एमएस धोनी और इरफान पठान दोस्त या दुश्मन? धोनी के पूर्व मैनेजर ने 'हुक्का विवाद' पर तोड़ी चुप्पी
एमएस धोनी के पूर्व मैनेजर ने धोनी और इरफान पठान के रिश्तों पर चुप्पी तोड़ी है. पिछले दिनों एक 5 साल पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था, जिसमें इरफान पठान ने कहा था कि उन्हें स्क्वाड में इसलिए नहीं चुना जाता था क्योंकि वो धोनी की 'हुक्का पार्टी' का हिस्सा नहीं बनते थे. इस मामले पर सोशल मीडिया यूजर्स ने धोनी को आड़े हाथों भी लिया, लेकिन धोनी के पूर्व मैनेजर ने हैरतअंगेज खुलासा कर दिया है. एमएस धोनी के पूर्व मैनेजर युद्धजीत दत्ता ने X पर उस बैट की तस्वीर शेयर की, जिसपर धोनी और पठान, दोनों ने साइन किए थे और साथ में 'विद लव' लिखा था. युद्धजीत ने लिखा, "एमएस धोनी और इरफान पठान की दोस्ती ऐसी चीज है, जिसे मुझे साक्षात देखने का सौभाग्य मिला. सालों पहले मैं धोनी और कुछ अन्य क्रिकेटरों को मैनेज कर रहा था. पेप्सी कंपनी के लिए एक शूट के दौरान मैं, माही और इरफान एक वैन में घूमने का आनंद ले रहे थे." इरफान पठान ने क्या कहा था? वायरल वीडियो में इरफान पठान ने कहा था कि, "मुझे शौक नहीं है कि मैं किसी के कमरे में जाकर हुक्का सेट करूं. हर कोई जानता है और कभी-कभी इसके बारे में बात ना की जाए तो बेहतर है. एक क्रिकेटर का काम होता है कि वो मैदान में परफॉर्म करके दिखाए, मैं इसी पर ध्यान देता था." वहीं युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने तो यह तक दावा किया था कि एमएस धोनी साथी खिलाड़ियों के साथ बुरा बर्ताव किया करते थे. दूसरी ओर आकाश चोपड़ा का पक्ष उनसे अलग था, जिन्होंने कहा कि धोनी के मन में पठान के लिए कोई द्वेष नहीं था. आकाश ने यह भी कहा कि टीम इस आधार पर नहीं चुनी जाती हैं कि मैदान के बाहर क्या चीजें हो रही हैं. यह भी पढ़ें: Most Maiden Overs In ODI: वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने वाले 7 गेंदबाज, लिस्ट में एक भारतीय शामिल

एमएस धोनी के पूर्व मैनेजर ने धोनी और इरफान पठान के रिश्तों पर चुप्पी तोड़ी है. पिछले दिनों एक 5 साल पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था, जिसमें इरफान पठान ने कहा था कि उन्हें स्क्वाड में इसलिए नहीं चुना जाता था क्योंकि वो धोनी की 'हुक्का पार्टी' का हिस्सा नहीं बनते थे. इस मामले पर सोशल मीडिया यूजर्स ने धोनी को आड़े हाथों भी लिया, लेकिन धोनी के पूर्व मैनेजर ने हैरतअंगेज खुलासा कर दिया है.
एमएस धोनी के पूर्व मैनेजर युद्धजीत दत्ता ने X पर उस बैट की तस्वीर शेयर की, जिसपर धोनी और पठान, दोनों ने साइन किए थे और साथ में 'विद लव' लिखा था. युद्धजीत ने लिखा, "एमएस धोनी और इरफान पठान की दोस्ती ऐसी चीज है, जिसे मुझे साक्षात देखने का सौभाग्य मिला. सालों पहले मैं धोनी और कुछ अन्य क्रिकेटरों को मैनेज कर रहा था. पेप्सी कंपनी के लिए एक शूट के दौरान मैं, माही और इरफान एक वैन में घूमने का आनंद ले रहे थे."
इरफान पठान ने क्या कहा था?
वायरल वीडियो में इरफान पठान ने कहा था कि, "मुझे शौक नहीं है कि मैं किसी के कमरे में जाकर हुक्का सेट करूं. हर कोई जानता है और कभी-कभी इसके बारे में बात ना की जाए तो बेहतर है. एक क्रिकेटर का काम होता है कि वो मैदान में परफॉर्म करके दिखाए, मैं इसी पर ध्यान देता था."
वहीं युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने तो यह तक दावा किया था कि एमएस धोनी साथी खिलाड़ियों के साथ बुरा बर्ताव किया करते थे. दूसरी ओर आकाश चोपड़ा का पक्ष उनसे अलग था, जिन्होंने कहा कि धोनी के मन में पठान के लिए कोई द्वेष नहीं था. आकाश ने यह भी कहा कि टीम इस आधार पर नहीं चुनी जाती हैं कि मैदान के बाहर क्या चीजें हो रही हैं.
यह भी पढ़ें:
What's Your Reaction?






