जरूरी खबर! UPSC ने लॉन्च किया नया एप्लीकेशन पोर्टल, अब आवेदन की प्रक्रिया होगी और भी आसान

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने उम्मीदवारों की सुविधा के लिए बड़ा कदम उठाते हुए 28 मई 2025 से नया आवेदन पोर्टल लॉन्च कर दिया है. अब UPSC की सभी परीक्षाओं में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को इस नए पोर्टल के ज़रिए आवेदन करना होगा. इसका मकसद आवेदन प्रक्रिया को और सरल, तेज और पारदर्शी बनाना है. अब तक जो One Time Registration (OTR) सिस्टम चलता था, वह बंद कर दिया गया है. अब उम्मीदवारों को https://upsconline.nic.in पर जाकर सीधे आवेदन करना होगा और अपने दस्तावेज़ भी यहीं अपलोड करने होंगे. आयोग की ओर से यह बदलाव खास तौर पर CDS Exam-II, 2025 और NDA & NA-II, 2025 जैसे एग्जाम्स से लागू किया गया है, जिनकी अधिसूचना भी 28 मई को जारी हो चुकी है. क्या है नए पोर्टल की खासियत? UPSC ने जानकारी दी है कि यह नया पोर्टल चार हिस्सों में बांटा गया है, जिससे छात्रों को आवेदन करते वक्त कोई परेशानी न हो... खाता बनाना (Account Creation) – उम्मीदवार सबसे पहले अपनी प्रोफाइल बना सकते हैं. पंजीकरण (Registration) – इसके जरिए बुनियादी जानकारी भरकर प्रोफाइल तैयार होगी. सामान्य आवेदन पत्र (Common Application Form) – सभी परीक्षाओं के लिए सामान्य डिटेल यहीं भरनी होंगी. परीक्षा सेक्शन (Exam Specific Section) – किसी विशेष परीक्षा के लिए अधिसूचना के अनुसार जरूरी जानकारी भरनी होगी. समय और परेशानी से मिलेगी राहत UPSC का कहना है कि यह नया सिस्टम छात्रों को आखिरी समय की जल्दीबाजी से बचाएगा. अब उम्मीदवार जब चाहें तब पहले तीन हिस्सों को भर सकते हैं और जैसे ही कोई परीक्षा की अधिसूचना आती है, चौथे हिस्से में जाकर आवेदन पूरा कर सकते हैं. इससे समय की भी बचत होगी और आवेदन करने का अनुभव पहले से बेहतर होगा. पहचान के लिए आधार कार्ड जरूरी आयोग ने यह भी सुझाव दिया है कि सभी उम्मीदवार आवेदन करते समय अपनी पहचान प्रमाण के रूप में आधार कार्ड का उपयोग करें. इससे उनकी पहचान की पुष्टि आसानी से हो सकेगी और किसी भी दस्तावेज़ में गड़बड़ी की संभावना नहीं रहेगी. साथ ही आधार से जुड़ी जानकारी सभी परीक्षाओं में एक स्थायी रिकॉर्ड के रूप में रहेगी. यह भी पढ़ें: Jobs 2025: ISRO में निकली 300 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी, मिल रही शानदार सैलरी; जानें कैसे करें आवेदन

May 29, 2025 - 13:30
 0
जरूरी खबर! UPSC ने लॉन्च किया नया एप्लीकेशन पोर्टल, अब आवेदन की प्रक्रिया होगी और भी आसान

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने उम्मीदवारों की सुविधा के लिए बड़ा कदम उठाते हुए 28 मई 2025 से नया आवेदन पोर्टल लॉन्च कर दिया है. अब UPSC की सभी परीक्षाओं में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को इस नए पोर्टल के ज़रिए आवेदन करना होगा. इसका मकसद आवेदन प्रक्रिया को और सरल, तेज और पारदर्शी बनाना है.

अब तक जो One Time Registration (OTR) सिस्टम चलता था, वह बंद कर दिया गया है. अब उम्मीदवारों को https://upsconline.nic.in पर जाकर सीधे आवेदन करना होगा और अपने दस्तावेज़ भी यहीं अपलोड करने होंगे. आयोग की ओर से यह बदलाव खास तौर पर CDS Exam-II, 2025 और NDA & NA-II, 2025 जैसे एग्जाम्स से लागू किया गया है, जिनकी अधिसूचना भी 28 मई को जारी हो चुकी है.

क्या है नए पोर्टल की खासियत?

UPSC ने जानकारी दी है कि यह नया पोर्टल चार हिस्सों में बांटा गया है, जिससे छात्रों को आवेदन करते वक्त कोई परेशानी न हो...

खाता बनाना (Account Creation) – उम्मीदवार सबसे पहले अपनी प्रोफाइल बना सकते हैं.

पंजीकरण (Registration) – इसके जरिए बुनियादी जानकारी भरकर प्रोफाइल तैयार होगी.

सामान्य आवेदन पत्र (Common Application Form) – सभी परीक्षाओं के लिए सामान्य डिटेल यहीं भरनी होंगी.

परीक्षा सेक्शन (Exam Specific Section) – किसी विशेष परीक्षा के लिए अधिसूचना के अनुसार जरूरी जानकारी भरनी होगी.

समय और परेशानी से मिलेगी राहत

UPSC का कहना है कि यह नया सिस्टम छात्रों को आखिरी समय की जल्दीबाजी से बचाएगा. अब उम्मीदवार जब चाहें तब पहले तीन हिस्सों को भर सकते हैं और जैसे ही कोई परीक्षा की अधिसूचना आती है, चौथे हिस्से में जाकर आवेदन पूरा कर सकते हैं. इससे समय की भी बचत होगी और आवेदन करने का अनुभव पहले से बेहतर होगा.

पहचान के लिए आधार कार्ड जरूरी

आयोग ने यह भी सुझाव दिया है कि सभी उम्मीदवार आवेदन करते समय अपनी पहचान प्रमाण के रूप में आधार कार्ड का उपयोग करें. इससे उनकी पहचान की पुष्टि आसानी से हो सकेगी और किसी भी दस्तावेज़ में गड़बड़ी की संभावना नहीं रहेगी. साथ ही आधार से जुड़ी जानकारी सभी परीक्षाओं में एक स्थायी रिकॉर्ड के रूप में रहेगी.

यह भी पढ़ें: Jobs 2025: ISRO में निकली 300 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी, मिल रही शानदार सैलरी; जानें कैसे करें आवेदन

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow