तीन देशों की यात्रा पर रवाना हुए पीएम मोदी, साइप्रस, कनाडा के बाद जाएंगे क्रोएशिया; ऐसा करने वाले होंगे पहले भारतीय PM
Indian PM Visit To Croatia: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 16 जून को पांच दिवसीय विदेश यात्रा के लिए रवाना हो गए हैं. यह दौरा साइप्रस, कनाडा और क्रोएशिया तक फैला होगा. ऑपरेशन सिंदूर और भारत-पाक तनाव के बाद यह उनका पहला अंतरराष्ट्रीय दौरा है, जिसे कूटनीतिक दृष्टि से काफी अहम माना जा रहा है. दौरे की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी साइप्रस से करेंगे. वह 15-16 जून तक वहां रहेंगे. यह दौरा साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस के निमंत्रण पर हो रहा है. उल्लेखनीय है कि दो दशकों में किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली साइप्रस यात्रा है. इस दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश, सुरक्षा और तकनीकी सहयोग को मजबूती देने पर चर्चा होगी. #WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi departs for Cyprus. At the invitation of the President of Cyprus, Nikos Christodoulides, PM Modi is paying an official visit to Cyprus from 15-16 June. PM Modi is on a three-nation tour, during which he will attend the G7 Summit in… pic.twitter.com/FU1BJuWKJx — ANI (@ANI) June 15, 2025 G7 शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सासाइप्रस के बाद प्रधानमंत्री मोदी 16-17 जून को कनाडा के कनानास्किस शहर जाएंगे, जहां वह जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. यह दौरा कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के निमंत्रण पर हो रहा है.प्रधानमंत्री लगातार छठी बार G7 सम्मेलन में भाग लेंगे. इस सम्मेलन में ऊर्जा सुरक्षा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, टेक्नोलॉजी और क्वांटम इनोवेशन जैसे अहम वैश्विक मुद्दों पर चर्चा होगी. साथ ही वे कई द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे. इतिहास रचेंगे पीएम मोदीप्रधानमंत्री मोदी 18 जून को क्रोएशिया के दौरे पर जाएंगे, जो किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली आधिकारिक यात्रा होगी. वे क्रोएशिया के प्रधानमंत्री आंद्रेज प्लेंकोविच और राष्ट्रपति जोरान मिलानोविच से मुलाकात करेंगे. इस ऐतिहासिक यात्रा के दौरान द्विपक्षीय सहयोग को लेकर अहम समझौते संभव हैं. आतंकवाद और वैश्विक सहयोग पर रहेगा जोरप्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा ना सिर्फ रणनीतिक साझेदारियों को मजबूत करने की दिशा में है, बल्कि यह आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक सहयोग और भारत के स्टैंड को मजबूत करने का भी अवसर मानी जा रही है. यह दौरा भारत की विदेश नीति और वैश्विक मंच पर देश की उपस्थिति को नई मजबूती देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. पीएम मोदी 19 जून को भारत लौट आएंगे.

Indian PM Visit To Croatia: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 16 जून को पांच दिवसीय विदेश यात्रा के लिए रवाना हो गए हैं. यह दौरा साइप्रस, कनाडा और क्रोएशिया तक फैला होगा. ऑपरेशन सिंदूर और भारत-पाक तनाव के बाद यह उनका पहला अंतरराष्ट्रीय दौरा है, जिसे कूटनीतिक दृष्टि से काफी अहम माना जा रहा है.
दौरे की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी साइप्रस से करेंगे. वह 15-16 जून तक वहां रहेंगे. यह दौरा साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस के निमंत्रण पर हो रहा है. उल्लेखनीय है कि दो दशकों में किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली साइप्रस यात्रा है. इस दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश, सुरक्षा और तकनीकी सहयोग को मजबूती देने पर चर्चा होगी.
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi departs for Cyprus.
At the invitation of the President of Cyprus, Nikos Christodoulides, PM Modi is paying an official visit to Cyprus from 15-16 June. PM Modi is on a three-nation tour, during which he will attend the G7 Summit in… pic.twitter.com/FU1BJuWKJx — ANI (@ANI) June 15, 2025
G7 शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
साइप्रस के बाद प्रधानमंत्री मोदी 16-17 जून को कनाडा के कनानास्किस शहर जाएंगे, जहां वह जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. यह दौरा कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के निमंत्रण पर हो रहा है.
प्रधानमंत्री लगातार छठी बार G7 सम्मेलन में भाग लेंगे. इस सम्मेलन में ऊर्जा सुरक्षा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, टेक्नोलॉजी और क्वांटम इनोवेशन जैसे अहम वैश्विक मुद्दों पर चर्चा होगी. साथ ही वे कई द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे.
इतिहास रचेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी 18 जून को क्रोएशिया के दौरे पर जाएंगे, जो किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली आधिकारिक यात्रा होगी. वे क्रोएशिया के प्रधानमंत्री आंद्रेज प्लेंकोविच और राष्ट्रपति जोरान मिलानोविच से मुलाकात करेंगे. इस ऐतिहासिक यात्रा के दौरान द्विपक्षीय सहयोग को लेकर अहम समझौते संभव हैं.
आतंकवाद और वैश्विक सहयोग पर रहेगा जोर
प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा ना सिर्फ रणनीतिक साझेदारियों को मजबूत करने की दिशा में है, बल्कि यह आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक सहयोग और भारत के स्टैंड को मजबूत करने का भी अवसर मानी जा रही है. यह दौरा भारत की विदेश नीति और वैश्विक मंच पर देश की उपस्थिति को नई मजबूती देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. पीएम मोदी 19 जून को भारत लौट आएंगे.
What's Your Reaction?






