कौन हैं भारत के खिलाफ सबसे तेज शतक ठोकने वाले जैमी स्मिथ? 12 की उम्र से कर रहे बड़े-बड़े कारनामे

Jamie Smith Fastest Test Century vs India: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार से हो रहा है. इस मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जैमी स्मिथ ने इतिहास रच दिया. स्मिथ ने इंग्लैंड की तरफ से भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट का सबसे तेज शतक जड़ा है. स्मिथ ने सिर्फ 80 गेंदों में ही शतक ठोक दिया. स्मिथ की पारी इसलिए खास रही, क्योंकि स्मिथ जब बल्लेबाजी करने आए, तब इंग्लैंड ने सिर्फ 84 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए थे. सरे में जन्मे 24 साल के बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज स्मिथ ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. जिसकी वजह से उन्हें साल 2023 में इंग्लैंड के लिए पहली बार खेलने का मौका मिला. स्मिथ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सरे के लिए खेलते हैं. छोटी सी उम्र में चमके स्मिथ, अब भारत के खिलाफ मचा रहे कहर स्मिथ ने काफी छोटी उम्र से ही क्रिकेट में नाम कमाना शुरू कर दिया था. उपलब्ध जानकारी के मुताबिक स्मिथ जब 12 साल के थे, तब ही उन्हें अपने 5 साल से सीनियर खिलाड़ियों के साथ अंडर-17 में खेलने का मौका मिलने लगा. इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड की अंडर-19 टीम के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने इस दौरान चट्टोग्राम में टेस्ट मैच में 90 और 104 रनों की पारी खेली. इसके बाद स्मिथ ने साल 2019 में एमसीसी आल स्टार स्क्वॉड टीम के खिलाफ अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया. इस मैच में स्मिथ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 127 रन जड़ दिए थे. इसी साल स्मिथ ने लिस्ट ए क्रिकेट में भी अपना डेब्यू किया था. साल 2022 में स्मिथ ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना पहला दोहरा शतक लगाया. उन्होंने 234 रनों की पारी खेली. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद, स्मिथ को इंग्लैंड लॉयंस टीम में शामिल किया गया. स्मिथ ने तब उस समय का लॉयंस के लिए सबसे तेज शतक जड़ दिया था. स्मिथ ने सिर्फ 71 गेंदों में शतक जड़ा था. इसके बाद साल 2024 में स्मिथ को टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला. उन्होंने डेब्यू मैच पर 70 रन जड़ दिए. इसके बाद अगले सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने अपना पहला टेस्ट शतक भी जड़ा. स्मिथ का अब तक का करियर स्मिथ ने अब तक इंग्लैंड के लिए 11 टेस्ट, 13 वनडे और 5 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 4 अर्धशतक और दो शतकों की बदौलत 800 से ज्यादा रन बनाए हैं. स्मिथ ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 73 मैचों में 11 शतक की बदौलत 4000 से ज्यादा रन बनाए हैं. यह भी पढ़ें-  आई लव यू जानू..., 4 लाख वाला प्यार, हसीन जहां ने मोहम्मद शमी को क्यों कहा ऐसा?

Jul 4, 2025 - 21:30
 0
कौन हैं भारत के खिलाफ सबसे तेज शतक ठोकने वाले जैमी स्मिथ? 12 की उम्र से कर रहे बड़े-बड़े कारनामे

Jamie Smith Fastest Test Century vs India: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार से हो रहा है. इस मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जैमी स्मिथ ने इतिहास रच दिया. स्मिथ ने इंग्लैंड की तरफ से भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट का सबसे तेज शतक जड़ा है. स्मिथ ने सिर्फ 80 गेंदों में ही शतक ठोक दिया. स्मिथ की पारी इसलिए खास रही, क्योंकि स्मिथ जब बल्लेबाजी करने आए, तब इंग्लैंड ने सिर्फ 84 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए थे.

सरे में जन्मे 24 साल के बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज स्मिथ ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. जिसकी वजह से उन्हें साल 2023 में इंग्लैंड के लिए पहली बार खेलने का मौका मिला. स्मिथ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सरे के लिए खेलते हैं.

छोटी सी उम्र में चमके स्मिथ, अब भारत के खिलाफ मचा रहे कहर

स्मिथ ने काफी छोटी उम्र से ही क्रिकेट में नाम कमाना शुरू कर दिया था. उपलब्ध जानकारी के मुताबिक स्मिथ जब 12 साल के थे, तब ही उन्हें अपने 5 साल से सीनियर खिलाड़ियों के साथ अंडर-17 में खेलने का मौका मिलने लगा. इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड की अंडर-19 टीम के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने इस दौरान चट्टोग्राम में टेस्ट मैच में 90 और 104 रनों की पारी खेली.

इसके बाद स्मिथ ने साल 2019 में एमसीसी आल स्टार स्क्वॉड टीम के खिलाफ अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया. इस मैच में स्मिथ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 127 रन जड़ दिए थे. इसी साल स्मिथ ने लिस्ट ए क्रिकेट में भी अपना डेब्यू किया था. साल 2022 में स्मिथ ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना पहला दोहरा शतक लगाया. उन्होंने 234 रनों की पारी खेली.

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद, स्मिथ को इंग्लैंड लॉयंस टीम में शामिल किया गया. स्मिथ ने तब उस समय का लॉयंस के लिए सबसे तेज शतक जड़ दिया था. स्मिथ ने सिर्फ 71 गेंदों में शतक जड़ा था. इसके बाद साल 2024 में स्मिथ को टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला. उन्होंने डेब्यू मैच पर 70 रन जड़ दिए. इसके बाद अगले सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने अपना पहला टेस्ट शतक भी जड़ा.

स्मिथ का अब तक का करियर

स्मिथ ने अब तक इंग्लैंड के लिए 11 टेस्ट, 13 वनडे और 5 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 4 अर्धशतक और दो शतकों की बदौलत 800 से ज्यादा रन बनाए हैं. स्मिथ ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 73 मैचों में 11 शतक की बदौलत 4000 से ज्यादा रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें-  आई लव यू जानू..., 4 लाख वाला प्यार, हसीन जहां ने मोहम्मद शमी को क्यों कहा ऐसा?

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow