जिसके बाद उसे नौ हवाई अड्डों पर प्रतिबंध लगा दिया गया. साल 2023 से इंडिगो तुर्किए एयरलाइंस के साथ डेंप लीज डील के तहत दिल्ली और मुंबई से इस्तांबुल के बीच उड़ानें संचालित कर रही है. इंडिगो ने 2018 से तुर्की के साथ कोड शेयर किया है. तुर्की और इंडिगो की उड़ानों पर यात्रियों की एक बड़ी संख्या तुर्की नेटवर्क पर इस्तांबुल के माध्यम से भारत और बाकी दुनिया के बीच उड़ान भरती है. इंडिगो ने कहा कि सभी नियमों का पालन करेंगे इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने शुक्रवार को कहा कि तुर्किए एयरलाइंस के विमानों के वेट लीजिंग पर सरकार के सभी नियम का पालन करेंगे. वेट लीजिंग में विमान देने वाली कंपनी ही चालक दल, रखरखाव और बीमा का इंतजाम करती है. इंडिगो तुर्किए एयरलाइंस से पट्टे पर लिए गए दो बोइंग 777 विमानों के साथ इस्तांबुल के लिए सीधी उड़ानें संचालित कर रही है, जिनमें से प्रत्येक में 500 से अधिक सीटें हैं.

May 30, 2025 - 22:30
 0
'तुर्किए के साथ खत्म करो डील', भारत सरकार ने दिया इंडिगो को 3 महीने का अल्टीमेटम

Indigo Turkish Airlines News: नागरिक विमानन नियामक (DGCA) ने इंडिगो को तुर्किए एयरलाइंस के दो वाइड-बॉडी बोइंग 777 की डंप लीजिंग अवधि तीन महीने बढ़ाकर 31 अगस्त 2025 तक कर दी है. पहले यह समय सीमा 31 मई को खत्म हो रही थी. इंडिगो ने DGCA को पत्र लिखकर तुर्किए एयर एयरलाइंस के साथ इस गठजोड़ को जारी रखने के लिए छह महीने का समय मांगा था, जिसे ठुकरा दिया गया.

तीन महीने के बाद लीज समाप्त कर देगा इंडिगो

केंद्र सरकार की ओर से इंडिगो को तीन महीने का समय इसलिए दिया गया ताकि यात्रियों की सुविधा और उड़ानों में किसी तरह की बाधा न आए. इंडिगो की तरफ से लिखित में आश्वासन भी दिया गया कि वह तीन महीने के बाद डंप लीज समाप्त कर देगा और भविष्य में विस्तार नहीं मांगेगा.

एक सीनियर एविएशन अधिकारी ने कहा कि इंडिगो वर्तमान में तुर्किए एयरलाइन से डैंप लीज के तहत दो बोइंग 777 विमान संचालित कर रही है, जिसकी अनुमति 31 मई, 2025 तक थी. उन्होंने कहा, "इंडिगो ने लीज अवधि को छह महीने के लिए और बढ़ाने का अनुरोध किया था, जिस पर सहमति नहीं बनी."

तुर्किए की ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी की सुरक्षा मंजूरी रद्द की गई

भारत ने करीब दो सप्ताह पहले तुर्किए की ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी सेलेबी की सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी थी, जिसके बाद उसे नौ हवाई अड्डों पर प्रतिबंध लगा दिया गया. साल 2023 से इंडिगो तुर्किए एयरलाइंस के साथ डेंप लीज डील के तहत दिल्ली और मुंबई से इस्तांबुल के बीच उड़ानें संचालित कर रही है. इंडिगो ने 2018 से तुर्की के साथ कोड शेयर किया है. तुर्की और इंडिगो की उड़ानों पर यात्रियों की एक बड़ी संख्या तुर्की नेटवर्क पर इस्तांबुल के माध्यम से भारत और बाकी दुनिया के बीच उड़ान भरती है.

इंडिगो ने कहा कि सभी नियमों का पालन करेंगे

इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने शुक्रवार को कहा कि तुर्किए एयरलाइंस के विमानों के वेट लीजिंग पर सरकार के सभी नियम का पालन करेंगे. वेट लीजिंग में विमान देने वाली कंपनी ही चालक दल, रखरखाव और बीमा का इंतजाम करती है. इंडिगो तुर्किए एयरलाइंस से पट्टे पर लिए गए दो बोइंग 777 विमानों के साथ इस्तांबुल के लिए सीधी उड़ानें संचालित कर रही है, जिनमें से प्रत्येक में 500 से अधिक सीटें हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow