जिस कंपनी की पीएम मोदी ने की थी तारीफ, रॉकेट बना उसका शेयर, जानें ग्रोथ पर ब्रोकर्स की राय
HAL Share Jumps: एक दिन पहले रक्षा मंत्रालय के तहत आने वाली कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के तिमाही नतीजे जारी हुए. हालांकि, इसमें HAL का मुनाफा पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले लगभग 3.7% कम रहा और वित्त वर्ष 2025-26 की अप्रैल-जून तिमाही में कुल मुनाफा 1,437 करोड़ रुपये रहा. इसके बावजूद, रेवेन्यू में 10.8% की तेज़ बढ़ोतरी देखने को मिली. Q1 नतीजे के बाद उछाल HAL वही कंपनी है, जिसकी सराहना प्रधानमंत्री मोदी भी रक्षा उपकरण निर्माण को लेकर कर चुके हैं. कंपनी द्वारा बनाए गए डिफेंस प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल पाकिस्तान के खिलाफ कई ऑपरेशनों में किया गया है. नतीजे जारी होने के अगले दिन बुधवार को इसके शेयर में लगभग 3% की बढ़त दर्ज की गई. एक दिन पहले मंगलवार को नतीजे आने के तुरंत बाद शेयर में गिरावट आई थी, लेकिन बाद में रिकवरी करते हुए यह हरे निशान में बंद हुआ. क्या है ब्रोकिंग फर्म की राय? ब्रोकिंग फर्म मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि तेजस लड़ाकू विमान की भविष्य की डिलीवरी और मज़बूत ऑर्डर बुक के कारण कंपनी के ग्रोथ की संभावनाएं मजबूत हैं. उन्होंने इसका टारगेट प्राइस 5,800 रुपये तय करते हुए "बाय" रेटिंग दी है. इसी तरह, ब्रोकिंग फर्म नुवामा का कहना है कि वित्त वर्ष 2025 से 2028 के बीच कंपनी के राजस्व में औसतन 21% सालाना वृद्धि हो सकती है. उन्होंने इसका टारगेट प्राइस 6,000 रुपये तय करते हुए "बाय" रेटिंग दी है. ये भी पढ़ें: शेयर बाजार में वीकेंड के साथ ही अगस्त में इन दो दिनों में नहीं हो पाएगा कोई कारोबार, जानें डिटेल्स डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

HAL Share Jumps: एक दिन पहले रक्षा मंत्रालय के तहत आने वाली कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के तिमाही नतीजे जारी हुए. हालांकि, इसमें HAL का मुनाफा पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले लगभग 3.7% कम रहा और वित्त वर्ष 2025-26 की अप्रैल-जून तिमाही में कुल मुनाफा 1,437 करोड़ रुपये रहा. इसके बावजूद, रेवेन्यू में 10.8% की तेज़ बढ़ोतरी देखने को मिली.
Q1 नतीजे के बाद उछाल
HAL वही कंपनी है, जिसकी सराहना प्रधानमंत्री मोदी भी रक्षा उपकरण निर्माण को लेकर कर चुके हैं. कंपनी द्वारा बनाए गए डिफेंस प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल पाकिस्तान के खिलाफ कई ऑपरेशनों में किया गया है. नतीजे जारी होने के अगले दिन बुधवार को इसके शेयर में लगभग 3% की बढ़त दर्ज की गई. एक दिन पहले मंगलवार को नतीजे आने के तुरंत बाद शेयर में गिरावट आई थी, लेकिन बाद में रिकवरी करते हुए यह हरे निशान में बंद हुआ.
क्या है ब्रोकिंग फर्म की राय?
ब्रोकिंग फर्म मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि तेजस लड़ाकू विमान की भविष्य की डिलीवरी और मज़बूत ऑर्डर बुक के कारण कंपनी के ग्रोथ की संभावनाएं मजबूत हैं. उन्होंने इसका टारगेट प्राइस 5,800 रुपये तय करते हुए "बाय" रेटिंग दी है. इसी तरह, ब्रोकिंग फर्म नुवामा का कहना है कि वित्त वर्ष 2025 से 2028 के बीच कंपनी के राजस्व में औसतन 21% सालाना वृद्धि हो सकती है. उन्होंने इसका टारगेट प्राइस 6,000 रुपये तय करते हुए "बाय" रेटिंग दी है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
What's Your Reaction?






