जॉस बटलर के पिता का निधन, फिर भी मैदान पर तुरंत लौटा ये खिलाड़ी, ऐसे दी आखिरी विदाई

इंग्लैंड के स्टार क्रिकेटर जॉस बटलर के लिए बीता हफ्ता बेहद दर्दनाक रहा. उनके पिता जॉन बटलर का अचानक निधन हो गया, जिसने उनके परिवार और खुद जॉस को गहरा झटका दिया है. इस कठिन समय में भी जॉस ने क्रिकेट खेलने का फैसला किया और पिता के निधन के बाद भी मैच खेलने मैदान पर उतर गए. उन्होंने अपनी टीम मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के लिए द हंड्रेड 2025 के एक मैच में हिस्सा लिया, जो उनके पिता के जाने के बाद उनका पहला मुकाबला था. पिता के निधन के बाद खेला पहला मैच जॉस बटलर के पिता जॉन बटलर का निधन इस साल अगस्त की शुरुआत में हुआ था. इसके बाद 9 अगस्त को जॉस बटलर ने मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के लिए द हण्ड्रेड का एक मैच खेला, जो उनके पिता के जाने के बाद उनका पहला मैच था. इस मैच में जॉस बटलर बल्ले से खाता भी नहीं खोल पाए और 4 गेंदों में बिना कोई रन बनाए आउट हो गए.  इस भावुक मौके पर मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के सभी खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर मैदान पर खेलने उतरे थे, जिससे टीम की एकजुटता और संवेदनशीलता दिखाई दी. इंस्टा स्टोरी में दिया भावुक संदेश मैच के बाद जॉस बटलर ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की. उस स्टोरी में उन्होंने अपने पिता के लिए एक बेहद ही भावुक संदेश शेयर किया. उन्होंने लिखा, “आपकी आत्मा को शांति मिले, डैड. आपने जो कुछ भी मेरे लिए किया, उन सबके लिए शुक्रिया.”  कैसे हुआ पिता का निधन? जॉस बटलर ने द हण्ड्रेड 2025 सीजन में 6 अगस्त को अपना पहला मैच खेला था, जिसमें उन्होंने 22 रन बनाए थे. इसके बाद 9 अगस्त को उनका अगला मैच आया, जो उनके पिता का निधन होने के बाद उनका पहला मैच था. इस बीच ही उनके पिता का निधन हुआ था. ऐसे वक्त में मैदान पर उतरना और टीम के लिए खेलना आसान नहीं होता, लेकिन बटलर ऐसे समय में भी अपनी टीम के साथ मजबूती से खड़े रहे.

Aug 11, 2025 - 13:30
 0
जॉस बटलर के पिता का निधन, फिर भी मैदान पर तुरंत लौटा ये खिलाड़ी, ऐसे दी आखिरी विदाई

इंग्लैंड के स्टार क्रिकेटर जॉस बटलर के लिए बीता हफ्ता बेहद दर्दनाक रहा. उनके पिता जॉन बटलर का अचानक निधन हो गया, जिसने उनके परिवार और खुद जॉस को गहरा झटका दिया है. इस कठिन समय में भी जॉस ने क्रिकेट खेलने का फैसला किया और पिता के निधन के बाद भी मैच खेलने मैदान पर उतर गए. उन्होंने अपनी टीम मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के लिए द हंड्रेड 2025 के एक मैच में हिस्सा लिया, जो उनके पिता के जाने के बाद उनका पहला मुकाबला था.

पिता के निधन के बाद खेला पहला मैच

जॉस बटलर के पिता जॉन बटलर का निधन इस साल अगस्त की शुरुआत में हुआ था. इसके बाद 9 अगस्त को जॉस बटलर ने मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के लिए द हण्ड्रेड का एक मैच खेला, जो उनके पिता के जाने के बाद उनका पहला मैच था. इस मैच में जॉस बटलर बल्ले से खाता भी नहीं खोल पाए और 4 गेंदों में बिना कोई रन बनाए आउट हो गए.  इस भावुक मौके पर मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के सभी खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर मैदान पर खेलने उतरे थे, जिससे टीम की एकजुटता और संवेदनशीलता दिखाई दी.

इंस्टा स्टोरी में दिया भावुक संदेश

मैच के बाद जॉस बटलर ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की. उस स्टोरी में उन्होंने अपने पिता के लिए एक बेहद ही भावुक संदेश शेयर किया. उन्होंने लिखा, “आपकी आत्मा को शांति मिले, डैड. आपने जो कुछ भी मेरे लिए किया, उन सबके लिए शुक्रिया.” 

कैसे हुआ पिता का निधन?

जॉस बटलर ने द हण्ड्रेड 2025 सीजन में 6 अगस्त को अपना पहला मैच खेला था, जिसमें उन्होंने 22 रन बनाए थे. इसके बाद 9 अगस्त को उनका अगला मैच आया, जो उनके पिता का निधन होने के बाद उनका पहला मैच था. इस बीच ही उनके पिता का निधन हुआ था. ऐसे वक्त में मैदान पर उतरना और टीम के लिए खेलना आसान नहीं होता, लेकिन बटलर ऐसे समय में भी अपनी टीम के साथ मजबूती से खड़े रहे.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow