सेलिब्रिटी जैसी चाहते हैं त्वचा? तो फॉलो करें ये आसान से स्किन केयर रूटीन

Celebrity Skincare Routine: क्या आपने कभी किसी सेलिब्रिटी की चमकती दमकती त्वचा को देखकर सोचा है कि "काश मेरी स्किन भी ऐसी होती!" रेड कार्पेट पर चलते वक्त हो या बिना मेकअप के एयरपोर्ट लुक में, उनकी त्वचा हर बार परफेक्ट दिखती है. लेकिन ये सब अचानक या सिर्फ महंगे प्रोडक्ट्स से नहीं होता. इसके पीछे होता है एक सिंपल स्किन केयर रूटीन. असल में, खूबसूरत त्वचा कोई जादू नहीं, बल्कि एक आदत है.आप भी बिना ज्यादा खर्च किए सेलिब्रिटी जैसी ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं. बस आपको अपनाना होगा ये आसान सा स्किन केयर रूटीन, जो हम आपके लिए लेकर आए हैं.  दिन की शुरुआत ऐसे करें  रातभर की धूल, पसीना और ऑयल जब चेहरे पर जमा हो जाता है तो स्किन बेजान लगने लगती है. इसलिए सुबह उठते ही माइल्ड फेसवॉश से चेहरा धोएं। अगर आपकी स्किन ड्राई है तो क्रीमी फेसवॉश और ऑयली है तो जेल बेस्ड फेसवॉश का इस्तेमाल करें.  ये भी पढ़े- सफेद बालों का प्राकृतिक इलाज, आयुर्वेदिक तरीके से करें काला और घना स्किन टोनिंग  क्लिंजिंग के बाद स्किन का PH बैलेंस बिगड़ सकता है. ऐसे में एक हल्का, अल्कोहल-फ्री टोनर स्किन को शांत करता है और पोर्स को टाइट करता है. गुलाब जल एक नेचुरल और असरदार विकल्प है.  सीरम सेलेब्स की स्किन का राज अक्सर विटामिन C सीरम में छिपा होता है. ये न सिर्फ पिग्मेंटेशन कम करता है, बल्कि स्किन को ब्राइट और ग्लोइंग बनाता है. दिन में इसे टोनर के बाद लगाएं और हल्के हाथों से टैप करें.  मॉइस्चराइजर   हर स्किन टाइप को नमी चाहिए. सही मॉइस्चराइज़र आपकी स्किन को मुलायम बनाता है और उसे पूरे दिन हाइड्रेट रखता है. गर्मियों में जेल-बेस्ड और सर्दियों में क्रीम-बेस्ड मॉइस्चराइज़र अपनाएं.  सनस्क्रीन भले ही आप घर पर हों या बाहर, सूर्य की किरणें स्किन को नुकसान पहुंचाती हैं. इसलिए सनस्क्रीन लगाना बहुत जरूरी है. ताकी आपकी त्वचा खूबसूरत बनी रहे.  रात में क्या लगाएं  रात को सोने से पहले चेहरा अच्छे से साफ करें और नाइट क्रीम या एलोवेरा जेल लगाएं. हफ्ते में 2 बार स्क्रब और 1 बार फेसपैक जरूर लगाएं. इससे डेड स्किन हटेगी और नई स्किन सांस ले सकेगी.  सेलिब्रिटी जैसी स्किन पाने के लिए जरूरी नहीं कि, आप महंगे ट्रीटमेंट्स लें. थोड़ा धैर्य, सही जानकारी और नियमित देखभाल से आप भी अपनी त्वचा को वैसा ही बना सकते हैं. इसलिए आज से ही शुरू करें ये आसान स्किन केयर रूटीन और देखें कैसे आपकी स्किन खुद कहे “अब मैं भी रेड कार्पेट के लिए तैयार हूं!” ये भी पढ़ें: वैज्ञानिकों ने बना ली कैंसर की दवा, जानिए थर्ड स्टेज के कैंसर में कितनी कारगर ये वैक्सीन? Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Jun 13, 2025 - 16:30
 0
सेलिब्रिटी जैसी चाहते हैं त्वचा? तो फॉलो करें ये आसान से स्किन केयर रूटीन

Celebrity Skincare Routine: क्या आपने कभी किसी सेलिब्रिटी की चमकती दमकती त्वचा को देखकर सोचा है कि "काश मेरी स्किन भी ऐसी होती!" रेड कार्पेट पर चलते वक्त हो या बिना मेकअप के एयरपोर्ट लुक में, उनकी त्वचा हर बार परफेक्ट दिखती है. लेकिन ये सब अचानक या सिर्फ महंगे प्रोडक्ट्स से नहीं होता. इसके पीछे होता है एक सिंपल स्किन केयर रूटीन. असल में, खूबसूरत त्वचा कोई जादू नहीं, बल्कि एक आदत है.आप भी बिना ज्यादा खर्च किए सेलिब्रिटी जैसी ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं. बस आपको अपनाना होगा ये आसान सा स्किन केयर रूटीन, जो हम आपके लिए लेकर आए हैं. 

दिन की शुरुआत ऐसे करें 

रातभर की धूल, पसीना और ऑयल जब चेहरे पर जमा हो जाता है तो स्किन बेजान लगने लगती है. इसलिए सुबह उठते ही माइल्ड फेसवॉश से चेहरा धोएं। अगर आपकी स्किन ड्राई है तो क्रीमी फेसवॉश और ऑयली है तो जेल बेस्ड फेसवॉश का इस्तेमाल करें. 

ये भी पढ़े- सफेद बालों का प्राकृतिक इलाज, आयुर्वेदिक तरीके से करें काला और घना

स्किन टोनिंग 

क्लिंजिंग के बाद स्किन का PH बैलेंस बिगड़ सकता है. ऐसे में एक हल्का, अल्कोहल-फ्री टोनर स्किन को शांत करता है और पोर्स को टाइट करता है. गुलाब जल एक नेचुरल और असरदार विकल्प है. 

सीरम

सेलेब्स की स्किन का राज अक्सर विटामिन C सीरम में छिपा होता है. ये न सिर्फ पिग्मेंटेशन कम करता है, बल्कि स्किन को ब्राइट और ग्लोइंग बनाता है. दिन में इसे टोनर के बाद लगाएं और हल्के हाथों से टैप करें. 

मॉइस्चराइजर  

हर स्किन टाइप को नमी चाहिए. सही मॉइस्चराइज़र आपकी स्किन को मुलायम बनाता है और उसे पूरे दिन हाइड्रेट रखता है. गर्मियों में जेल-बेस्ड और सर्दियों में क्रीम-बेस्ड मॉइस्चराइज़र अपनाएं. 

सनस्क्रीन

भले ही आप घर पर हों या बाहर, सूर्य की किरणें स्किन को नुकसान पहुंचाती हैं. इसलिए सनस्क्रीन लगाना बहुत जरूरी है. ताकी आपकी त्वचा खूबसूरत बनी रहे. 

रात में क्या लगाएं 

रात को सोने से पहले चेहरा अच्छे से साफ करें और नाइट क्रीम या एलोवेरा जेल लगाएं. हफ्ते में 2 बार स्क्रब और 1 बार फेसपैक जरूर लगाएं. इससे डेड स्किन हटेगी और नई स्किन सांस ले सकेगी. 

सेलिब्रिटी जैसी स्किन पाने के लिए जरूरी नहीं कि, आप महंगे ट्रीटमेंट्स लें. थोड़ा धैर्य, सही जानकारी और नियमित देखभाल से आप भी अपनी त्वचा को वैसा ही बना सकते हैं. इसलिए आज से ही शुरू करें ये आसान स्किन केयर रूटीन और देखें कैसे आपकी स्किन खुद कहे “अब मैं भी रेड कार्पेट के लिए तैयार हूं!”

ये भी पढ़ें: वैज्ञानिकों ने बना ली कैंसर की दवा, जानिए थर्ड स्टेज के कैंसर में कितनी कारगर ये वैक्सीन?

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow