क्रैश हुआ टाटा ग्रुप का यह शेयर, घबराहट के कारण निवेशकों में बेचने की होड़; कहीं आपने तो नहीं लगाया दांव?

Tejas Networks Shares: टाटा ग्रुप की कंपनी तेजस नेटवर्क्स (Tejas Networks) के शेयरों में आज भारी गिरावट देखी गई. आज कंपनी के शेयर 10 परसेंट से ज्यादा टूटकर अपने 52 हफ्तों के निचले स्तर पर पहुंच गए. शेयरों में इस गिरावट की बड़ी वजह कंपनी को जून तिमाही में हुआ नुकसान है. वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कंपनी को 194 करोड़ रुपये का घाटा हुआ, जिसका असर इसके शेयरों पर देखने को मिल रहा है.  इंट्राडे-लो लेवल पर पहुंचा शेयर  NSE पर तेजस नेटवर्क का शेयर 7.50 परसेंट से ज्यादा टूटकर 645 रुपये पर खुला, जबकि इसका पिछला बंद भाव 698.40 रुपये था. कारोबार के दौरान यह 10.16 परसेंट की गिरावट के साथ 627.45 रुपये के इंट्राडे-लो लेवल को टच किया, जो 52-हफ्तों का निचला स्तर है. दोपहर 12:30 बजे तेजस नेटवर्क्स के शेयर 5.50 परसेंट की गिरावट के साथ 661 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे. लगभग तभी टाटा की इस कंपनी के 53 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ. शेयर सभी प्रमुख मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार कर रहे हैं.  कंपनी को लगा बड़ा झटका  तेजस नेटवर्क्स टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी पैनाटोन फिनवेस्ट लिमिटेड की है. इसके शेयरों में आज बिकवाली पहली तिमाही में कमजोर प्रदर्शन के चलते हुआ. वित्त वर्ष 2026 की जून तिमाही में तेजस नेटवर्क्स ने बिक्री में आई गिरावट के चलते कंपनी को 193.87 करोड़ रुपये का घाटा हुआ. जबकि इस कंपनी ने एक साल पहले इसी तिमाही BSNL को 4जी उपकरणों की सप्लाई कर 77.48 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया था. तेजस नेटवर्क्स का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू जून 2024 तिमाही के 1,563 करोड़ रुपये से लगभग 87 परसेंट घटकर 202 करोड़ रुपये रह गया.  क्यों रेवेन्यू में आई कमी?  इस पर सफाई देते हुए टाटा ने कहा, कंपनी को इस तिमाही में भारतनेट फेज-3 के लिए राउटर और और भारत में निजी ऑपरेटरों से ऑप्टिकल उपकरणों के ऑर्डर मिले. कंपनी ने कहा कि रेवेन्यू में आई यह कमी BSNL सहित अन्य कंपनियों से ऑर्डर मिलने में देरी के चलते हुई. तिमाही के अंत तक तेजस नेटवर्क्स का ऑर्डर बुक 1,241 करोड़ रुपये का रहा, जो पिछली तिमाही के मुकाबले 22 परसेंट ज्यादा है.  ये भी पढ़ें:  पैसा लगाने के लिए रहें तैयार, IPO लाने की होड़ में 162 कंपनियां; 2.4 लाख करोड़ जुटाने का है टारगेट

Jul 15, 2025 - 18:30
 0
क्रैश हुआ टाटा ग्रुप का यह शेयर, घबराहट के कारण निवेशकों में बेचने की होड़; कहीं आपने तो नहीं लगाया दांव?

Tejas Networks Shares: टाटा ग्रुप की कंपनी तेजस नेटवर्क्स (Tejas Networks) के शेयरों में आज भारी गिरावट देखी गई. आज कंपनी के शेयर 10 परसेंट से ज्यादा टूटकर अपने 52 हफ्तों के निचले स्तर पर पहुंच गए. शेयरों में इस गिरावट की बड़ी वजह कंपनी को जून तिमाही में हुआ नुकसान है. वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कंपनी को 194 करोड़ रुपये का घाटा हुआ, जिसका असर इसके शेयरों पर देखने को मिल रहा है. 

इंट्राडे-लो लेवल पर पहुंचा शेयर 

NSE पर तेजस नेटवर्क का शेयर 7.50 परसेंट से ज्यादा टूटकर 645 रुपये पर खुला, जबकि इसका पिछला बंद भाव 698.40 रुपये था. कारोबार के दौरान यह 10.16 परसेंट की गिरावट के साथ 627.45 रुपये के इंट्राडे-लो लेवल को टच किया, जो 52-हफ्तों का निचला स्तर है. दोपहर 12:30 बजे तेजस नेटवर्क्स के शेयर 5.50 परसेंट की गिरावट के साथ 661 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे. लगभग तभी टाटा की इस कंपनी के 53 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ. शेयर सभी प्रमुख मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार कर रहे हैं. 

कंपनी को लगा बड़ा झटका 

तेजस नेटवर्क्स टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी पैनाटोन फिनवेस्ट लिमिटेड की है. इसके शेयरों में आज बिकवाली पहली तिमाही में कमजोर प्रदर्शन के चलते हुआ. वित्त वर्ष 2026 की जून तिमाही में तेजस नेटवर्क्स ने बिक्री में आई गिरावट के चलते कंपनी को 193.87 करोड़ रुपये का घाटा हुआ. जबकि इस कंपनी ने एक साल पहले इसी तिमाही BSNL को 4जी उपकरणों की सप्लाई कर 77.48 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया था. तेजस नेटवर्क्स का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू जून 2024 तिमाही के 1,563 करोड़ रुपये से लगभग 87 परसेंट घटकर 202 करोड़ रुपये रह गया. 

क्यों रेवेन्यू में आई कमी? 

इस पर सफाई देते हुए टाटा ने कहा, कंपनी को इस तिमाही में भारतनेट फेज-3 के लिए राउटर और और भारत में निजी ऑपरेटरों से ऑप्टिकल उपकरणों के ऑर्डर मिले. कंपनी ने कहा कि रेवेन्यू में आई यह कमी BSNL सहित अन्य कंपनियों से ऑर्डर मिलने में देरी के चलते हुई. तिमाही के अंत तक तेजस नेटवर्क्स का ऑर्डर बुक 1,241 करोड़ रुपये का रहा, जो पिछली तिमाही के मुकाबले 22 परसेंट ज्यादा है. 

ये भी पढ़ें: 

पैसा लगाने के लिए रहें तैयार, IPO लाने की होड़ में 162 कंपनियां; 2.4 लाख करोड़ जुटाने का है टारगेट

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow