इस स्कीम में पैसा हो जाता है डबल, डूबने का भी नहीं कोई डर; सरकार खुद लेती है जिम्मेदारी

Kisan Vikas Patra: अपने और अपने परिवार के फ्यूचर को सिक्योर रखने के लिए हम तरह-तरह के स्कीम में निवेश करते हैं, जिससे हमें अच्छा-खासा मुनाफा हो. आज हम आपको एक ऐसे ही स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कुछ ही समय में आपके पैसों को डबल कर देता है. हम यहां किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) के बारे में बात कर रहे हैं, जिसमें पैसे डूबने की संभावना नहीं होती है क्योंकि इसकी देखरेख की जिम्मेदारी सरकार के हाथों में है.  इतने दिनों में पैसा हो जाता है डबल  इस सर्टिफिकेट स्कीम के जरिए देश में बचत को बढ़ावा दिया जाता है. 1988 में शुरू की गई पोस्ट ऑफिस की इस सरकारी स्कीम में लगाया गया पैसा 115 महीनों यानी करीब साढ़े 9 साल में डबल हो जाता है. इसमें कम से कम 1000 रुपये आप इंवेस्टमेंट की शुरुआत कर सकते हैं, मैक्सिमम इंवेस्टमेंट की कोई लिमिट नहीं है. इस स्कीम में जमा राशि पर 7.50 परसेंट की दर से इंटरेस्ट मिलता है.  यह है स्कीम की खासियत  इस स्कीम की सबसे बड़ी खास बात यह है कि इसमें  10 साल से अधिक की उम्र का बच्चा भी इंवेस्ट कर सकता है. स्कीम के लिए मैच्योरिटी पीरियड लगभग 10 साल है, लेकिन 2 साल 6 महीने के बाद आप Premature विदड्रॉल भी कर सकते हैं. स्कीम में नॉमिनी की भी सुविधा है और इनकम टैक्स अधिनियम, 1961 की धारा 80C के तहत 1.5 लाख तक का टैक्स बेनिफिट भी शामिल है. यानी कि कुल मिलाकर इस स्कीम में आपका पैसा भी सुरक्षित रहता है और अच्छा रिटर्न भी मिलता है.   कैसे खरीदें किसान विकास पत्र?  इसके लिए आपको अपने किसी नजदीकी पोस्ट ऑफिस ब्रांच या सरकारी बैंक में जाना होगा.  फिर यहां से किसान विकास पत्र योजना एप्लीकेशन फॉर्म लेकर उसमें मांगी गई जानकारी को सही से भरें.  अब पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाकर और अंगूठे का निशान लगाकर या साइन कर सारे जरूरी दस्तावेजों की फोटो कॉपी साथ में अटैच कराकर जमा करा दें.   आप चाहें तो इससे संबंधित और अधिक जानकारी 1800 266 6868 हेल्पलाइन नंबर से भी पा सकते हैं.  कुछ बैंक आपको KVP अकाउंट ऑनलाइन खोलने की भी सुविधा देते हैं जैसे कि ICICI Bank, HDFC Bank, IDBI Bank. इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत पहचान पत्र (Identity Proof) एड्रेस प्रूफ (Address Proof) आधार कार्ड 50,000 रुपये से ज्यादा के निवेश पर PAN कार्ड भी लगेगा.  कौन-कौन खोल सकता है खाता?  आपको भारत का नागरिक होना चाहिए.  उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए.  कानूनी अभिभावक 18 साल कम उम्र के बच्चों के नाम यह खाता खुलवा सकते हैं.  NRI इस स्कीम में निवेश नहीं कर सकते हैं.  इसमें आप Single Account खोल सकते हैं.  दो वयस्क मिलकर जॉइंट अकाउंट भी खोल सकते हैं.  ये भी पढ़ें:  अब घर बैठे खोले सुकन्या समृद्धि अकाउंट, PNB के ऐप से मिनटों में हो जाएगा काम; जानें पूरा प्रॉसेस

Jul 7, 2025 - 13:30
 0
इस स्कीम में पैसा हो जाता है डबल, डूबने का भी नहीं कोई डर; सरकार खुद लेती है जिम्मेदारी

Kisan Vikas Patra: अपने और अपने परिवार के फ्यूचर को सिक्योर रखने के लिए हम तरह-तरह के स्कीम में निवेश करते हैं, जिससे हमें अच्छा-खासा मुनाफा हो. आज हम आपको एक ऐसे ही स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कुछ ही समय में आपके पैसों को डबल कर देता है. हम यहां किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) के बारे में बात कर रहे हैं, जिसमें पैसे डूबने की संभावना नहीं होती है क्योंकि इसकी देखरेख की जिम्मेदारी सरकार के हाथों में है. 

इतने दिनों में पैसा हो जाता है डबल 

इस सर्टिफिकेट स्कीम के जरिए देश में बचत को बढ़ावा दिया जाता है. 1988 में शुरू की गई पोस्ट ऑफिस की इस सरकारी स्कीम में लगाया गया पैसा 115 महीनों यानी करीब साढ़े 9 साल में डबल हो जाता है. इसमें कम से कम 1000 रुपये आप इंवेस्टमेंट की शुरुआत कर सकते हैं, मैक्सिमम इंवेस्टमेंट की कोई लिमिट नहीं है. इस स्कीम में जमा राशि पर 7.50 परसेंट की दर से इंटरेस्ट मिलता है. 

यह है स्कीम की खासियत 

इस स्कीम की सबसे बड़ी खास बात यह है कि इसमें  10 साल से अधिक की उम्र का बच्चा भी इंवेस्ट कर सकता है. स्कीम के लिए मैच्योरिटी पीरियड लगभग 10 साल है, लेकिन 2 साल 6 महीने के बाद आप Premature विदड्रॉल भी कर सकते हैं. स्कीम में नॉमिनी की भी सुविधा है और इनकम टैक्स अधिनियम, 1961 की धारा 80C के तहत 1.5 लाख तक का टैक्स बेनिफिट भी शामिल है. यानी कि कुल मिलाकर इस स्कीम में आपका पैसा भी सुरक्षित रहता है और अच्छा रिटर्न भी मिलता है.  

कैसे खरीदें किसान विकास पत्र? 

  • इसके लिए आपको अपने किसी नजदीकी पोस्ट ऑफिस ब्रांच या सरकारी बैंक में जाना होगा. 
  • फिर यहां से किसान विकास पत्र योजना एप्लीकेशन फॉर्म लेकर उसमें मांगी गई जानकारी को सही से भरें. 
  • अब पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाकर और अंगूठे का निशान लगाकर या साइन कर सारे जरूरी दस्तावेजों की फोटो कॉपी साथ में अटैच कराकर जमा करा दें.  
  • आप चाहें तो इससे संबंधित और अधिक जानकारी 1800 266 6868 हेल्पलाइन नंबर से भी पा सकते हैं. 
  • कुछ बैंक आपको KVP अकाउंट ऑनलाइन खोलने की भी सुविधा देते हैं जैसे कि ICICI Bank, HDFC Bank, IDBI Bank.

इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत

  • पहचान पत्र (Identity Proof)
  • एड्रेस प्रूफ (Address Proof)
  • आधार कार्ड
  • 50,000 रुपये से ज्यादा के निवेश पर PAN कार्ड भी लगेगा. 

कौन-कौन खोल सकता है खाता? 

  • आपको भारत का नागरिक होना चाहिए. 
  • उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए. 
  • कानूनी अभिभावक 18 साल कम उम्र के बच्चों के नाम यह खाता खुलवा सकते हैं. 
  • NRI इस स्कीम में निवेश नहीं कर सकते हैं. 
  • इसमें आप Single Account खोल सकते हैं. 
  • दो वयस्क मिलकर जॉइंट अकाउंट भी खोल सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: 

अब घर बैठे खोले सुकन्या समृद्धि अकाउंट, PNB के ऐप से मिनटों में हो जाएगा काम; जानें पूरा प्रॉसेस

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow