सौरव गांगुली के भाई के साथ हुआ बड़ा हादसा, जिस नाव में थे वो पलटी; बाल-बाल बचे
पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली के भाई स्नेहाशीष गांगुली और उनकी पत्नी अर्पिता एक बड़े हादसे में बाल-बाल बचे. रविवार को उनकी स्पीडबोट समुद्र में पलट गई. पुरी 'बीच' पर वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी के दौरान ये हादसा हुआ. इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें नजर आ रहा है कि स्पीडबोट समुद्र में उलटी पड़ी है, जबकि लाइफगार्ड सभी पर्यटकों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. अधिकारियों ने उन्हें बचाने के लिए रबर फ्लोट का इस्तेमाल किया. इस दौरान अर्पिता समेत सभी काफी डरे हुए थे. सौरव गांगुली के भाई की पत्नी अर्पिता ने आरोप लगाया कि यात्रियों की कम क्षमता होने के कारण ये नाव हल्की थी, और इस वजह से यह पलट गई. उन्होंने कहा, "समुद्र में पहले से ही बहुत तेज बहाव था. नाव में 10 लोगों के बैठने की क्षमता थी, लेकिन पैसे के लालच में वो 3 या 4 लोगों को ही बिठा रहे थे. यह उस दिन समुद्र में जाने वाली आखिरी नाव थी. पहले ही कुछ प्रॉब्लम आ गई थी, तो मैंने पूछा कि ऐसा हो गया है तो जाना नहीं चाहिए, लेकिन उन्होंने बोलै नहीं, नहीं कुछ नहीं होगा, पैसे के लालच में. सर ने भी मना किया था लेकिन वो लेकर गए." लहरें 10 मंजिल जितनी ऊंची थी अर्पिता ने आगे बताया, "जैसे ही हम अंदर गए, मैंने कभी अपनी जिंदगी में इतनी ऊंची लहरें नहीं देखी. 10 मंजिल जितनी ऊंची लहरें थी. क्योंकि वो नाव भारी नहीं थी, अगर उसमे 10 लोग होते तो शायद वो बैलेंस होकर नहीं पलटती. लेकिन वो पलटा और पूरी बोट हमारे ऊपर आ गई. मैं आखिरी तो जो निकल भी नहीं पा रही थी. डीजल पूरा गिर गया था." "हम बच भी नहीं पाते अगर ये गार्ड हमें नहीं बचाते. करीब 15-20 लोग आए, उसी में से एक लाइफगार्ड मेरा पैर पकड़कर आया. मैं अभी भी सदमे में हूं." ये बोलते बोलते अर्पिता रोने लग गई, उन्होंने बताया कि वो इसके बाद सो भी नहीं पाई. Sourav Ganguly’s Brother and Sister-in-Law Rescued After Speedboat Capsizes Off Puri CoastA speedboat carrying tourists capsized in the deep sea off the coast of Puri on Saturday evening, leaving four people struggling to stay afloat. Fortunately, all four were rescued safely.… pic.twitter.com/ZX0Ie6wFpJ — Kamalika Sengupta (@KamalikaSengupt) May 26, 2025 इन पर बैन लगा देना चाहिए इस हादसे के बाद सौरव गांगुली की भाभी अर्पिता ने मांग की है कि ऐसी गतिविधियों के लिए संचालकों की अधिक जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा, "अफसरों को यहां इन खेलों पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए. पुरी समुद्र तट पर समुद्र बहुत ही उग्र है. मैं कोलकाता लौटने के बाद मुख्यमंत्री और पुलिस अधीक्षक से पत्र लिखकर मांग करूंगी कि यहां इन खेलों को रोक दिया जाए."

पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली के भाई स्नेहाशीष गांगुली और उनकी पत्नी अर्पिता एक बड़े हादसे में बाल-बाल बचे. रविवार को उनकी स्पीडबोट समुद्र में पलट गई. पुरी 'बीच' पर वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी के दौरान ये हादसा हुआ. इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें नजर आ रहा है कि स्पीडबोट समुद्र में उलटी पड़ी है, जबकि लाइफगार्ड सभी पर्यटकों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. अधिकारियों ने उन्हें बचाने के लिए रबर फ्लोट का इस्तेमाल किया. इस दौरान अर्पिता समेत सभी काफी डरे हुए थे.
सौरव गांगुली के भाई की पत्नी अर्पिता ने आरोप लगाया कि यात्रियों की कम क्षमता होने के कारण ये नाव हल्की थी, और इस वजह से यह पलट गई. उन्होंने कहा, "समुद्र में पहले से ही बहुत तेज बहाव था. नाव में 10 लोगों के बैठने की क्षमता थी, लेकिन पैसे के लालच में वो 3 या 4 लोगों को ही बिठा रहे थे. यह उस दिन समुद्र में जाने वाली आखिरी नाव थी. पहले ही कुछ प्रॉब्लम आ गई थी, तो मैंने पूछा कि ऐसा हो गया है तो जाना नहीं चाहिए, लेकिन उन्होंने बोलै नहीं, नहीं कुछ नहीं होगा, पैसे के लालच में. सर ने भी मना किया था लेकिन वो लेकर गए."
लहरें 10 मंजिल जितनी ऊंची थी
अर्पिता ने आगे बताया, "जैसे ही हम अंदर गए, मैंने कभी अपनी जिंदगी में इतनी ऊंची लहरें नहीं देखी. 10 मंजिल जितनी ऊंची लहरें थी. क्योंकि वो नाव भारी नहीं थी, अगर उसमे 10 लोग होते तो शायद वो बैलेंस होकर नहीं पलटती. लेकिन वो पलटा और पूरी बोट हमारे ऊपर आ गई. मैं आखिरी तो जो निकल भी नहीं पा रही थी. डीजल पूरा गिर गया था."
"हम बच भी नहीं पाते अगर ये गार्ड हमें नहीं बचाते. करीब 15-20 लोग आए, उसी में से एक लाइफगार्ड मेरा पैर पकड़कर आया. मैं अभी भी सदमे में हूं." ये बोलते बोलते अर्पिता रोने लग गई, उन्होंने बताया कि वो इसके बाद सो भी नहीं पाई.
Sourav Ganguly’s Brother and Sister-in-Law Rescued After Speedboat Capsizes Off Puri Coast
A speedboat carrying tourists capsized in the deep sea off the coast of Puri on Saturday evening, leaving four people struggling to stay afloat. Fortunately, all four were rescued safely.… pic.twitter.com/ZX0Ie6wFpJ — Kamalika Sengupta (@KamalikaSengupt) May 26, 2025
इन पर बैन लगा देना चाहिए
इस हादसे के बाद सौरव गांगुली की भाभी अर्पिता ने मांग की है कि ऐसी गतिविधियों के लिए संचालकों की अधिक जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा, "अफसरों को यहां इन खेलों पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए. पुरी समुद्र तट पर समुद्र बहुत ही उग्र है. मैं कोलकाता लौटने के बाद मुख्यमंत्री और पुलिस अधीक्षक से पत्र लिखकर मांग करूंगी कि यहां इन खेलों को रोक दिया जाए."
What's Your Reaction?






