कंपनी का बढ़ा मुनाफा तो रॉकेट सा उड़ा यह स्टॉक, 50 रुपये से कम के शेयर को खरीदने की मची लूट
NMDC Steel Shares: NMDC स्टील के शेयरों में बुधवार, 13 अगस्त 2025 को जबरदस्त तेजी देखी गई. 18.8 परसेंट उछलकर इसके शेयर बीएसई पर 42.7 प्रति शेयर के हाई लेवल पर पहुंच गए. कंपनी ने मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद कारोबारी साल 2025-26 के जून तिमाही के नतीजे का ऐलान किया. इस दौरान कंपनी को हुए मुनाफे को देखते हुए बुधवार को इसके शेयरों की मांग बढ़ गई. सुबह 11:06 बजे NMDC स्टील के शेयर का कारोबार 18.43 परसेंट उछलकर 42.54 प्रति शेयर पर हो रहा था. इसके मुकाबले सेंसेक्स 0.3 परसेंट बढ़कर 80,476.25 पर था. NMDC स्टील के Q1 नतीजे वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में कंपनी ने 25.56 करोड़ का मुनाफा कमाया. जबकि जबकि एक साल पहले इसी अवधि में उसे 547.25 करोड़ का घाटा हुआ था. इस दौरान कंपनी का ऑपरेश्नल रेवेन्यू भी 66.3 परसेंट बढ़कर 3,365 करोड़ तक पहुंच गया, जो वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में 2,023 करोड़ रुपये था. जून तिमाही में कंपनी की कुल आय 3,349.08 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछली साल की जून तिमाही में यह 2,815.74 करोड़ थी. जून तिमाही के अंत तक कंपनी के प्रोमोटरों की कंपनी में 60.79 परसेंट की हिस्सेदारी थी. म्यूचुअल फंडों की कंपनी में कोई खास हिस्सेदारी नहीं है. हालांकि, जून तिमाही के अंत तक भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की कंपनी में हिस्सेदारी 14 परसेंट थी. विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FPIs) की NMDC स्टील में 4 परसेंट से ज्यादा की हिस्सेदारी थी. ये भी पढ़ें: Hindalco Industries Q1 Results: आदित्य बिड़ला ग्रुप की इस कंपनी को छप्पड़फाड़ मुनाफा, पहली तिमाही में प्रॉफिट 4000 करोड़ के पार

NMDC Steel Shares: NMDC स्टील के शेयरों में बुधवार, 13 अगस्त 2025 को जबरदस्त तेजी देखी गई. 18.8 परसेंट उछलकर इसके शेयर बीएसई पर 42.7 प्रति शेयर के हाई लेवल पर पहुंच गए. कंपनी ने मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद कारोबारी साल 2025-26 के जून तिमाही के नतीजे का ऐलान किया. इस दौरान कंपनी को हुए मुनाफे को देखते हुए बुधवार को इसके शेयरों की मांग बढ़ गई. सुबह 11:06 बजे NMDC स्टील के शेयर का कारोबार 18.43 परसेंट उछलकर 42.54 प्रति शेयर पर हो रहा था. इसके मुकाबले सेंसेक्स 0.3 परसेंट बढ़कर 80,476.25 पर था.
NMDC स्टील के Q1 नतीजे
वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में कंपनी ने 25.56 करोड़ का मुनाफा कमाया. जबकि जबकि एक साल पहले इसी अवधि में उसे 547.25 करोड़ का घाटा हुआ था. इस दौरान कंपनी का ऑपरेश्नल रेवेन्यू भी 66.3 परसेंट बढ़कर 3,365 करोड़ तक पहुंच गया, जो वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में 2,023 करोड़ रुपये था. जून तिमाही में कंपनी की कुल आय 3,349.08 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछली साल की जून तिमाही में यह 2,815.74 करोड़ थी.
जून तिमाही के अंत तक कंपनी के प्रोमोटरों की कंपनी में 60.79 परसेंट की हिस्सेदारी थी. म्यूचुअल फंडों की कंपनी में कोई खास हिस्सेदारी नहीं है. हालांकि, जून तिमाही के अंत तक भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की कंपनी में हिस्सेदारी 14 परसेंट थी. विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FPIs) की NMDC स्टील में 4 परसेंट से ज्यादा की हिस्सेदारी थी.
ये भी पढ़ें:
What's Your Reaction?






