'इनका देश की आजादी में कोई योगदान नहीं', इमरजेंसी पर BJP ने घेरा तो बोले खरगे- बीते 11 साल से अघोषित आपातकाल

Mallikarjun Kharge on Emergency: इमरजेंसी पर कांग्रेस को घेर रही बीजेपी पर मल्लिकार्जुन खरगे ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के देशव्यापी संविधान बचाओ आंदोलन से घबराकर और अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए मोदी सरकार आपातकाल की बात कर रही है, जबकि सच्चाई यह है कि पिछले 11 वर्षों से देश में अघोषित आपातकाल लागू है. कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा भवन में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि मोदी सरकार महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, आर्थिक बदहाली जैसे मुद्दों पर अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए 50 वर्ष बाद आपातकाल का मुद्दा उठा रही है. अगर संविधान संकट में है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण ही है. बीजेपी-आरएसएस पर निशाना साधते हुए कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा कि देश की आजादी और संविधान निर्माण में जिनका कोई योगदान नहीं रहा, जिन लोगों ने कभी संविधान एवं बाबासाहेब अंबेडकर का पुतला जलाया था, वे आज संविधान के सम्मान की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आरएसएस का कहना था कि संविधान में मनुस्मृति के अंश नहीं हैं, इसलिए वे इसे स्वीकार नहीं करेंगे. 'सरकार देश की संपत्ति चुनिंदा उद्योगपतियों को सौंप रही है'कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का दमन कर रही है और विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है. अगर कोई छात्र देशहित में कुछ कहता है तो उसे देशद्रोही बताया जाता है और पत्रकारों को जरूरी सवाल पूछने पर जेल में डाल दिया जाता है. उन्होंने कहा कि सरकार देश की संपत्ति चुनिंदा उद्योगपतियों को सौंप रही है.  खरगे ने कहा कि मोदी सरकार देश के संघीय ढांचे को लगातार कमजोर कर रही है और विपक्ष-शासित राज्यों के साथ भेदभाव किया जा रहा है. उन्होंने राज्यपालों द्वारा जनहितैषी बिलों को लंबित रखने या उन्हें वापस भेजने का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि देश की जनता ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी को आईना दिखाने का काम किया. चुनाव के बाद मोदी को उसी संविधान के सामने झुकना पड़ा, जिसे उनके समर्थक 400 से अधिक सीटें मिलने की स्थिति में बदलने की बात कर रहे थे. कांग्रेस अध्यक्ष ने चुनाव आयोग को मोदी सरकार की कठपुतली करार दिया. उन्होंने महाराष्ट्र में लोकसभा और विधानसभा चुनावों के बीच मतदाता सूची में मतदाताओं की संख्या में असामान्य वृद्धि का हवाला देते हुए आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाए. 'पहलगाम आतंकी हमले का राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश'कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरा देश और सभी विपक्षी दल सरकार के साथ खड़े थे, लेकिन मोदी बिहार में चुनाव जीतने के लिए इस मुद्दे का राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक और संसद का विशेष सत्र बुलाने की विपक्ष की मांग को नहीं माना. खरगे ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयानों को लेकर भी प्रधानमंत्री मोदी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि ट्रंप के भारत-पाक के बीच संघर्ष विराम कराने के दावों पर मोदी चुप हैं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी विश्व गुरु बनना चाहते हैं, लेकिन ट्रंप से डरते हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा का जिक्र करते हुए पूछा कि प्रधानमंत्री आज तक वहां क्यों नहीं गए, जबकि लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी वहां जाकर पीड़ितों से मिले. ये भी पढ़ें: 70 लाख किसानों के खातों में गए 9 हजार करोड़... इस राज्य के CM ने 9 दिनों में ही कर दिया बड़ा काम

Jun 26, 2025 - 00:30
 0
'इनका देश की आजादी में कोई योगदान नहीं', इमरजेंसी पर BJP ने घेरा तो बोले खरगे- बीते 11 साल से अघोषित आपातकाल

Mallikarjun Kharge on Emergency: इमरजेंसी पर कांग्रेस को घेर रही बीजेपी पर मल्लिकार्जुन खरगे ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के देशव्यापी संविधान बचाओ आंदोलन से घबराकर और अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए मोदी सरकार आपातकाल की बात कर रही है, जबकि सच्चाई यह है कि पिछले 11 वर्षों से देश में अघोषित आपातकाल लागू है.

कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा भवन में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि मोदी सरकार महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, आर्थिक बदहाली जैसे मुद्दों पर अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए 50 वर्ष बाद आपातकाल का मुद्दा उठा रही है. अगर संविधान संकट में है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण ही है.

बीजेपी-आरएसएस पर निशाना साधते हुए कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा कि देश की आजादी और संविधान निर्माण में जिनका कोई योगदान नहीं रहा, जिन लोगों ने कभी संविधान एवं बाबासाहेब अंबेडकर का पुतला जलाया था, वे आज संविधान के सम्मान की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आरएसएस का कहना था कि संविधान में मनुस्मृति के अंश नहीं हैं, इसलिए वे इसे स्वीकार नहीं करेंगे.

'सरकार देश की संपत्ति चुनिंदा उद्योगपतियों को सौंप रही है'
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का दमन कर रही है और विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है. अगर कोई छात्र देशहित में कुछ कहता है तो उसे देशद्रोही बताया जाता है और पत्रकारों को जरूरी सवाल पूछने पर जेल में डाल दिया जाता है. उन्होंने कहा कि सरकार देश की संपत्ति चुनिंदा उद्योगपतियों को सौंप रही है. 

खरगे ने कहा कि मोदी सरकार देश के संघीय ढांचे को लगातार कमजोर कर रही है और विपक्ष-शासित राज्यों के साथ भेदभाव किया जा रहा है. उन्होंने राज्यपालों द्वारा जनहितैषी बिलों को लंबित रखने या उन्हें वापस भेजने का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि देश की जनता ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी को आईना दिखाने का काम किया. चुनाव के बाद मोदी को उसी संविधान के सामने झुकना पड़ा, जिसे उनके समर्थक 400 से अधिक सीटें मिलने की स्थिति में बदलने की बात कर रहे थे.

कांग्रेस अध्यक्ष ने चुनाव आयोग को मोदी सरकार की कठपुतली करार दिया. उन्होंने महाराष्ट्र में लोकसभा और विधानसभा चुनावों के बीच मतदाता सूची में मतदाताओं की संख्या में असामान्य वृद्धि का हवाला देते हुए आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाए.

'पहलगाम आतंकी हमले का राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश'
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरा देश और सभी विपक्षी दल सरकार के साथ खड़े थे, लेकिन मोदी बिहार में चुनाव जीतने के लिए इस मुद्दे का राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक और संसद का विशेष सत्र बुलाने की विपक्ष की मांग को नहीं माना.

खरगे ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयानों को लेकर भी प्रधानमंत्री मोदी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि ट्रंप के भारत-पाक के बीच संघर्ष विराम कराने के दावों पर मोदी चुप हैं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी विश्व गुरु बनना चाहते हैं, लेकिन ट्रंप से डरते हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा का जिक्र करते हुए पूछा कि प्रधानमंत्री आज तक वहां क्यों नहीं गए, जबकि लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी वहां जाकर पीड़ितों से मिले.

ये भी पढ़ें:

70 लाख किसानों के खातों में गए 9 हजार करोड़... इस राज्य के CM ने 9 दिनों में ही कर दिया बड़ा काम

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow