एशिया कप पर आया बहुत बड़ा अपडेट, जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं? ताजा अपडेट से सब हो गया साफ

एशिया कप 2025 में भारतीय स्क्वाड कैसा दिखेगा? क्या शुभमन गिल को कप्तानी या उपकप्तानी मिलने वाली है और जसप्रीत बुमराह लगभग एक साल बाद टी20 टीम में वापसी करेंगे या नहीं? ऐसे कई सवाल क्रिकेट फैंस के दिमाग में उमड़ रहे होंगे. खासतौर पर जसप्रीत बुमराह की स्क्वाड में मौजूदगी बेहद अहम हो सकती है, जिन्होंमे जून 2024 में आखिरी टी20 मैच खेला था. अब एशिया कप में उनके खेलने पर बड़ी खबर सामने आई है, यह भी अपडेट है कि स्क्वाड चुनने में चयनकर्ताओं को भी काफी मशक्कत करनी पड़ सकती है. न्यूज एजेंसी PTI के हवाले से BCCI के एक सूत्र ने बताया कि अभिषेक शर्मा टी20 में नंबर-1 बल्लेबाज हैं, वहीं संजू सैमसन के लिए बतौर बल्लेबाज और विकेटकीपर पिछला सीजन शानदार रहा है. रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि शुभमन गिल अभी इंग्लैंड में कमाल का प्रदर्शन करके लौटे हैं, इससे पहले उनका IPL में भी प्रदर्शन अच्छा रहा था इसलिए उन्हें भी नजरंदाज नहीं किया जा सकता. यह चयनकर्ताओं के लिए बड़ी समस्या हो सकती है कि टॉप ऑर्डर में कई सारे खिलाड़ी अच्छा कर रहे हैं. जसप्रीत बुमराह खेलेंगे इसी रिपोर्ट के मुताबिक जसप्रीत बुमराह का एशिया कप में खेलना तय लग रहा है और उन्हें अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से आराम दिया जा सकता है. बता दें कि भारत बनाम वेस्टइंडीज पहला टेस्ट 2-6 अक्टूबर तक नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. वहीं एशिया कप में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को UAE के खिलाफ मैच से करेगी. फिलहाल BCCI का सेंटर ऑफ एक्सेलेंस कई सारे खिलाड़ियों की फिटनेस को जांच रहा है. उनकी रिपोर्ट सामने आने के बाद ही स्क्वाड पर अंतिम फैसला लिया जा सकेगा. खबरों अनुसार चयन समिति 19 अगस्त या 20 अगस्त को एशिया कप के लिए भारतीय स्क्वाड की घोषणा कर सकती है. यह भी पढ़ें: नई फॉर्च्यूनर खरीदकर बुरी तरह फंस गए आकाशदीप, RTO ने थमा दिया हाथ में नोटिस, जानें पूरा मामला

Aug 12, 2025 - 01:30
 0
एशिया कप पर आया बहुत बड़ा अपडेट, जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं? ताजा अपडेट से सब हो गया साफ

एशिया कप 2025 में भारतीय स्क्वाड कैसा दिखेगा? क्या शुभमन गिल को कप्तानी या उपकप्तानी मिलने वाली है और जसप्रीत बुमराह लगभग एक साल बाद टी20 टीम में वापसी करेंगे या नहीं? ऐसे कई सवाल क्रिकेट फैंस के दिमाग में उमड़ रहे होंगे. खासतौर पर जसप्रीत बुमराह की स्क्वाड में मौजूदगी बेहद अहम हो सकती है, जिन्होंमे जून 2024 में आखिरी टी20 मैच खेला था. अब एशिया कप में उनके खेलने पर बड़ी खबर सामने आई है, यह भी अपडेट है कि स्क्वाड चुनने में चयनकर्ताओं को भी काफी मशक्कत करनी पड़ सकती है.

न्यूज एजेंसी PTI के हवाले से BCCI के एक सूत्र ने बताया कि अभिषेक शर्मा टी20 में नंबर-1 बल्लेबाज हैं, वहीं संजू सैमसन के लिए बतौर बल्लेबाज और विकेटकीपर पिछला सीजन शानदार रहा है. रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि शुभमन गिल अभी इंग्लैंड में कमाल का प्रदर्शन करके लौटे हैं, इससे पहले उनका IPL में भी प्रदर्शन अच्छा रहा था इसलिए उन्हें भी नजरंदाज नहीं किया जा सकता. यह चयनकर्ताओं के लिए बड़ी समस्या हो सकती है कि टॉप ऑर्डर में कई सारे खिलाड़ी अच्छा कर रहे हैं.

जसप्रीत बुमराह खेलेंगे

इसी रिपोर्ट के मुताबिक जसप्रीत बुमराह का एशिया कप में खेलना तय लग रहा है और उन्हें अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से आराम दिया जा सकता है. बता दें कि भारत बनाम वेस्टइंडीज पहला टेस्ट 2-6 अक्टूबर तक नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. वहीं एशिया कप में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को UAE के खिलाफ मैच से करेगी.

फिलहाल BCCI का सेंटर ऑफ एक्सेलेंस कई सारे खिलाड़ियों की फिटनेस को जांच रहा है. उनकी रिपोर्ट सामने आने के बाद ही स्क्वाड पर अंतिम फैसला लिया जा सकेगा. खबरों अनुसार चयन समिति 19 अगस्त या 20 अगस्त को एशिया कप के लिए भारतीय स्क्वाड की घोषणा कर सकती है.

यह भी पढ़ें:

नई फॉर्च्यूनर खरीदकर बुरी तरह फंस गए आकाशदीप, RTO ने थमा दिया हाथ में नोटिस, जानें पूरा मामला

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow