इससे अच्छा तो मैं रिटायर हो जाऊं..., मैनचेस्टर टेस्ट के बीच जसप्रीत बुमराह का वीडियो वायरल; जानें क्यों कहा ऐसा?

भारत बनाम इंग्लैंड चौथे टेस्ट के बीच जसप्रीत बुमराह की फिटनेस चर्चा का केंद्र बनी हुई है. मैनचेस्टर टेस्ट में तीसरे दिन बुमराह ड्रेसिंग रूम वापस लौट गए थे और वो सीढ़ियों पर लंगड़ाते हुए चढ़ते भी दिखे. दूसरी ओर मोहम्मद कैफ के रिटायरमेंट वाले बयान (Mohammad Kaif on Jasprit Bumrah Retirement) ने सनसनी मचा दी है. इस बीच एक विज्ञापन का वीडियो वायरल हो चला है, जिसमें बुमराह कहते दिख रहे हैं कि आमिर खान या रणबीर कपूर की टीम को जॉइन करने से बेहतर होगा कि वो रिटायर हो जाएं. दरअसल यह वायरल वीडियो एक विज्ञापन का है, जिसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है. सबसे पहले ऋषभ पंत, आमिर खान को ट्रोल करते हुए कहते हैं कि उन्हें तस्वीर खिंचवानी है लेकिन रणबीर कपूर के साथ. वहीं पास खड़े रोहित शर्मा ठहाके लगा रहे होते हैं. आमिर को ऋषभ पंत का यह ट्रोल करना अच्छा नहीं लगता, इसलिए वो जानबूझकर रणबीर कपूर को 'रणवीर सिंह' कहकर पुकारते हैं. एक तरफ पंत को फोटो चाहिए थी, वहीं रणबीर दूर जाकर हार्दिक पांड्या से शिकायत करने लगे. रणबीर ने रविचंद्रन अश्विन से भी शिकायत की, दूसरी ओर जसप्रीत बुमराह फूड टेबल पर 'रायता' ढूंढते दिखे, लेकिन हार्दिक ने मजाकिया लहजे में कहा कि 'रायता' तो आमिर सर ने फैला दिया है. आमिर और रणबीर में जमकर बहस हुई और रणबीर ने एनिमल मूवी का फेमस डायलॉग बोला और कहा, "सुनाई दे रहा है, बहरा नहीं हूं मैं." दोनों ने बेस्ट-11 की बात करते हुए एक-दूसरे को क्रिकेट मैच के लिए चैलेंज कर दिया. इससे अच्छा तो मैं रिटायर हो जाऊं... आमिर खान और रणबीर कपूर में क्रिकेट मैच के लिए जमकर बहस होती रही. आमिर ने ऋषभ पंत को अपनी टीम से जोड़ा, वहीं रणबीर ने रोहित शर्मा को अपने साथ आने को कहा. दूर खड़े हार्दिक पांड्या ने जसप्रीत बुमराह से पूछा कि वो किसकी टीम में जाना चाहेंगे. बुमराह ने कहा, "इससे अच्छा तो मैं रिटायर ही हो जाऊं."           View this post on Instagram                       A post shared by Rishabh_worldz17 (@rpworldz17) यह भी पढ़ें: 5 विकेट और शतक, ऐसा करने वाले इंग्लैंड के पहले कप्तान बने बेन स्टोक्स; दुनिया के सिर्फ 4 कैप्टन कर सके थे ये कमाल

Jul 26, 2025 - 19:30
 0
इससे अच्छा तो मैं रिटायर हो जाऊं..., मैनचेस्टर टेस्ट के बीच जसप्रीत बुमराह का वीडियो वायरल; जानें क्यों कहा ऐसा?

भारत बनाम इंग्लैंड चौथे टेस्ट के बीच जसप्रीत बुमराह की फिटनेस चर्चा का केंद्र बनी हुई है. मैनचेस्टर टेस्ट में तीसरे दिन बुमराह ड्रेसिंग रूम वापस लौट गए थे और वो सीढ़ियों पर लंगड़ाते हुए चढ़ते भी दिखे. दूसरी ओर मोहम्मद कैफ के रिटायरमेंट वाले बयान (Mohammad Kaif on Jasprit Bumrah Retirement) ने सनसनी मचा दी है. इस बीच एक विज्ञापन का वीडियो वायरल हो चला है, जिसमें बुमराह कहते दिख रहे हैं कि आमिर खान या रणबीर कपूर की टीम को जॉइन करने से बेहतर होगा कि वो रिटायर हो जाएं.

दरअसल यह वायरल वीडियो एक विज्ञापन का है, जिसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है. सबसे पहले ऋषभ पंत, आमिर खान को ट्रोल करते हुए कहते हैं कि उन्हें तस्वीर खिंचवानी है लेकिन रणबीर कपूर के साथ. वहीं पास खड़े रोहित शर्मा ठहाके लगा रहे होते हैं. आमिर को ऋषभ पंत का यह ट्रोल करना अच्छा नहीं लगता, इसलिए वो जानबूझकर रणबीर कपूर को 'रणवीर सिंह' कहकर पुकारते हैं. एक तरफ पंत को फोटो चाहिए थी, वहीं रणबीर दूर जाकर हार्दिक पांड्या से शिकायत करने लगे.

रणबीर ने रविचंद्रन अश्विन से भी शिकायत की, दूसरी ओर जसप्रीत बुमराह फूड टेबल पर 'रायता' ढूंढते दिखे, लेकिन हार्दिक ने मजाकिया लहजे में कहा कि 'रायता' तो आमिर सर ने फैला दिया है. आमिर और रणबीर में जमकर बहस हुई और रणबीर ने एनिमल मूवी का फेमस डायलॉग बोला और कहा, "सुनाई दे रहा है, बहरा नहीं हूं मैं." दोनों ने बेस्ट-11 की बात करते हुए एक-दूसरे को क्रिकेट मैच के लिए चैलेंज कर दिया.

इससे अच्छा तो मैं रिटायर हो जाऊं...

आमिर खान और रणबीर कपूर में क्रिकेट मैच के लिए जमकर बहस होती रही. आमिर ने ऋषभ पंत को अपनी टीम से जोड़ा, वहीं रणबीर ने रोहित शर्मा को अपने साथ आने को कहा. दूर खड़े हार्दिक पांड्या ने जसप्रीत बुमराह से पूछा कि वो किसकी टीम में जाना चाहेंगे. बुमराह ने कहा, "इससे अच्छा तो मैं रिटायर ही हो जाऊं."

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rishabh_worldz17 (@rpworldz17)

यह भी पढ़ें:

5 विकेट और शतक, ऐसा करने वाले इंग्लैंड के पहले कप्तान बने बेन स्टोक्स; दुनिया के सिर्फ 4 कैप्टन कर सके थे ये कमाल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow