तिरंगा स्टाइल में घर पर बनाएं ये 5 स्वादिष्ट रेसिपी, बच्चे भी हो जाएंगे खुश
Tricolor Recipes: देशभक्ति का जज्बा सिर्फ झंडा फहराने या देशभक्ति गीत गाने से ही नहीं, बल्कि खाने की थाली में भी सजाया जा सकता है. खास मौकों पर, जैसे गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस या किसी भी राष्ट्रीय पर्व पर, अगर थाली में तिरंगे की झलक मिल जाए तो स्वाद के साथ-साथ देशप्रेम का रंग भी और गहरा हो जाता है. हरे, सफेद और केसरिया रंग के मेल से सजी डिश न सिर्फ देखने में खूबसूरत लगती है, बल्कि बच्चों को भी बहुत पसंद आती है. आज हम आपको बता रहे हैं 5 ऐसी आसान और स्वादिष्ट तिरंगा रेसिपी जो आप घर पर बनाकर पूरे परिवार को खुश कर सकती हैं. ये भी पढे़- कुल्फी ने लूटी दुनिया की महफिल, TasteAtlas की लिस्ट में टॉप 10 में बनाई जगह तिरंगा सैंडविच ब्रेड स्लाइस पुदीना चटनी (हरा रंग) मेयोनेज (सफेद रंग) गाजर का पेस्ट या टमाटर केचप (केसरिया रंग) एक ब्रेड स्लाइस पर पुदीना चटनी लगाएं दूसरी पर मेयोनेज़ और तीसरी पर गाजर का पेस्ट लगाएं इन्हें एक के ऊपर एक रखकर ट्रायंगल शेप में काट लें रंग-बिरंगा और हेल्दी सैंडविच तैयार है तिरंगा पास्ता बॉयल्ड पास्ता पेस्टो सॉस (हरा) व्हाइट सॉस टोमैटो सॉस (केसरिया) पास्ता को तीन हिस्सों में बांट लें एक हिस्से में पेस्टो, दूसरे में व्हाइट सॉस और तीसरे में टोमैटो सॉस मिलाएं प्लेट में हरे, सफेद और केसरिया रंग के पास्ता को तिरंगे की तरह सजाएं और सर्व करें तिरंगा राइस पका हुआ चावल हरी सब्जियों का पेस्ट (पालक, मटर) पनीर के टुकड़े गाजर का पेस्ट या फूड कलर चावल को तीन भागों में बांट लें एक भाग में पालक का पेस्ट, दूसरे में पनीर और तीसरे में गाजर का पेस्ट मिलाएं प्लेट में तिरंगे के रंग में सजाएं तिरंगा फ्रूट सलाद कीवी या हरे अंगूर केला पपीता या संतरा कीवी/हरे अंगूर को काटकर प्लेट में ऊपर की तरफ रखें बीच में केले के टुकड़े और नीचे पपीते के टुकड़े सजाएं हेल्दी और रंगीन सलाद तैयार है तिरंगा मिल्कशेक कीवी शेक (हरा) वेनिला शेक (सफेद) मैंगो शेक (केसरिया) पहले गिलास में मैंगो शेक डालें, फिर वेनिला और अंत में कीवी शेक डालें स्ट्रॉ डालकर तुरंत सर्व करें इन तिरंगा रेसिपीज़ के साथ आपका किचन भी देशभक्ति के रंग में रंग जाएगा और बच्चे भी खुशी से झूम उठेंगे. ये रेसिपीज न सिर्फ स्वादिष्ट हैं, बल्कि देखने में इतनी खूबसूरत लगेंगी कि खाने का मजा दोगुना हो जाएगा और ये बच्चों को खूब पसंद आएगी. ये भी पढ़ें- कैसे होता है क्रिकेटर्स का अप्रेजल, किस आधार पर किया जाता है प्रमोशन?

Tricolor Recipes: देशभक्ति का जज्बा सिर्फ झंडा फहराने या देशभक्ति गीत गाने से ही नहीं, बल्कि खाने की थाली में भी सजाया जा सकता है. खास मौकों पर, जैसे गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस या किसी भी राष्ट्रीय पर्व पर, अगर थाली में तिरंगे की झलक मिल जाए तो स्वाद के साथ-साथ देशप्रेम का रंग भी और गहरा हो जाता है. हरे, सफेद और केसरिया रंग के मेल से सजी डिश न सिर्फ देखने में खूबसूरत लगती है, बल्कि बच्चों को भी बहुत पसंद आती है.
आज हम आपको बता रहे हैं 5 ऐसी आसान और स्वादिष्ट तिरंगा रेसिपी जो आप घर पर बनाकर पूरे परिवार को खुश कर सकती हैं.
ये भी पढे़- कुल्फी ने लूटी दुनिया की महफिल, TasteAtlas की लिस्ट में टॉप 10 में बनाई जगह
तिरंगा सैंडविच
- ब्रेड स्लाइस
- पुदीना चटनी (हरा रंग)
- मेयोनेज (सफेद रंग)
- गाजर का पेस्ट या टमाटर केचप (केसरिया रंग)
- एक ब्रेड स्लाइस पर पुदीना चटनी लगाएं
- दूसरी पर मेयोनेज़ और तीसरी पर गाजर का पेस्ट लगाएं
- इन्हें एक के ऊपर एक रखकर ट्रायंगल शेप में काट लें
- रंग-बिरंगा और हेल्दी सैंडविच तैयार है
तिरंगा पास्ता
- बॉयल्ड पास्ता
- पेस्टो सॉस (हरा)
- व्हाइट सॉस
- टोमैटो सॉस (केसरिया)
- पास्ता को तीन हिस्सों में बांट लें
- एक हिस्से में पेस्टो, दूसरे में व्हाइट सॉस और तीसरे में टोमैटो सॉस मिलाएं
- प्लेट में हरे, सफेद और केसरिया रंग के पास्ता को तिरंगे की तरह सजाएं और सर्व करें
तिरंगा राइस
- पका हुआ चावल
- हरी सब्जियों का पेस्ट (पालक, मटर)
- पनीर के टुकड़े
- गाजर का पेस्ट या फूड कलर
- चावल को तीन भागों में बांट लें
- एक भाग में पालक का पेस्ट, दूसरे में पनीर और तीसरे में गाजर का पेस्ट मिलाएं
- प्लेट में तिरंगे के रंग में सजाएं
तिरंगा फ्रूट सलाद
- कीवी या हरे अंगूर
- केला
- पपीता या संतरा
- कीवी/हरे अंगूर को काटकर प्लेट में ऊपर की तरफ रखें
- बीच में केले के टुकड़े और नीचे पपीते के टुकड़े सजाएं
- हेल्दी और रंगीन सलाद तैयार है
तिरंगा मिल्कशेक
- कीवी शेक (हरा)
- वेनिला शेक (सफेद)
- मैंगो शेक (केसरिया)
- पहले गिलास में मैंगो शेक डालें, फिर वेनिला और अंत में कीवी शेक डालें
- स्ट्रॉ डालकर तुरंत सर्व करें
इन तिरंगा रेसिपीज़ के साथ आपका किचन भी देशभक्ति के रंग में रंग जाएगा और बच्चे भी खुशी से झूम उठेंगे. ये रेसिपीज न सिर्फ स्वादिष्ट हैं, बल्कि देखने में इतनी खूबसूरत लगेंगी कि खाने का मजा दोगुना हो जाएगा और ये बच्चों को खूब पसंद आएगी.
What's Your Reaction?






