ऑस्ट्रेलिया ने 8वीं बार वर्ल्ड कप जीतने के लिए बनाया मास्टर प्लान, भारत में इस रणनीति के साथ उतरेगी टीम
महिला क्रिकेट का रोमांच अगले महीने और बढ़ने वाला है, क्योंकि भारत में महिला विश्व कप का आगाज होने जा रहा है. मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की नजर एक बार फिर खिताब जीतने पर है. टीम पहले ही सात बार वर्ल्ड कप जीत चुकी है और अब आठवीं बार यह कारनामा करने के लिए पूरी तरह तैयार दिख रही है. हालांकि, इस बार ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारतीय पिचों पर स्पिन गेंदबाजों की चुनौती का सामना करना होगा. टीम की स्टार खिलाड़ी एलिसा हीली ने भी माना कि स्पिनरों से पार पाना ही उनका प्लान होगा. स्पिनरों से निपटना होगी बड़ी चुनौती ऑस्ट्रेलिया की अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज एलिसा का मानना है कि भारतीय परिस्थिति में वर्ल्ड कप जीतने के लिए उनकी टीम को स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ ठोस रणनीति बनानी होगी. भारत की पिचें हमेशा से स्पिनरों के लिए मददगार मानी जाती हैं और यही कारण है कि एलिसा ने इस चुनौती को ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ी परीक्षा माना है. हीली ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा, “भारत ए की इस की टीम में स्पिनरों की भरमार है. हमें आगामी विश्व कप में भी इसी तरह की टीमों का सामना करना पड़ेगा. वहां भी बीच के ओवरों में स्पिन का ही दबदबा रहेगा.” शानदार फॉर्म में है एलिसा एलिसा इस समय शानदार फॉर्म में हैं. एलिसा ने भारत ए के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में 137 रनों की शानदार पारी खेली. जिसकी वजह से उनकी टीम मैच जीतने में कामयाब हुई. हालांकि उनकी टीम ये सीरीज 1-2 से हार गई. एलिसा ने दूसरे मैच में भी 91 रनों की पारी खेली थी. 30 सितंबर से होगी वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत वीमेंस वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत 30 सितंबर से होगी. वर्ल्ड कप का आगाज भारत और श्रीलंका के बीच मैच के साथ होगा. वहीं ऑस्ट्रेलिया अपने अभियान की शुरुआत 1 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के साथ करेगी. वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 2 नवंबर को होगा. यह भी पढ़ें- बाबर आजम के लिए बंद नहीं हुए टी20 टीम के दरवाजे, हेड कोच ने किया खुलासा; कहा- उनसे हमने स्ट्राइक रेट...

महिला क्रिकेट का रोमांच अगले महीने और बढ़ने वाला है, क्योंकि भारत में महिला विश्व कप का आगाज होने जा रहा है. मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की नजर एक बार फिर खिताब जीतने पर है. टीम पहले ही सात बार वर्ल्ड कप जीत चुकी है और अब आठवीं बार यह कारनामा करने के लिए पूरी तरह तैयार दिख रही है. हालांकि, इस बार ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारतीय पिचों पर स्पिन गेंदबाजों की चुनौती का सामना करना होगा. टीम की स्टार खिलाड़ी एलिसा हीली ने भी माना कि स्पिनरों से पार पाना ही उनका प्लान होगा.
स्पिनरों से निपटना होगी बड़ी चुनौती
ऑस्ट्रेलिया की अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज एलिसा का मानना है कि भारतीय परिस्थिति में वर्ल्ड कप जीतने के लिए उनकी टीम को स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ ठोस रणनीति बनानी होगी. भारत की पिचें हमेशा से स्पिनरों के लिए मददगार मानी जाती हैं और यही कारण है कि एलिसा ने इस चुनौती को ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ी परीक्षा माना है.
हीली ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा, “भारत ए की इस की टीम में स्पिनरों की भरमार है. हमें आगामी विश्व कप में भी इसी तरह की टीमों का सामना करना पड़ेगा. वहां भी बीच के ओवरों में स्पिन का ही दबदबा रहेगा.”
शानदार फॉर्म में है एलिसा
एलिसा इस समय शानदार फॉर्म में हैं. एलिसा ने भारत ए के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में 137 रनों की शानदार पारी खेली. जिसकी वजह से उनकी टीम मैच जीतने में कामयाब हुई. हालांकि उनकी टीम ये सीरीज 1-2 से हार गई. एलिसा ने दूसरे मैच में भी 91 रनों की पारी खेली थी.
30 सितंबर से होगी वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत
वीमेंस वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत 30 सितंबर से होगी. वर्ल्ड कप का आगाज भारत और श्रीलंका के बीच मैच के साथ होगा. वहीं ऑस्ट्रेलिया अपने अभियान की शुरुआत 1 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के साथ करेगी. वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 2 नवंबर को होगा.
यह भी पढ़ें-
What's Your Reaction?






