Most Maiden Overs In ODI: वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने वाले 7 गेंदबाज, लिस्ट में एक भारतीय शामिल

वनडे क्रिकेट में बेशक बल्लेबाज थोड़ा रुककर खेल सकते हैं, लेकिन फिर भी किसी गेंदबाज के लिए बिना कोई रन दिए पूरा ओवर फेंकना बहुत मुश्किल होता है. सीमित ओवरों के क्रिकेट में बल्लेबाजों की रणनीति होती है कि अगर कोई बड़ा हिट नहीं लग रहा है तो स्ट्राइक रोटेट होती रहे, ताकि गेंदबाज हावी न हो पाए. फिर भी कई ऐसे गेंदबाज रहे, जिनके आगे बल्लेबाज सिंगल को भी तरस जाया करते थे. यहां हम आपको दुनिया के वो टॉप-7 गेंदबाजों के बारे में बता रहे हैं, जिनके नाम वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने का रिकॉर्ड है. 1. दक्षिण अफ्रीका के शॉन पोलक (313) शॉन पोलक अभी वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने वाले गेंदबाज हैं. 12 सालों के अपने वनडे करियर में साउथ अफ्रीका के दिग्गज पोलक ने 313 मेडन ओवर फेंके. पोलक ने अपने करियर में 303 वनडे मैच खेले, जिनमें 393 विकेट हैं. इस फॉर्मेट में उनके नाम 3519 रन भी हैं. पोलक ने वनडे में 5 बार फाइव विकेट हॉल किया. 2. ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा (279) ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ग्लेन मैक्ग्रा ने वनडे करियर में 279 ओवर बिना कोई रन दिए डाले. वह इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने वाले दूसरे गेंदबाज हैं. उन्होंने अपने 12 साल के करियर में 250 वनडे मैच खेले, जिनमें 381 विकेट चटकाए. इस फॉर्मेट में उन्होंने 7 बार फाइव विकेट हॉल किया. 3. श्रीलंका के चामिंडा वास (279) श्रीलंका के गेंदबाज ने भी वनडे क्रिकेट में मैक्ग्रा की तरह 279 ओवर मेडन फेंके हैं. उन्होंने श्रीलंका के लिए 322 वनडे मैचों में 400 विकेट लिए और 2025 रन बनाए. वनडे में उन्होंने 4 बार फाइव विकेट हॉल किया, उनका बेस्ट स्पेल 8/19 का है जो उन्होंने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ फेंका था. 4. पाकिस्तान के वसीम अकरम (238) पाकिस्तान के वसीम अकरम वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने 256 वनडे मैच खेले, इसमें उन्होंने 238 ओवर बिना कोई रन फेंके. उनके नाम वनडे में 502 विकेट और 3717 रन हैं. वह वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं, उनसे आगे सिर्फ श्रीलंका के मुरलीधरन हैं. 5. भारत के कपिल देव (238) भारत को पहला ओडीआई वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान कपिल देव इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर हैं. वह भारत के लिए सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाज हैं, उन्होंने अपने करियर में 235 ओवर बिना कोई रन दिए फेंके. 16 सालों के वनडे करियर में कपिल देव ने 225 मैच खेले, जिसमें उनके नाम 253 विकेट और 3783 रन हैं. 6. श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (198) स्पिन के जादूगर, श्रीलंका के गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन ओडीआई में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने वालों की लिस्ट में वह छठे नंबर पर हैं. उन्होंने अपने करियर में 198 मेडन ओवर डाले. मुरलीधरन ने 350 वनडे मैचों में 537 विकेक्ट लिए, उन्होंने 10 बार फाइव विकेट हॉल किया. 7. वेस्टइंडीज के कर्टली एम्ब्रोस (193) वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज कर्टली एम्ब्रोस इस लिस्ट में 7वें स्थान पर हैं. उन्होंने 176 वनडे मैचों में 255 विकेट लिए, 4 बार उन्होंने फाइव विकेट हॉल किया. 12 सालों के अपने वनडे करियर में उन्होंने 193 मेडन ओवर किए.

Sep 7, 2025 - 16:30
 0
Most Maiden Overs In ODI: वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने वाले 7 गेंदबाज, लिस्ट में एक भारतीय शामिल

वनडे क्रिकेट में बेशक बल्लेबाज थोड़ा रुककर खेल सकते हैं, लेकिन फिर भी किसी गेंदबाज के लिए बिना कोई रन दिए पूरा ओवर फेंकना बहुत मुश्किल होता है. सीमित ओवरों के क्रिकेट में बल्लेबाजों की रणनीति होती है कि अगर कोई बड़ा हिट नहीं लग रहा है तो स्ट्राइक रोटेट होती रहे, ताकि गेंदबाज हावी न हो पाए. फिर भी कई ऐसे गेंदबाज रहे, जिनके आगे बल्लेबाज सिंगल को भी तरस जाया करते थे. यहां हम आपको दुनिया के वो टॉप-7 गेंदबाजों के बारे में बता रहे हैं, जिनके नाम वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने का रिकॉर्ड है.

1. दक्षिण अफ्रीका के शॉन पोलक (313)

शॉन पोलक अभी वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने वाले गेंदबाज हैं. 12 सालों के अपने वनडे करियर में साउथ अफ्रीका के दिग्गज पोलक ने 313 मेडन ओवर फेंके. पोलक ने अपने करियर में 303 वनडे मैच खेले, जिनमें 393 विकेट हैं. इस फॉर्मेट में उनके नाम 3519 रन भी हैं. पोलक ने वनडे में 5 बार फाइव विकेट हॉल किया.

2. ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा (279)

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ग्लेन मैक्ग्रा ने वनडे करियर में 279 ओवर बिना कोई रन दिए डाले. वह इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने वाले दूसरे गेंदबाज हैं. उन्होंने अपने 12 साल के करियर में 250 वनडे मैच खेले, जिनमें 381 विकेट चटकाए. इस फॉर्मेट में उन्होंने 7 बार फाइव विकेट हॉल किया.

3. श्रीलंका के चामिंडा वास (279)

श्रीलंका के गेंदबाज ने भी वनडे क्रिकेट में मैक्ग्रा की तरह 279 ओवर मेडन फेंके हैं. उन्होंने श्रीलंका के लिए 322 वनडे मैचों में 400 विकेट लिए और 2025 रन बनाए. वनडे में उन्होंने 4 बार फाइव विकेट हॉल किया, उनका बेस्ट स्पेल 8/19 का है जो उन्होंने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ फेंका था.

4. पाकिस्तान के वसीम अकरम (238)

पाकिस्तान के वसीम अकरम वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने 256 वनडे मैच खेले, इसमें उन्होंने 238 ओवर बिना कोई रन फेंके. उनके नाम वनडे में 502 विकेट और 3717 रन हैं. वह वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं, उनसे आगे सिर्फ श्रीलंका के मुरलीधरन हैं.

5. भारत के कपिल देव (238)

भारत को पहला ओडीआई वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान कपिल देव इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर हैं. वह भारत के लिए सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाज हैं, उन्होंने अपने करियर में 235 ओवर बिना कोई रन दिए फेंके. 16 सालों के वनडे करियर में कपिल देव ने 225 मैच खेले, जिसमें उनके नाम 253 विकेट और 3783 रन हैं.

6. श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (198)

स्पिन के जादूगर, श्रीलंका के गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन ओडीआई में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने वालों की लिस्ट में वह छठे नंबर पर हैं. उन्होंने अपने करियर में 198 मेडन ओवर डाले. मुरलीधरन ने 350 वनडे मैचों में 537 विकेक्ट लिए, उन्होंने 10 बार फाइव विकेट हॉल किया.

7. वेस्टइंडीज के कर्टली एम्ब्रोस (193)

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज कर्टली एम्ब्रोस इस लिस्ट में 7वें स्थान पर हैं. उन्होंने 176 वनडे मैचों में 255 विकेट लिए, 4 बार उन्होंने फाइव विकेट हॉल किया. 12 सालों के अपने वनडे करियर में उन्होंने 193 मेडन ओवर किए.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow