एशिया कप में धमाल मचा सकते हैं पाकिस्तान के 5 युवा खिलाड़ी, PCB ने किया 17 सदस्यीय टीम का एलान

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होनी है. इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है. इस बार पाकिस्तान टीम ने कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है. इस दौरान आइए नजर डालते हैं, उन 5 युवा खिलाड़ियों पर, जो एशिया कप में पाकिस्तान के लिए शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं. 5 युवा पाकिस्तानी खिलाड़ी, जो एशिया कप में मचा सकते हैं धमाल 1- सैम अयूब सैम अयूब अपने युवा करियर में पाकिस्तान के लिए कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. अयूब ने पाकिस्तान के लिए अब तक 36 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान अयूब ने 137.15 की स्ट्राइक रेट से 705 रन बनाए हैं. पाकिस्तान टीम को इस ताबड़तोड़ ओपनर बल्लेबाज से एशिया कप में बहुत उम्मीद होगी. 2- सुफियान मुकीम पाकिस्तान के चाइनामैन गेंदबाज सुफियान मुकीम ने अब तक पाकिस्तान के लिए सिर्फ 13 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उनका गेंदबाजी में प्रदर्शन शानदार रहा है. सुफियान ने लगभग 12 की औसत और 5.74 की इकॉनमी रेट से 21 विकेट झटके हैं. 3- सलमान मिर्जा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सलमान मिर्जा ने पाकिस्तान के लिए अब तक सिर्फ तीन मुकाबले खेले हैं. इन तीन मुकाबलों में ही सलमान ने सिलेक्टर्स को इंप्रेस कर, एशिया कप की टीम में जगह बना ली है. सलमान ने तीन मैचों में 8.57 की शानदार औसत से 7 विकेट झटके हैं. 4- मोहम्मद हारिस पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हारिस ने पाकिस्तान के लिए 23 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान वो एक शतक भी जड़ चुके हैं. इसके अलावा हारिस ने लगभग 145 की स्ट्राइक रेट से 391 रन भी बनाए हैं. 5- हसन नवाज हसन नवाज ने अपने 14 टी20 मैचों के करियर में सभी को इंप्रेस किया है, खासकर अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की क्षमता से. हसन टी20 इंटरनेशनल में लगभग 176 की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं. हसन एक शतक भी जड़ चुके हैं. हसन ने कुल 339 रन बनाए हैं. एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम: सलमान आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन अफरीदी और सुफियान मुकीम यह भी पढ़ें- तीनों फॉर्मेट में होगा एक कप्तान! गौतम गंभीर ने तैयार कर लिया भविष्य का रोडमैप; यहां समझें क्या है प्लान

Aug 17, 2025 - 17:30
 0
एशिया कप में धमाल मचा सकते हैं पाकिस्तान के 5 युवा खिलाड़ी, PCB ने किया 17 सदस्यीय टीम का एलान

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होनी है. इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है. इस बार पाकिस्तान टीम ने कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है. इस दौरान आइए नजर डालते हैं, उन 5 युवा खिलाड़ियों पर, जो एशिया कप में पाकिस्तान के लिए शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं.

5 युवा पाकिस्तानी खिलाड़ी, जो एशिया कप में मचा सकते हैं धमाल

1- सैम अयूब

सैम अयूब अपने युवा करियर में पाकिस्तान के लिए कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. अयूब ने पाकिस्तान के लिए अब तक 36 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान अयूब ने 137.15 की स्ट्राइक रेट से 705 रन बनाए हैं. पाकिस्तान टीम को इस ताबड़तोड़ ओपनर बल्लेबाज से एशिया कप में बहुत उम्मीद होगी.

2- सुफियान मुकीम

पाकिस्तान के चाइनामैन गेंदबाज सुफियान मुकीम ने अब तक पाकिस्तान के लिए सिर्फ 13 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उनका गेंदबाजी में प्रदर्शन शानदार रहा है. सुफियान ने लगभग 12 की औसत और 5.74 की इकॉनमी रेट से 21 विकेट झटके हैं.

3- सलमान मिर्जा

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सलमान मिर्जा ने पाकिस्तान के लिए अब तक सिर्फ तीन मुकाबले खेले हैं. इन तीन मुकाबलों में ही सलमान ने सिलेक्टर्स को इंप्रेस कर, एशिया कप की टीम में जगह बना ली है. सलमान ने तीन मैचों में 8.57 की शानदार औसत से 7 विकेट झटके हैं.

4- मोहम्मद हारिस

पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हारिस ने पाकिस्तान के लिए 23 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान वो एक शतक भी जड़ चुके हैं. इसके अलावा हारिस ने लगभग 145 की स्ट्राइक रेट से 391 रन भी बनाए हैं.

5- हसन नवाज

हसन नवाज ने अपने 14 टी20 मैचों के करियर में सभी को इंप्रेस किया है, खासकर अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की क्षमता से. हसन टी20 इंटरनेशनल में लगभग 176 की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं. हसन एक शतक भी जड़ चुके हैं. हसन ने कुल 339 रन बनाए हैं.

एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम: सलमान आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन अफरीदी और सुफियान मुकीम

यह भी पढ़ें-

तीनों फॉर्मेट में होगा एक कप्तान! गौतम गंभीर ने तैयार कर लिया भविष्य का रोडमैप; यहां समझें क्या है प्लान

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow