ट्रंप के बयान पर राहुल गांधी से जुदा है शशि थरूर की राय, बोले- 'हम सब जानते हैं कि...'

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारतीय अर्थव्यवस्था को डेड इकोनॉमी वाले बयान पर कांग्रेस पार्टी के भीतर से अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है. कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ट्रंप की टिप्पणी को खारिज करते हुए कहा कि ऐसा नहीं है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ट्रंप के बयान का समर्थन कर चुके हैं. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्रंप के डेड इकोनॉमी वाले बयान पर कहा, "ऐसा नहीं हम सभी यह जानते हैं." संसद भवन परिसर में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि वे अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान से सहमत हैं. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने सबके सामने फैक्ट रखा. कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने भी शुक्रवार को राहुल गांधी की टिप्पणी से अलग राय रखते हुए ट्रंप को अपरंपरागत राजनेता करार दिया. उन्होंने कहा, "भारत और अमेरिका बड़ी अर्थव्यवस्थाएं हैं जिन्हें एक-दूसरे की जरूरत है. हमारे लोगों के बीच भी आपसी संबंध हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा की गई तीखे बयानबाजी से लंबे समय में ये रिश्ते पटरी से नहीं उतरेंगे." (ये स्टोरी अपडेट की जा रही है...)

Aug 1, 2025 - 15:30
 0
ट्रंप के बयान पर राहुल गांधी से जुदा है शशि थरूर की राय, बोले- 'हम सब जानते हैं कि...'

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारतीय अर्थव्यवस्था को डेड इकोनॉमी वाले बयान पर कांग्रेस पार्टी के भीतर से अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है. कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ट्रंप की टिप्पणी को खारिज करते हुए कहा कि ऐसा नहीं है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ट्रंप के बयान का समर्थन कर चुके हैं.

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्रंप के डेड इकोनॉमी वाले बयान पर कहा, "ऐसा नहीं हम सभी यह जानते हैं." संसद भवन परिसर में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि वे अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान से सहमत हैं. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने सबके सामने फैक्ट रखा.

कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने भी शुक्रवार को राहुल गांधी की टिप्पणी से अलग राय रखते हुए ट्रंप को अपरंपरागत राजनेता करार दिया. उन्होंने कहा, "भारत और अमेरिका बड़ी अर्थव्यवस्थाएं हैं जिन्हें एक-दूसरे की जरूरत है. हमारे लोगों के बीच भी आपसी संबंध हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा की गई तीखे बयानबाजी से लंबे समय में ये रिश्ते पटरी से नहीं उतरेंगे."

(ये स्टोरी अपडेट की जा रही है...)

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow