कितनी बार फिजिकल रिलेशन बनाने के बाद भी पैदा न हो बच्चा तो मानी जाती है बांझपन की समस्या, जानें ग्लोबल रूल
Signs of Infertility: शादी के बाद हर कपल यह चाहता है कि समय पर संतान सुख मिले. लेकिन कई बार बार कोशिश करने के बावजूद गर्भधारण नहीं हो पाता. ऐसे में मन में यह सवाल उठता है कि आखिर कितनी बार फिजिकल रिलेशन बनाने के बाद भी बच्चा न हो तो इसे बांझपन की समस्या माना जाता है, विशेषज्ञों के मुताबिक इसके लिए एक ग्लोबल नियम तय है, जिसे जानना हर कपल के लिए जरूरी है. बांझपन कब माना जाता है? डॉ. हिमाशु रॉय का कहना है कि, अगर कोई दंपत्ति लगातार 12 महीने तक बिना किसी सुरक्षा उपाय के रेगुलर फिजिकल रिलेशन बनाता है और इसके बावजूद भी गर्भधारण नहीं होता, तो इसे बांझपन की समस्या माना जाता है. इसे ही इंटरनेशनल लेवल पर Infertility कहा जाता है. ये भी पढ़े- क्या धुंधली होती जा रही हैं नजरें, कहीं मोतियाबिंद के संकेत तो नहीं महिलाओं और पुरुषों दोनों में हो सकती है समस्या अक्सर लोग मानते हैं कि बांझपन सिर्फ महिलाओं की समस्या है, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है. लगभग 40% मामलों में कारण महिलाओं से जुड़े होते हैं. 30-35% मामलों में समस्या पुरुषों की होती है. 20-25% मामलों में कारण दोनों पार्टनर्स में दिक्कत होती है. बांझपन के मुख्य कारण महिलाओं में – हॉर्मोनल असंतुलन, पीसीओएस (PCOS), ब्लॉक्ड फैलोपियन ट्यूब्स, बढ़ती उम्र, या थायरॉयड जैसी समस्याएं. पुरुषों में – कम स्पर्म काउंट, स्पर्म की गुणवत्ता खराब होना, शराब-सिगरेट का सेवन, तनाव और मोटापा. लाइफस्टाइल फैक्टर – नींद की कमी, असंतुलित आहार, जंक फूड और ज्यादा तनाव. कितनी बार संबंध बनाना जरूरी है? विशेषज्ञों का कहना है कि प्रेग्नेंसी की संभावना बढ़ाने के लिए मासिक धर्म चक्र के ओव्यूलेशन पीरियड में सप्ताह में 2 से 3 बार संबंध बनाना पर्याप्त होता है. इसका मतलब है कि सिर्फ ज्यादा बार संबंध बनाने से गर्भधारण की गारंटी नहीं है, बल्कि सही समय और हेल्दी बॉडी कंडीशन ज्यादा जरूरी है. कब लें डॉक्टर की सलाह? अगर महिला की उम्र 35 साल से कम है और 12 महीने तक कोशिशों के बावजूद गर्भधारण नहीं हो रहा. अगर महिला की उम्र 35 साल से ज्यादा है तो 6 महीने तक प्रयास करने के बाद भी प्रेग्नेंसी न होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. पुरुषों में लगातार थकान, यौन इच्छा में कमी की समस्या हो तो टेस्ट करवाना चाहिए. इसे भी पढ़ें- पैंक्रियाटिक कैंसर से अमेरिका के फेमस जज फ्रैंक कैप्रियो का निधन, जानें यह बीमारी कितनी खतरनाक? Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Signs of Infertility: शादी के बाद हर कपल यह चाहता है कि समय पर संतान सुख मिले. लेकिन कई बार बार कोशिश करने के बावजूद गर्भधारण नहीं हो पाता. ऐसे में मन में यह सवाल उठता है कि आखिर कितनी बार फिजिकल रिलेशन बनाने के बाद भी बच्चा न हो तो इसे बांझपन की समस्या माना जाता है, विशेषज्ञों के मुताबिक इसके लिए एक ग्लोबल नियम तय है, जिसे जानना हर कपल के लिए जरूरी है.
बांझपन कब माना जाता है?
डॉ. हिमाशु रॉय का कहना है कि, अगर कोई दंपत्ति लगातार 12 महीने तक बिना किसी सुरक्षा उपाय के रेगुलर फिजिकल रिलेशन बनाता है और इसके बावजूद भी गर्भधारण नहीं होता, तो इसे बांझपन की समस्या माना जाता है. इसे ही इंटरनेशनल लेवल पर Infertility कहा जाता है.
ये भी पढ़े- क्या धुंधली होती जा रही हैं नजरें, कहीं मोतियाबिंद के संकेत तो नहीं
महिलाओं और पुरुषों दोनों में हो सकती है समस्या
- अक्सर लोग मानते हैं कि बांझपन सिर्फ महिलाओं की समस्या है, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है.
- लगभग 40% मामलों में कारण महिलाओं से जुड़े होते हैं.
- 30-35% मामलों में समस्या पुरुषों की होती है.
- 20-25% मामलों में कारण दोनों पार्टनर्स में दिक्कत होती है.
बांझपन के मुख्य कारण
- महिलाओं में – हॉर्मोनल असंतुलन, पीसीओएस (PCOS), ब्लॉक्ड फैलोपियन ट्यूब्स, बढ़ती उम्र, या थायरॉयड जैसी समस्याएं.
- पुरुषों में – कम स्पर्म काउंट, स्पर्म की गुणवत्ता खराब होना, शराब-सिगरेट का सेवन, तनाव और मोटापा.
- लाइफस्टाइल फैक्टर – नींद की कमी, असंतुलित आहार, जंक फूड और ज्यादा तनाव.
कितनी बार संबंध बनाना जरूरी है?
विशेषज्ञों का कहना है कि प्रेग्नेंसी की संभावना बढ़ाने के लिए मासिक धर्म चक्र के ओव्यूलेशन पीरियड में सप्ताह में 2 से 3 बार संबंध बनाना पर्याप्त होता है. इसका मतलब है कि सिर्फ ज्यादा बार संबंध बनाने से गर्भधारण की गारंटी नहीं है, बल्कि सही समय और हेल्दी बॉडी कंडीशन ज्यादा जरूरी है.
कब लें डॉक्टर की सलाह?
- अगर महिला की उम्र 35 साल से कम है और 12 महीने तक कोशिशों के बावजूद गर्भधारण नहीं हो रहा.
- अगर महिला की उम्र 35 साल से ज्यादा है तो 6 महीने तक प्रयास करने के बाद भी प्रेग्नेंसी न होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
- पुरुषों में लगातार थकान, यौन इच्छा में कमी की समस्या हो तो टेस्ट करवाना चाहिए.
इसे भी पढ़ें- पैंक्रियाटिक कैंसर से अमेरिका के फेमस जज फ्रैंक कैप्रियो का निधन, जानें यह बीमारी कितनी खतरनाक?
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
What's Your Reaction?






