एशिया कप के लिए इस दिन UAE रवाना होगी टीम इंडिया, बिना ट्रेनिंग के टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी सूर्या कंपनी

2025 एशिया कप के शुरू होने में अब 20 दिन से भी कम का समय बाकी है. BCCI ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया है. सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम के कप्तान हैं. वहीं शुभमन गिल को उपकप्तानी मिली है. इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में होगा, जो 9 सितंबर से 28 सितंबर के बीच यूएई के आबू धाबी और दुबई में खेला जाएगा.  भारतीय क्रिकेट टीम टूर्नामेंट के शुरू होने से चार या पांच दिन पहले यूएई के लिए रवाना होगी. बीसीसीआई ने मंगलवार को इस टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम का एलान किया. इस बार एशिया कप में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं. इन सभी टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है.  न्यूज24 की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय टीम 4 या 5 सितंबर को दुबई के लिए रवाना होगी. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि यूएई में टीम इंडिया का कोई ट्रेनिंग कैंप नहीं होगा. बता दें कि भारत ने आखिरी बार इस साल की शुरुआत में टी20 मैच खेला था. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चयनकर्ताओं ने कोई प्रशिक्षण शिविर नहीं लगाने का फैसला किया है, क्योंकि वे आईपीएल 2025 में चयनित सितारों के प्रदर्शन से संतुष्ट हैं.  10 सितंबर को भारत का पहला मैच, पाकिस्तान से हो सकते हैं 3 मुकाबले 2025 एशिया कप में टीम इंडिया अपना पहला मैच 10 सितंबर को खेलेगी. भारत का पहला मैच यूएई से होगा. इसके बाद 14 सितंबर को टीम इंडिया चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी. फिर 19 सितंबर को ओमान से मुकाबला होगा. इसके बाद सुपर-4 में भारत को एक बार फिर पाकिस्तान से मैच हो सकता है. अगर दोनों टीमें सुपर-4 में क्वालीफाई करती हैं, जो लगभग पक्का है. अगर भारत और पाकिस्तान दोनों एशिया कप के फाइनल में प्रवेश करते हैं तो 28 सितंबर को दोनों के बीच खिताबी मैच हो सकता है. इस तरह 2025 एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मैच खेले जा सकते हैं. 

Aug 20, 2025 - 17:30
 0
एशिया कप के लिए इस दिन UAE रवाना होगी टीम इंडिया, बिना ट्रेनिंग के टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी सूर्या कंपनी

2025 एशिया कप के शुरू होने में अब 20 दिन से भी कम का समय बाकी है. BCCI ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया है. सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम के कप्तान हैं. वहीं शुभमन गिल को उपकप्तानी मिली है. इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में होगा, जो 9 सितंबर से 28 सितंबर के बीच यूएई के आबू धाबी और दुबई में खेला जाएगा. 

भारतीय क्रिकेट टीम टूर्नामेंट के शुरू होने से चार या पांच दिन पहले यूएई के लिए रवाना होगी. बीसीसीआई ने मंगलवार को इस टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम का एलान किया. इस बार एशिया कप में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं. इन सभी टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. 

न्यूज24 की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय टीम 4 या 5 सितंबर को दुबई के लिए रवाना होगी. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि यूएई में टीम इंडिया का कोई ट्रेनिंग कैंप नहीं होगा. बता दें कि भारत ने आखिरी बार इस साल की शुरुआत में टी20 मैच खेला था. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चयनकर्ताओं ने कोई प्रशिक्षण शिविर नहीं लगाने का फैसला किया है, क्योंकि वे आईपीएल 2025 में चयनित सितारों के प्रदर्शन से संतुष्ट हैं. 

10 सितंबर को भारत का पहला मैच, पाकिस्तान से हो सकते हैं 3 मुकाबले

2025 एशिया कप में टीम इंडिया अपना पहला मैच 10 सितंबर को खेलेगी. भारत का पहला मैच यूएई से होगा. इसके बाद 14 सितंबर को टीम इंडिया चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी. फिर 19 सितंबर को ओमान से मुकाबला होगा. इसके बाद सुपर-4 में भारत को एक बार फिर पाकिस्तान से मैच हो सकता है. अगर दोनों टीमें सुपर-4 में क्वालीफाई करती हैं, जो लगभग पक्का है. अगर भारत और पाकिस्तान दोनों एशिया कप के फाइनल में प्रवेश करते हैं तो 28 सितंबर को दोनों के बीच खिताबी मैच हो सकता है. इस तरह 2025 एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मैच खेले जा सकते हैं. 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow