कोल्हापुर में ही पुनर्वास केंद्र बनाने को तैयार वंतारा, कहा - 'हथिनी माधुरी के लिए एकजुट होना जरूरी'

हथिनी माधुरी को लेकर जैन मठ और कोल्हापुर के लोगों की अथक धार्मिक भावनाओं के साथ-साथ सांस्कृतिक अहमियत को देखकर वंतारा अभिभूत है. वंतारा ने इस मामले में अपना पक्ष रखते हुए कहा कि माधुरी कई दशक से कोल्हापुर की आध्यात्मिक परंपराओं और समुदाय का हिस्सा रही है. हम सभी श्रद्धालुओं, जैन मठ के नेतृत्व और पूरे समुदाय की भावनाओं का सम्मान करते हैं, जिन्होंने कोल्हापुर में माधुरी की मौजूदगी को लेकर चिंता जाहिर की है. वंतारा ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि अगर अदालत इजाजत देती है तो हम जैन मठ व सरकारी अधिकारियों के साथ मिलकर कोल्हापुर में ही माधुरी के लिए पुनर्वास केंद्र बना सकते हैं. हमें विरोध खत्म करना होगा और माधुरी के लिए एक साथ आना होगा. हथिनी माधुरी को महाराष्ट्र के कोल्हापुर से गुजरात के जामनगर में ट्रांसफर करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है, जिस पर 11 अगस्त को सुनवाई होनी है. कोर्ट के आदेश की वजह से उठाया कदम वंतारा ने साफ किया है कि इस मामले में उन्होंने माननीय सुप्रीम कोर्ट और बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेशों का पूरी तरह पालन किया है. इसके अलावा कोई भी दखल नहीं दिया गया है. माधुरी को दूसरी जगह ले जाने का फैसला कोर्ट के आदेश पर हुआ. इस मामले में वंतारा को माधुरी की देखभाल, पशु चिकित्सा सहायता और रहने की जगह उपलब्ध की जिम्मेदारी दी गई, जिसे हम पूरा कर रहे हैं. वंतारा ने कभी भी माधुरी को दूसरी जगह ले जाने की पहल नहीं की. इसके अलावा धार्मिक भावनाओं या प्रथाओं में दखल देने का कोई इरादा नहीं था. वंतारा ने साफ किया कि वह कानून का पालन, जानवरों की देखभाल और समुदाय के साथ सहयोग करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. अगर जैन मठ और महाराष्ट्र सरकार माधुरी को कोल्हापुर वापस लाने के लिए कोर्ट में याचिका दायर करते हैं तो वंतारा इसका पूरा समर्थन करेगा. कोर्ट की मंजूरी मिलने पर हम माधुरी की सुरक्षित और सम्मानजनक तरीके से वापस कर देंगे. साथ ही, सभी तरह की टेक्निकल और मेडिकल हेल्प भी देंगे. कोल्हापुर में नया पुनर्वास केंद्र वंतारा ने यह प्रस्ताव भी रखा है कि वह जैन मठ और महाराष्ट्र सरकार के साथ मिलकर कोल्हापुर के नांदणी इलाके में माधुरी के लिए सैटेलाइट पुनर्वास केंद्र बना सकता है. यह सेंटर जानवरों की देखभाल के लिए तय नियमों और हाई-पावर कमेटी के एक्सपर्ट्स की सलाह के आधार पर बनाया जाएगा, जो हाथी की देखभाल के लिए तय सभी इंटरनेशनल लेवल के मानकों को पूरा करेगा. प्रस्तावित केंद्र में होंगी ये सुविधाएं जोड़ों और मांसपेशियों के लिए स्पेशल हाइड्रोथेरेपी तालाब तैरने और नैचुरल एक्टिविटीज के लिए पानी का बड़ा गड्ढा शारीरिक पुनर्वास के लिए लेजर थेरेपी और ट्रीटमेंट रूम रात में आराम और सिक्योरिटी के लिए कवर्ड एरिया पुनर्वास के लिए एक और स्पेशल तालाब बिना जंजीर के खुली जगह में घूमने के लिए हरा-भरा मैदान नैचुरल बिहेवियर और एनवायरनमेंटल इनरिचमेंट के लिए रेत का गड्ढा 24x7 मेडिकल केयर के लिए एडवांस्ड पशु चिकित्सा क्लिनिक सुरक्षित और आरामदायक आराम के लिए रबराइज्ड फ्लोरिंग पैरों की बीमारी, गठिया और जोड़ों के दबाव को कम करने के लिए रेत के ढलान वाले टीले वंतारा ने यह भी कहा कि इस केंद्र के लिए जमीन चुनने की प्रक्रिया जैन मठ और महाराष्ट्र सरकार के साथ मिलकर की जाएी. जरूरी अनुमति और मंजूरी मिलने के बाद वंतारा की एक्सपर्ट टीम संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर काम शुरू करने के लिए तैयार है. वंतारा ने रखा अपना पक्ष टीम वंतारा साफ तौर पर कहा है कि यह प्रस्ताव केवल कोर्ट के किसी भी निर्देश का पालन करने और माधुरी की देखभाल को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार सुनिश्चित करने के लिए है. इसका मकसद वंतारा का कोई प्रचार या मान्यता लेना नहीं है. यह सिर्फ एक सुझाव है, इसमें किसी भी तरह की कोई शर्त नहीं है. हम जैन मठ के किसी भी वैकल्पिक प्रस्ताव का पूरा सम्मान करेंगे और कोर्ट के निर्देशों का पालन करेंगे. अगर कोर्ट के आदेशों का पालन करने के बावजूद हमारी किसी कार्रवाई से जैन समुदाय या कोल्हापुर के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो हम इसके लिए माफी मांगते हैं. 'मिच्छामि दुक्कड़म' अगर हमारे विचार, शब्द या कर्म से, जानबूझकर या अनजाने में कोई दुख पहुंचा हो तो हम क्षमा मांगते हैं. वंतारा जानवरों की भलाई, इंस्टिट्यूशनल इंटिग्रिटी और देश के सभी समुदायों के साथ सम्मानजनक सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है. हम कानून का पालन करने के साथ-साथ देखभाल के लिए सौंपे गए जानवरों की भलाई को प्राथमिकता देंगे. वंतारा ने लोगों से आह्वान किया है कि हम विरोध करने की जगह एकजुट होकर आगे बढ़ें, क्योंकि हम सभी के लिए माधुरी की देखभाल सबसे पहले है.

Aug 6, 2025 - 15:30
 0
कोल्हापुर में ही पुनर्वास केंद्र बनाने को तैयार वंतारा, कहा - 'हथिनी माधुरी के लिए एकजुट होना जरूरी'

हथिनी माधुरी को लेकर जैन मठ और कोल्हापुर के लोगों की अथक धार्मिक भावनाओं के साथ-साथ सांस्कृतिक अहमियत को देखकर वंतारा अभिभूत है. वंतारा ने इस मामले में अपना पक्ष रखते हुए कहा कि माधुरी कई दशक से कोल्हापुर की आध्यात्मिक परंपराओं और समुदाय का हिस्सा रही है. हम सभी श्रद्धालुओं, जैन मठ के नेतृत्व और पूरे समुदाय की भावनाओं का सम्मान करते हैं, जिन्होंने कोल्हापुर में माधुरी की मौजूदगी को लेकर चिंता जाहिर की है.

वंतारा ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि अगर अदालत इजाजत देती है तो हम जैन मठ व सरकारी अधिकारियों के साथ मिलकर कोल्हापुर में ही माधुरी के लिए पुनर्वास केंद्र बना सकते हैं. हमें विरोध खत्म करना होगा और माधुरी के लिए एक साथ आना होगा. हथिनी माधुरी को महाराष्ट्र के कोल्हापुर से गुजरात के जामनगर में ट्रांसफर करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है, जिस पर 11 अगस्त को सुनवाई होनी है.

कोर्ट के आदेश की वजह से उठाया कदम

वंतारा ने साफ किया है कि इस मामले में उन्होंने माननीय सुप्रीम कोर्ट और बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेशों का पूरी तरह पालन किया है. इसके अलावा कोई भी दखल नहीं दिया गया है. माधुरी को दूसरी जगह ले जाने का फैसला कोर्ट के आदेश पर हुआ. इस मामले में वंतारा को माधुरी की देखभाल, पशु चिकित्सा सहायता और रहने की जगह उपलब्ध की जिम्मेदारी दी गई, जिसे हम पूरा कर रहे हैं. वंतारा ने कभी भी माधुरी को दूसरी जगह ले जाने की पहल नहीं की. इसके अलावा धार्मिक भावनाओं या प्रथाओं में दखल देने का कोई इरादा नहीं था.

वंतारा ने साफ किया कि वह कानून का पालन, जानवरों की देखभाल और समुदाय के साथ सहयोग करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. अगर जैन मठ और महाराष्ट्र सरकार माधुरी को कोल्हापुर वापस लाने के लिए कोर्ट में याचिका दायर करते हैं तो वंतारा इसका पूरा समर्थन करेगा. कोर्ट की मंजूरी मिलने पर हम माधुरी की सुरक्षित और सम्मानजनक तरीके से वापस कर देंगे. साथ ही, सभी तरह की टेक्निकल और मेडिकल हेल्प भी देंगे.


कोल्हापुर में नया पुनर्वास केंद्र

वंतारा ने यह प्रस्ताव भी रखा है कि वह जैन मठ और महाराष्ट्र सरकार के साथ मिलकर कोल्हापुर के नांदणी इलाके में माधुरी के लिए सैटेलाइट पुनर्वास केंद्र बना सकता है. यह सेंटर जानवरों की देखभाल के लिए तय नियमों और हाई-पावर कमेटी के एक्सपर्ट्स की सलाह के आधार पर बनाया जाएगा, जो हाथी की देखभाल के लिए तय सभी इंटरनेशनल लेवल के मानकों को पूरा करेगा.

प्रस्तावित केंद्र में होंगी ये सुविधाएं

  • जोड़ों और मांसपेशियों के लिए स्पेशल हाइड्रोथेरेपी तालाब
  • तैरने और नैचुरल एक्टिविटीज के लिए पानी का बड़ा गड्ढा
  • शारीरिक पुनर्वास के लिए लेजर थेरेपी और ट्रीटमेंट रूम
  • रात में आराम और सिक्योरिटी के लिए कवर्ड एरिया
  • पुनर्वास के लिए एक और स्पेशल तालाब
  • बिना जंजीर के खुली जगह में घूमने के लिए हरा-भरा मैदान
  • नैचुरल बिहेवियर और एनवायरनमेंटल इनरिचमेंट के लिए रेत का गड्ढा
  • 24x7 मेडिकल केयर के लिए एडवांस्ड पशु चिकित्सा क्लिनिक
  • सुरक्षित और आरामदायक आराम के लिए रबराइज्ड फ्लोरिंग
  • पैरों की बीमारी, गठिया और जोड़ों के दबाव को कम करने के लिए रेत के ढलान वाले टीले

वंतारा ने यह भी कहा कि इस केंद्र के लिए जमीन चुनने की प्रक्रिया जैन मठ और महाराष्ट्र सरकार के साथ मिलकर की जाएी. जरूरी अनुमति और मंजूरी मिलने के बाद वंतारा की एक्सपर्ट टीम संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर काम शुरू करने के लिए तैयार है.

वंतारा ने रखा अपना पक्ष

टीम वंतारा साफ तौर पर कहा है कि यह प्रस्ताव केवल कोर्ट के किसी भी निर्देश का पालन करने और माधुरी की देखभाल को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार सुनिश्चित करने के लिए है. इसका मकसद वंतारा का कोई प्रचार या मान्यता लेना नहीं है. यह सिर्फ एक सुझाव है, इसमें किसी भी तरह की कोई शर्त नहीं है. हम जैन मठ के किसी भी वैकल्पिक प्रस्ताव का पूरा सम्मान करेंगे और कोर्ट के निर्देशों का पालन करेंगे.

अगर कोर्ट के आदेशों का पालन करने के बावजूद हमारी किसी कार्रवाई से जैन समुदाय या कोल्हापुर के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो हम इसके लिए माफी मांगते हैं. 'मिच्छामि दुक्कड़म' अगर हमारे विचार, शब्द या कर्म से, जानबूझकर या अनजाने में कोई दुख पहुंचा हो तो हम क्षमा मांगते हैं.

वंतारा जानवरों की भलाई, इंस्टिट्यूशनल इंटिग्रिटी और देश के सभी समुदायों के साथ सम्मानजनक सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है. हम कानून का पालन करने के साथ-साथ देखभाल के लिए सौंपे गए जानवरों की भलाई को प्राथमिकता देंगे. वंतारा ने लोगों से आह्वान किया है कि हम विरोध करने की जगह एकजुट होकर आगे बढ़ें, क्योंकि हम सभी के लिए माधुरी की देखभाल सबसे पहले है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow