जर्नलिज्म की पढ़ाई के लिए चाहिए लोन? जानिए कितनी रकम मिल सकती है और कैसे चुकाएं आसान किस्तों में

अगर आप जर्नलिज्म यानी पत्रकारिता की पढ़ाई करना चाहते हैं, लेकिन फीस की चिंता सता रही है, तो घबराने की जरूरत नहीं है. आज के समय में एजुकेशन लोन एक ऐसा विकल्प बन चुका है, जो आपकी पढ़ाई को बीच में रुकने नहीं देता. खास बात यह है कि जर्नलिज्म जैसे प्रोफेशनल कोर्स के लिए भी आसानी से एजुकेशन लोन मिल जाता है. आइए जानते हैं इस लोन से जुड़ी जरूरी बातें कितनी राशि मिल सकती है, कैसे मिलेगा लोन और चुकाने का आसान तरीका क्या है. जर्नलिज्म की पढ़ाई के लिए एजुकेशन लोन की राशि कई बातों पर निर्भर करती है जैसे कि संस्थान की फीस, पढ़ाई की अवधि, और कोर्स का स्तर (UG या PG). भारत में पढ़ाई के लिए ज्यादातर बैंक 10 लाख तक का एजुकेशन लोन देते हैं. अगर आप विदेश जाकर मास कम्युनिकेशन या जर्नलिज्म का कोर्स करना चाहते हैं, तो यह सीमा 20 लाख या उससे ज्यादा भी हो सकती है. किन चीजों के लिए मिलती है ये रकम? एजुकेशन लोन केवल ट्यूशन फीस के लिए ही नहीं होता, बल्कि इसमें हॉस्टल खर्च, किताबें, लैपटॉप, प्रोजेक्ट वर्क और अन्य जरूरी शैक्षणिक खर्च भी शामिल होते हैं. इसका मतलब है कि लोन से आपकी पूरी पढ़ाई का खर्च कवर हो सकता है. कौन ले सकता है लोन? आवेदनकर्ता भारतीय नागरिक होना चाहिएबैंक कुछ मामलों में को-साइनर (जैसे माता-पिता या अभिभावक) की भी जरूरत बताता हैकोर्स फुल टाइम या पार्ट टाइम दोनों हो सकते हैं लोन चुकाने का आसान तरीका एजुकेशन लोन की सबसे अच्छी बात यह है कि इसे चुकाने के लिए आपको पढ़ाई के दौरान कोई ईएमआई नहीं देनी होती.लोन का भुगतान पढ़ाई खत्म होने के बाद शुरू होता है, जिसे “मोरेटोरियम पीरियड” कहते हैं.आमतौर पर पढ़ाई खत्म होने के 6 से 12 महीने बाद लोन चुकाना शुरू होता है.आप इस लोन को 5 से 15 साल की अवधि में आराम से छोटी-छोटी किस्तों में चुका सकते हैं. दस्तावेज क्या लगेंगे? एडमिशन लेटरकोर्स फीस की डिटेलपिछले शैक्षणिक प्रमाणपत्रआधार कार्ड, पैन कार्डबैंक स्टेटमेंट और इनकम प्रूफ (अगर मांगे जाएं) यह भी पढ़ें- होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई के लिए कितना मिल सकता है एजुकेशन लोन, जानें आसान किस्तों में चुकाने का तरीका

Jun 8, 2025 - 09:30
 0
जर्नलिज्म की पढ़ाई के लिए चाहिए लोन? जानिए कितनी रकम मिल सकती है और कैसे चुकाएं आसान किस्तों में

अगर आप जर्नलिज्म यानी पत्रकारिता की पढ़ाई करना चाहते हैं, लेकिन फीस की चिंता सता रही है, तो घबराने की जरूरत नहीं है. आज के समय में एजुकेशन लोन एक ऐसा विकल्प बन चुका है, जो आपकी पढ़ाई को बीच में रुकने नहीं देता. खास बात यह है कि जर्नलिज्म जैसे प्रोफेशनल कोर्स के लिए भी आसानी से एजुकेशन लोन मिल जाता है. आइए जानते हैं इस लोन से जुड़ी जरूरी बातें कितनी राशि मिल सकती है, कैसे मिलेगा लोन और चुकाने का आसान तरीका क्या है.

जर्नलिज्म की पढ़ाई के लिए एजुकेशन लोन की राशि कई बातों पर निर्भर करती है जैसे कि संस्थान की फीस, पढ़ाई की अवधि, और कोर्स का स्तर (UG या PG). भारत में पढ़ाई के लिए ज्यादातर बैंक 10 लाख तक का एजुकेशन लोन देते हैं. अगर आप विदेश जाकर मास कम्युनिकेशन या जर्नलिज्म का कोर्स करना चाहते हैं, तो यह सीमा 20 लाख या उससे ज्यादा भी हो सकती है.

किन चीजों के लिए मिलती है ये रकम?

एजुकेशन लोन केवल ट्यूशन फीस के लिए ही नहीं होता, बल्कि इसमें हॉस्टल खर्च, किताबें, लैपटॉप, प्रोजेक्ट वर्क और अन्य जरूरी शैक्षणिक खर्च भी शामिल होते हैं. इसका मतलब है कि लोन से आपकी पूरी पढ़ाई का खर्च कवर हो सकता है.


कौन ले सकता है लोन?

आवेदनकर्ता भारतीय नागरिक होना चाहिए
बैंक कुछ मामलों में को-साइनर (जैसे माता-पिता या अभिभावक) की भी जरूरत बताता है
कोर्स फुल टाइम या पार्ट टाइम दोनों हो सकते हैं

लोन चुकाने का आसान तरीका

एजुकेशन लोन की सबसे अच्छी बात यह है कि इसे चुकाने के लिए आपको पढ़ाई के दौरान कोई ईएमआई नहीं देनी होती.
लोन का भुगतान पढ़ाई खत्म होने के बाद शुरू होता है, जिसे “मोरेटोरियम पीरियड” कहते हैं.
आमतौर पर पढ़ाई खत्म होने के 6 से 12 महीने बाद लोन चुकाना शुरू होता है.
आप इस लोन को 5 से 15 साल की अवधि में आराम से छोटी-छोटी किस्तों में चुका सकते हैं.

दस्तावेज क्या लगेंगे?

एडमिशन लेटर
कोर्स फीस की डिटेल
पिछले शैक्षणिक प्रमाणपत्र
आधार कार्ड, पैन कार्ड
बैंक स्टेटमेंट और इनकम प्रूफ (अगर मांगे जाएं)

यह भी पढ़ें- होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई के लिए कितना मिल सकता है एजुकेशन लोन, जानें आसान किस्तों में चुकाने का तरीका

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow