सुबह-सुबह शेयर बाजार में मची हाहाकार, 600 अंक से ज्यादा लुढ़का सेंसेक्स; निफ्टी की भी हालत खराब
Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को ही बड़ी गिरावट आ गई. ग्लोबल ट्रेड टेंशन बढ़ने की आशंका और बड़ी कंपनियों के मिले-जुले नतीजों की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों दबाव में रहे. बेंचमार्क BSE सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा गिरकर दिन के निचले स्तर 82953 पर आ गया, जबकि NSE निफ्टी 50 भी 150 अंक से ज्यादा फिसलकर 25550 के लेवल से भी नीचे चला गया. इस दौरान शेयर बाजार के निवेशक सतर्क नजर आए. ये भी पढ़ें: India Tariff: भारत के 30 परसेंट टैरिफ से उड़ी अमेरिका की नींद, दौड़े दौड़े अमेरिकी सीनेटर ने की विदेश मंत्री से मुलाकात
Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को ही बड़ी गिरावट आ गई. ग्लोबल ट्रेड टेंशन बढ़ने की आशंका और बड़ी कंपनियों के मिले-जुले नतीजों की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों दबाव में रहे. बेंचमार्क BSE सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा गिरकर दिन के निचले स्तर 82953 पर आ गया, जबकि NSE निफ्टी 50 भी 150 अंक से ज्यादा फिसलकर 25550 के लेवल से भी नीचे चला गया. इस दौरान शेयर बाजार के निवेशक सतर्क नजर आए.
ये भी पढ़ें:
What's Your Reaction?