कल तक दे रहा था धमकी, अब बौखलाए पड़ोसी क्रिकेट बोर्ड की हालत टाइट! भारत के डर से लेना पड़ा ये फैसला

BCB Statement on India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को बहुत बड़ा फैसला लेना पड़ गया है. बीसीबी नाहिद राणा और रिशाद हुसैन को जल्द से जल्द पाकिस्तान से वापस लाने का प्रयास कर रही है. बता दें कि बांग्लादेश आर्मी के एक पूर्व उच्च अधिकारी ने कहा था कि भारत अगर पाकिस्तान पर हमला करता है तो बांग्लादेश को 7 सिस्टर्स कहे जाने वाले राज्यों को अपने कब्जे में ले लेना चाहिए. अब यही बांग्लादेश, भारत के कड़े रुख के डर से अपने खिलाड़ियों को जल्द से जल्द वापस लाना चाहता है. गुरुवार को BCB ने एक स्टेटमेंट जारी करके बताया कि वह अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए PCB और बांग्लादेश हाई कमीशन के साथ मिलकर काम कर रहा है. साथ ही BCB यह सुनिश्चित करने पर जोर दे रहा है कि उसके खिलाड़ी सुरक्षित तरीके से बांग्लादेश वापस लौट आएं. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने स्टेटमेंट में आगे यह भी कहा कि बोर्ड अधिकारी निरंतर खिलाड़ियों के साथ संपर्क में हैं. बोर्ड अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है. बांग्लादेश से आई थी धमकी 22 अप्रैल को भारत के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 26 मासूम लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. उसके बाद भारत सरकार ने लगातार पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया था. इस बीच बांग्लादेश आर्मी के एक पूर्व उच्च अधिकारी और मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के एक करीबी ने बयान जारी किया था कि अगर भारत, पाकिस्तान पर हमला करता है तो बांग्लादेश को भारत के 7 सिस्टर्स कहे जाने वाले राज्यों पर हमला कर देना चाहिए. इस बयान के बाद भारत और बांग्लादेश के बीच क्रिकेट संबंधों में खटास आने की अटकलें लगाई जा रही हैं. अगस्त में टीम इंडिया को बांग्लादेश दौरे पर जाना है, जहां दोनों टीमों के बीच 3 टी20 और तीन ODI मैच खेले जाने हैं. मौजूदा हालात को देखते हुए इस सीरीज के रद्द होने के कयास लगाए जा रहे हैं. यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: रिटायरमेंट के बाद फूटा रोहित शर्मा का गुस्सा, भारतीय कमेंटेटर्स पर जो कहा सुनकर रह जाएंगे हैरान

May 8, 2025 - 23:30
 0
कल तक दे रहा था धमकी, अब बौखलाए पड़ोसी क्रिकेट बोर्ड की हालत टाइट! भारत के डर से लेना पड़ा ये फैसला

BCB Statement on India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को बहुत बड़ा फैसला लेना पड़ गया है. बीसीबी नाहिद राणा और रिशाद हुसैन को जल्द से जल्द पाकिस्तान से वापस लाने का प्रयास कर रही है. बता दें कि बांग्लादेश आर्मी के एक पूर्व उच्च अधिकारी ने कहा था कि भारत अगर पाकिस्तान पर हमला करता है तो बांग्लादेश को 7 सिस्टर्स कहे जाने वाले राज्यों को अपने कब्जे में ले लेना चाहिए. अब यही बांग्लादेश, भारत के कड़े रुख के डर से अपने खिलाड़ियों को जल्द से जल्द वापस लाना चाहता है.

गुरुवार को BCB ने एक स्टेटमेंट जारी करके बताया कि वह अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए PCB और बांग्लादेश हाई कमीशन के साथ मिलकर काम कर रहा है. साथ ही BCB यह सुनिश्चित करने पर जोर दे रहा है कि उसके खिलाड़ी सुरक्षित तरीके से बांग्लादेश वापस लौट आएं. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने स्टेटमेंट में आगे यह भी कहा कि बोर्ड अधिकारी निरंतर खिलाड़ियों के साथ संपर्क में हैं. बोर्ड अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

बांग्लादेश से आई थी धमकी

22 अप्रैल को भारत के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 26 मासूम लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. उसके बाद भारत सरकार ने लगातार पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया था. इस बीच बांग्लादेश आर्मी के एक पूर्व उच्च अधिकारी और मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के एक करीबी ने बयान जारी किया था कि अगर भारत, पाकिस्तान पर हमला करता है तो बांग्लादेश को भारत के 7 सिस्टर्स कहे जाने वाले राज्यों पर हमला कर देना चाहिए.

इस बयान के बाद भारत और बांग्लादेश के बीच क्रिकेट संबंधों में खटास आने की अटकलें लगाई जा रही हैं. अगस्त में टीम इंडिया को बांग्लादेश दौरे पर जाना है, जहां दोनों टीमों के बीच 3 टी20 और तीन ODI मैच खेले जाने हैं. मौजूदा हालात को देखते हुए इस सीरीज के रद्द होने के कयास लगाए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

Rohit Sharma: रिटायरमेंट के बाद फूटा रोहित शर्मा का गुस्सा, भारतीय कमेंटेटर्स पर जो कहा सुनकर रह जाएंगे हैरान

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow