कितने पढ़े-लिखे हैं BJD नेता पिनाकी मिश्रा, जिन्हें TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने बनाया हमसफर?
टीएमसी (तृणमूल कांग्रेस) की फायरब्रांड नेता और सांसद महुआ मोइत्रा एक बार फिर चर्चा में हैं. लेकिन इस बार वजह कोई राजनीतिक बयान या संसदीय बहस नहीं, बल्कि उनकी निजी जिंदगी है. खबरें हैं कि महुआ मोइत्रा ने सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील और बीजेडी (बीजू जनता दल) नेता पिनाकी मिश्रा से जर्मनी में शादी कर ली है. यह शादी बेहद निजी समारोह में हुई, जहां कुछ करीबी लोग ही शामिल हुए. कौन हैं पिनाकी मिश्रा? पिनाकी मिश्रा कोई आम शख्सियत नहीं हैं. वे बीजू जनता दल (BJD) के वरिष्ठ नेता रह चुके हैं और पुरी लोकसभा सीट से सांसद भी रह चुके हैं. हालांकि 2024 के लोकसभा चुनाव में यह सीट भाजपा के संबित पात्रा ने जीती थी. पिनाकी मिश्रा एक समय नवीन पटनायक के बेहद करीबी माने जाते थे और बीजेडी में उनकी गिनती पार्टी के प्रमुख चेहरों में होती थी. राजनीति से इतर उनकी पहचान एक बेहद सफल वकील के तौर पर भी रही है. कितने पढ़े-लिखे हैं पिनाकी मिश्रा? शिक्षा की बात करें तो पिनाकी मिश्रा देश के प्रतिष्ठित सेंट स्टीफन कॉलेज, दिल्ली से इतिहास (B.A. Hons) में ग्रेजुएट हैं. इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के लॉ फैकल्टी से LL.B. (कानून की पढ़ाई) की. महुआ मोइत्रा का सफर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा सिर्फ अपनी बेबाकी के लिए ही नहीं, बल्कि अपने प्रभावशाली शैक्षणिक और करियर बैकग्राउंड के लिए भी जानी जाती हैं. हाल ही में पिनाकी मिश्रा से उनकी शादी ने उन्हें फिर से सुर्खियों में ला दिया है, लेकिन उनकी ज़िंदगी की असली कहानी इससे कहीं ज्यादा दिलचस्प है. कहां से की पढ़ाई? महुआ मोइत्रा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई कोलकाता के माउंट होली कॉलेज से की. इसके बाद उन्होंने अमेरिका की मशहूर मैसाच्युसेट्स यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स और मैथ्स में ग्रेजुएशन किया. उनकी शिक्षा ही नहीं, उनकी सोच और व्यक्तित्व भी हमेशा से अलग और आत्मविश्वासी रहा है. कॉर्पोरेट करियर में भी रहीं कामयाब शिक्षा पूरी करने के बाद महुआ मोइत्रा ने लंदन में जेपी मॉर्गन चेस जैसी नामी मल्टीनेशनल फाइनेंशियल कंपनी में वाइस चेयरमैन के पद पर काम किया. कॉर्पोरेट दुनिया में इतना ऊंचा ओहदा पाने वाली कम ही भारतीय महिलाएं हैं, लेकिन महुआ ने यह कर दिखाया. यह भी पढ़ें- कोटा की गलियों में पढ़ाई का जुनून, वाराणसी के अक्षत ने जेईई में रच दिया इतिहास

टीएमसी (तृणमूल कांग्रेस) की फायरब्रांड नेता और सांसद महुआ मोइत्रा एक बार फिर चर्चा में हैं. लेकिन इस बार वजह कोई राजनीतिक बयान या संसदीय बहस नहीं, बल्कि उनकी निजी जिंदगी है. खबरें हैं कि महुआ मोइत्रा ने सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील और बीजेडी (बीजू जनता दल) नेता पिनाकी मिश्रा से जर्मनी में शादी कर ली है. यह शादी बेहद निजी समारोह में हुई, जहां कुछ करीबी लोग ही शामिल हुए.
कौन हैं पिनाकी मिश्रा?
पिनाकी मिश्रा कोई आम शख्सियत नहीं हैं. वे बीजू जनता दल (BJD) के वरिष्ठ नेता रह चुके हैं और पुरी लोकसभा सीट से सांसद भी रह चुके हैं. हालांकि 2024 के लोकसभा चुनाव में यह सीट भाजपा के संबित पात्रा ने जीती थी.
पिनाकी मिश्रा एक समय नवीन पटनायक के बेहद करीबी माने जाते थे और बीजेडी में उनकी गिनती पार्टी के प्रमुख चेहरों में होती थी. राजनीति से इतर उनकी पहचान एक बेहद सफल वकील के तौर पर भी रही है.
कितने पढ़े-लिखे हैं पिनाकी मिश्रा?
शिक्षा की बात करें तो पिनाकी मिश्रा देश के प्रतिष्ठित सेंट स्टीफन कॉलेज, दिल्ली से इतिहास (B.A. Hons) में ग्रेजुएट हैं. इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के लॉ फैकल्टी से LL.B. (कानून की पढ़ाई) की.
महुआ मोइत्रा का सफर
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा सिर्फ अपनी बेबाकी के लिए ही नहीं, बल्कि अपने प्रभावशाली शैक्षणिक और करियर बैकग्राउंड के लिए भी जानी जाती हैं. हाल ही में पिनाकी मिश्रा से उनकी शादी ने उन्हें फिर से सुर्खियों में ला दिया है, लेकिन उनकी ज़िंदगी की असली कहानी इससे कहीं ज्यादा दिलचस्प है.
कहां से की पढ़ाई?
महुआ मोइत्रा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई कोलकाता के माउंट होली कॉलेज से की. इसके बाद उन्होंने अमेरिका की मशहूर मैसाच्युसेट्स यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स और मैथ्स में ग्रेजुएशन किया. उनकी शिक्षा ही नहीं, उनकी सोच और व्यक्तित्व भी हमेशा से अलग और आत्मविश्वासी रहा है.
कॉर्पोरेट करियर में भी रहीं कामयाब
शिक्षा पूरी करने के बाद महुआ मोइत्रा ने लंदन में जेपी मॉर्गन चेस जैसी नामी मल्टीनेशनल फाइनेंशियल कंपनी में वाइस चेयरमैन के पद पर काम किया. कॉर्पोरेट दुनिया में इतना ऊंचा ओहदा पाने वाली कम ही भारतीय महिलाएं हैं, लेकिन महुआ ने यह कर दिखाया.
यह भी पढ़ें-
कोटा की गलियों में पढ़ाई का जुनून, वाराणसी के अक्षत ने जेईई में रच दिया इतिहास
What's Your Reaction?






