'ग्रीन दिल्ली-क्लीन दिल्ली के मंत्र को मजबूत करना है', 11 हजार करोड़ की सौगात देकर बोले PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (17 अगस्त 2025) को यूईआर-2 का उद्घाटन किया. इससे सिंघु बॉर्डर से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे तक यात्रा का समय कम हो जाएगा. पहले लगभग दो घंटे लगते थे, लेकिन अब यह दूरी तय करने में केवल 40 मिनट लगेंगे. दिल्ली वालों को 11 हजार करोड़ की सौगात देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि एक्सप्रेसवे का नाम द्वारका के नाम पर रखा गया है. कार्यक्रम रोहिणी में हो रहा है और वातावरण जन्माष्टमी के उल्लास से भरा हुआ है. मैं भी द्वारका की धरती से हूं और आज पूरा वातावरण सचमुच कृष्णमय हो गया है. पीएम मोदी ने कहा कि अगस्त के ये महीना आजादी और क्रांति के रंग में रंगा होता है. आजादी के इसी महोत्सव के बीच आज देश की राजधानी दिल्ली, देश में हो रही विकास क्रांति की साक्षी बन रही है. थोड़ी देर पहले दिल्ली को द्वारका एक्सप्रेस वे और अर्बन एक्सटेंशन रोड की कनेक्टिविटी मिली है. इससे दिल्ली के गुरुग्राम के और पूरे NCR के लोगों की सुविधा बढ़ेगी. दफ्तर आना-जाना, फैक्ट्री आना-जाना और आसान होगा, सभी का समय बचेगा. हमारे व्यापारी, कारोबारी और किसानों को विशेष लाभ होने वाला है. ये विकसित होते भारत की राजधानी है- मोदी प्रधानमंत्री ने कहा कि आज का भारत क्या सोच रहा है. उसके सपने और संकल्प क्या हैं? ये सबकुछ आज पूरी दुनिया अनुभव कर रही है. दुनिया, जब भारत को देखती है, परखती है तो उसकी पहली नजर हमारी राजधानी दिल्ली पर पड़ती है. दिल्ली को हमें विकास का ऐसा मॉडल बनाना है, जहां सभी को महसूस हो कि हां, ये विकसित होते भारत की राजधानी है. अर्बन एक्सटेंशन रोड की विशेषता अर्बन एक्सटेंशन रोड की विशेषता यह दिल्ली को कूड़े के पहाड़ों से मुक्त करने में मदद कर रही है. अर्बन एक्सटेंशन रोड के निर्माण में लाखों टन कचरे का इस्तेमाल किया गया है. कूड़े के पहाड़ों को कम करके, अपशिष्ट पदार्थों का उपयोग सड़क निर्माण में किया गया है. यह वैज्ञानिक तरीके से किया गया है. भलस्वा लैंडफिल पास ही में स्थित है. पीएम मोदी ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि यहां आसपास रहने वाले परिवारों के लिए कितनी समस्याएं हैं. हमारी सरकार दिल्ली के लोगों को ऐसी हर समस्या से मुक्त करने में लगी हुई है. दिल्ली की भाजपा सरकार पर क्या बोले पीएम? पीएम मोदी ने कहा कि मुझे खुशी है कि रेखा गुप्ता जी के नेतृत्व में दिल्ली की भाजपा सरकार यमुना जी की सफाई में भी लगातार जुटी हुई है.मुझे बताया गया है कि यमुना से इतने समय में 16 लाख मीट्रिक टन शिल्ट हटाई जा चुकी है.इतना ही नहीं, बहुत कम समय में ही दिल्ली में 650 DEVI इलेक्ट्रिक बसें शुरू की गई हैं.भविष्य में ये इलेक्ट्रिक बसें करीब 2 हजार का आंकड़ा पार कर जाएंगी.ये Green Delhi - Clean Delhi के मंत्र को और मजबूत करता है. पिछली सरकारों ने दिल्ली को बर्बाद किया- पीएम पीएम मोदी ने कहा कि कई सालों बाद, राष्ट्रीय राजधानी में भाजपा की सरकार बनी है. लंबे समय तक हम सत्ता के आस-पास भी नहीं थे और हम देख सकते हैं कि पिछली सरकारों ने दिल्ली को कैसे बर्बाद किया और उसे कितने गहरे गड्ढे में धकेल दिया. मैं जानता हूं कि नई भाजपा सरकार के लिए दिल्ली को अतीत की बढ़ती समस्याओं से बाहर निकालना कितना मुश्किल है. पहले तो उस गड्ढे को भरने में ही बहुत मेहनत लगेगी और उसके बाद ही प्रगति दिखाई देगी, लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि आपने दिल्ली में जो टीम चुनी है. वह कड़ी मेहनत करेगी और शहर को दशकों से चली आ रही समस्याओं से बाहर निकालेगी. ये भी पढ़ें: 'पूरे हिन्दुस्तान में RSS-बीजेपी संविधान मिटाने में लगे हैं, जहां भी चुनाव होता है वो...', वोटर अधिकार यात्रा में जमकर बरसे राहुल गांधी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (17 अगस्त 2025) को यूईआर-2 का उद्घाटन किया. इससे सिंघु बॉर्डर से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे तक यात्रा का समय कम हो जाएगा. पहले लगभग दो घंटे लगते थे, लेकिन अब यह दूरी तय करने में केवल 40 मिनट लगेंगे. दिल्ली वालों को 11 हजार करोड़ की सौगात देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि एक्सप्रेसवे का नाम द्वारका के नाम पर रखा गया है. कार्यक्रम रोहिणी में हो रहा है और वातावरण जन्माष्टमी के उल्लास से भरा हुआ है. मैं भी द्वारका की धरती से हूं और आज पूरा वातावरण सचमुच कृष्णमय हो गया है.
पीएम मोदी ने कहा कि अगस्त के ये महीना आजादी और क्रांति के रंग में रंगा होता है. आजादी के इसी महोत्सव के बीच आज देश की राजधानी दिल्ली, देश में हो रही विकास क्रांति की साक्षी बन रही है. थोड़ी देर पहले दिल्ली को द्वारका एक्सप्रेस वे और अर्बन एक्सटेंशन रोड की कनेक्टिविटी मिली है. इससे दिल्ली के गुरुग्राम के और पूरे NCR के लोगों की सुविधा बढ़ेगी. दफ्तर आना-जाना, फैक्ट्री आना-जाना और आसान होगा, सभी का समय बचेगा. हमारे व्यापारी, कारोबारी और किसानों को विशेष लाभ होने वाला है.
ये विकसित होते भारत की राजधानी है- मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज का भारत क्या सोच रहा है. उसके सपने और संकल्प क्या हैं? ये सबकुछ आज पूरी दुनिया अनुभव कर रही है. दुनिया, जब भारत को देखती है, परखती है तो उसकी पहली नजर हमारी राजधानी दिल्ली पर पड़ती है. दिल्ली को हमें विकास का ऐसा मॉडल बनाना है, जहां सभी को महसूस हो कि हां, ये विकसित होते भारत की राजधानी है.
अर्बन एक्सटेंशन रोड की विशेषता
अर्बन एक्सटेंशन रोड की विशेषता यह दिल्ली को कूड़े के पहाड़ों से मुक्त करने में मदद कर रही है. अर्बन एक्सटेंशन रोड के निर्माण में लाखों टन कचरे का इस्तेमाल किया गया है. कूड़े के पहाड़ों को कम करके, अपशिष्ट पदार्थों का उपयोग सड़क निर्माण में किया गया है. यह वैज्ञानिक तरीके से किया गया है. भलस्वा लैंडफिल पास ही में स्थित है. पीएम मोदी ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि यहां आसपास रहने वाले परिवारों के लिए कितनी समस्याएं हैं. हमारी सरकार दिल्ली के लोगों को ऐसी हर समस्या से मुक्त करने में लगी हुई है.
दिल्ली की भाजपा सरकार पर क्या बोले पीएम?
पीएम मोदी ने कहा कि मुझे खुशी है कि रेखा गुप्ता जी के नेतृत्व में दिल्ली की भाजपा सरकार यमुना जी की सफाई में भी लगातार जुटी हुई है.मुझे बताया गया है कि यमुना से इतने समय में 16 लाख मीट्रिक टन शिल्ट हटाई जा चुकी है.इतना ही नहीं, बहुत कम समय में ही दिल्ली में 650 DEVI इलेक्ट्रिक बसें शुरू की गई हैं.भविष्य में ये इलेक्ट्रिक बसें करीब 2 हजार का आंकड़ा पार कर जाएंगी.ये Green Delhi - Clean Delhi के मंत्र को और मजबूत करता है.
पिछली सरकारों ने दिल्ली को बर्बाद किया- पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि कई सालों बाद, राष्ट्रीय राजधानी में भाजपा की सरकार बनी है. लंबे समय तक हम सत्ता के आस-पास भी नहीं थे और हम देख सकते हैं कि पिछली सरकारों ने दिल्ली को कैसे बर्बाद किया और उसे कितने गहरे गड्ढे में धकेल दिया. मैं जानता हूं कि नई भाजपा सरकार के लिए दिल्ली को अतीत की बढ़ती समस्याओं से बाहर निकालना कितना मुश्किल है. पहले तो उस गड्ढे को भरने में ही बहुत मेहनत लगेगी और उसके बाद ही प्रगति दिखाई देगी, लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि आपने दिल्ली में जो टीम चुनी है. वह कड़ी मेहनत करेगी और शहर को दशकों से चली आ रही समस्याओं से बाहर निकालेगी.
What's Your Reaction?






