कप्तान पहली परीक्षा में फेल, अब नहीं मिलेगी रोहित शर्मा की जगह? इंग्लैंड टूर से पहले टीम इंडिया को झटका
Abhimanyu Easwaran India A Captain: IPL 2025 के बीच टीम इंडिया-ए का इंग्लैंड टूर शुरू हो गया है. पहला फर्स्ट-क्लास मैच 30 मई से शुरू हुआ, जिसमें वह खिलाड़ी बुरी तरह फेल हो गया है, जिसे रोहित शर्मा के रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जा रहा है. यहां बात हो रही है अभिमन्यू ईश्वरन की, जो अभी इंडिया-ए की कप्तानी कर रहे हैं. बता दें कि 7 मई को रोहित शर्मा की टेस्ट रिटायरमेंट (Rohit Sharma Test Retirement Date) के बाद ना केवल कप्तानी का पद बल्कि टेस्ट टीम में ओपनिंग की जगह भी खाली हो गई थी. कप्तानी का पद BCCI ने शुभमन गिल को सौंपा है, वहीं ऋषभ पंत को भारतीय टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया है. इसके बाद अभिमन्यू ईश्वरन और साई सुदर्शन जैसे उभरते हुए खिलाड़ियों को सलामी बल्लेबाज के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा था. ये भी अटकलें हैं कि कप्तान गिल खुद ओपनिंग करने उतर सकते हैं. कप्तान परीक्षा में हुआ फेल इंडिया-ए टीम की कप्तानी कर रहे अभिमन्यू ईश्वरन सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए. इंग्लैंड लायंस के जोश हुल बहुत ज्यादा अच्छी गेंदबाजी नहीं कर रहे थे. वो लय से भटके हुए नजर आ रहे थे, लेकिन छठे ओवर में ईश्वरन ने उनके खिलाफ आक्रामक रुख अपनाते हुए 2 चौके बटोरे. इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर जोश हुल ने फुल-लेंथ पर बॉल फेंकी, जिसपर ईश्वरन चकमा खा गए और LBW आउट हो गए. अभी बचे हैं 3 चांस इंडिया-ए को इंग्लैंड लायंस के साथ 2 फर्स्ट-क्लास मैच खेलने हैं. ऐसे में अभिमन्यू ईश्वरन को खुद को साबित करने के लिए चार पारी मिली हैं, जिनमें से उनकी पहली पारी बेकार चली गई है. वो अगली पारियों में खुद को साबित नहीं कर पाते हैं तो केएल राहुल या साई सुदर्शन जैसा कोई प्लेयर ओपनिंग स्लॉट प्राप्त करने की रेस में उनसे आगे निकल जाएगा. अभिमन्यू ईश्वरन ने अब तक 101 फर्स्ट-क्लास मैचों में 7,774 रन बनाए हैं. फर्स्ट-क्लास करियर में उनके बल्ले से 27 सेंचुरी और 29 अर्धशतक भी निकले हैं. यह भी पढ़ें: ‘पिक्चर ऑफ द डे', PM मोदी संग इस अंदाज में दिखे वैभव सूर्यवंशी; वायरल तस्वीर ने लूट ली महफिल

Abhimanyu Easwaran India A Captain: IPL 2025 के बीच टीम इंडिया-ए का इंग्लैंड टूर शुरू हो गया है. पहला फर्स्ट-क्लास मैच 30 मई से शुरू हुआ, जिसमें वह खिलाड़ी बुरी तरह फेल हो गया है, जिसे रोहित शर्मा के रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जा रहा है. यहां बात हो रही है अभिमन्यू ईश्वरन की, जो अभी इंडिया-ए की कप्तानी कर रहे हैं. बता दें कि 7 मई को रोहित शर्मा की टेस्ट रिटायरमेंट (Rohit Sharma Test Retirement Date) के बाद ना केवल कप्तानी का पद बल्कि टेस्ट टीम में ओपनिंग की जगह भी खाली हो गई थी.
कप्तानी का पद BCCI ने शुभमन गिल को सौंपा है, वहीं ऋषभ पंत को भारतीय टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया है. इसके बाद अभिमन्यू ईश्वरन और साई सुदर्शन जैसे उभरते हुए खिलाड़ियों को सलामी बल्लेबाज के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा था. ये भी अटकलें हैं कि कप्तान गिल खुद ओपनिंग करने उतर सकते हैं.
कप्तान परीक्षा में हुआ फेल
इंडिया-ए टीम की कप्तानी कर रहे अभिमन्यू ईश्वरन सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए. इंग्लैंड लायंस के जोश हुल बहुत ज्यादा अच्छी गेंदबाजी नहीं कर रहे थे. वो लय से भटके हुए नजर आ रहे थे, लेकिन छठे ओवर में ईश्वरन ने उनके खिलाफ आक्रामक रुख अपनाते हुए 2 चौके बटोरे. इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर जोश हुल ने फुल-लेंथ पर बॉल फेंकी, जिसपर ईश्वरन चकमा खा गए और LBW आउट हो गए.
अभी बचे हैं 3 चांस
इंडिया-ए को इंग्लैंड लायंस के साथ 2 फर्स्ट-क्लास मैच खेलने हैं. ऐसे में अभिमन्यू ईश्वरन को खुद को साबित करने के लिए चार पारी मिली हैं, जिनमें से उनकी पहली पारी बेकार चली गई है. वो अगली पारियों में खुद को साबित नहीं कर पाते हैं तो केएल राहुल या साई सुदर्शन जैसा कोई प्लेयर ओपनिंग स्लॉट प्राप्त करने की रेस में उनसे आगे निकल जाएगा. अभिमन्यू ईश्वरन ने अब तक 101 फर्स्ट-क्लास मैचों में 7,774 रन बनाए हैं. फर्स्ट-क्लास करियर में उनके बल्ले से 27 सेंचुरी और 29 अर्धशतक भी निकले हैं.
यह भी पढ़ें:
‘पिक्चर ऑफ द डे', PM मोदी संग इस अंदाज में दिखे वैभव सूर्यवंशी; वायरल तस्वीर ने लूट ली महफिल
What's Your Reaction?






