सिर्फ 3000 व्यूज़ पर Facebook और Instagram कितने पैसे देता है?
Facebook and Instagram: सोशल मीडिया आज सिर्फ टाइमपास का जरिया नहीं रह गया है, बल्कि यह लोगों के लिए कमाई का बड़ा प्लेटफॉर्म बन चुका है. खासकर Facebook और Instagram जैसे प्लेटफॉर्म ने कंटेंट क्रिएटर्स को नाम और पैसा दोनों कमाने का मौका दिया है. लेकिन एक बड़ा सवाल हमेशा लोगों के मन में रहता है अगर किसी वीडियो या Reel पर सिर्फ 3000 व्यूज़ आते हैं तो उससे कितनी कमाई होती है? आइए इस पूरी सच्चाई को विस्तार से जानते हैं. Facebook और Instagram कमाई कैसे कराते हैं? Facebook और Instagram दोनों Meta के प्लेटफॉर्म हैं और इन पर कमाई के लिए कई तरीक़े उपलब्ध हैं. Ads Monetization (In-Stream Ads / Overlay Ads) Facebook पर लंबे वीडियो में विज्ञापन लगते हैं और व्यूज़ के हिसाब से कमाई होती है. Instagram Reels पर भी विज्ञापनों से आय होती है लेकिन यह सीमित देशों और चुनिंदा क्रिएटर्स तक है. Reels Bonus Program Instagram और Facebook समय-समय पर Reels Bonus Program चलाते हैं जिसमें व्यूज़ और एंगेजमेंट के आधार पर क्रिएटर्स को बोनस दिया जाता है. ब्रांड प्रमोशन और स्पॉन्सरशिप यदि आपके वीडियो पर व्यूज़ लगातार अच्छे आते हैं तो ब्रांड्स आपको प्रमोशन के लिए अप्रोच करते हैं. एफिलिएट और पर्सनल प्रोडक्ट सेल्स आप अपने Reels या Videos के जरिए प्रोडक्ट प्रमोट करके भी कमाई कर सकते हैं. सिर्फ 3000 व्यूज़ पर कितनी कमाई होती है? अब आते हैं असली सवाल पर. हकीकत यह है कि Facebook और Instagram सीधे हर व्यू पर तय रकम नहीं देते. कमाई कई फैक्टर्स पर निर्भर करती है: आप किस देश से कंटेंट बना रहे हैं कंटेंट का विषय (एंटरटेनमेंट, एजुकेशन, टेक आदि) वीडियो की लंबाई ऑडियंस का एंगेजमेंट (लाइक, कमेंट, शेयर) आपके अकाउंट पर Monetization फीचर एक्टिव है या नहीं लेकिन फिर भी एक औसत अनुमान की बात करें तो Facebook पर 3000 व्यूज़ से 50 रुपये से 150 रुपये तक की कमाई हो सकती है अगर आपके वीडियो में Ads चल रहे हों. वहीं, Instagram Reels पर 3000 व्यूज़ से सीधी कमाई बहुत कम (20 रुपये से 100 रुपये तक) हो सकती है वो भी सिर्फ Bonus Program या Ads Monetization के तहत. वहीं, अगर किसी वीडियो से आपको ब्रांड प्रमोशन मिला है तो 3000 व्यूज़ वाले वीडियो से भी कई गुना ज्यादा रकम (500 से 5000 रुपये या उससे अधिक) मिल सकती है. कमाई का असली खेल असल मायने में 3000 व्यूज़ से बड़ी रकम नहीं बनती. लेकिन यही छोटे-छोटे व्यूज़ जब लगातार बढ़ते हैं और आपका कंटेंट वायरल होता है तभी कमाई हजारों से लाखों तक पहुंचती है. नियमित और यूनिक कंटेंट डालने वाले क्रिएटर्स धीरे-धीरे ब्रांड्स की नजर में आते हैं. आपकी फैन फॉलोइंग बढ़ने के साथ-साथ आपकी कमाई भी तेजी से बढ़ने लगती है. यह भी पढ़ें: iPhone 17 Air का धांसू लुक लीक! लॉन्च से पहले केस ने खोले डिज़ाइन के बड़े राज़

Facebook and Instagram: सोशल मीडिया आज सिर्फ टाइमपास का जरिया नहीं रह गया है, बल्कि यह लोगों के लिए कमाई का बड़ा प्लेटफॉर्म बन चुका है. खासकर Facebook और Instagram जैसे प्लेटफॉर्म ने कंटेंट क्रिएटर्स को नाम और पैसा दोनों कमाने का मौका दिया है. लेकिन एक बड़ा सवाल हमेशा लोगों के मन में रहता है अगर किसी वीडियो या Reel पर सिर्फ 3000 व्यूज़ आते हैं तो उससे कितनी कमाई होती है? आइए इस पूरी सच्चाई को विस्तार से जानते हैं.
Facebook और Instagram कमाई कैसे कराते हैं?
Facebook और Instagram दोनों Meta के प्लेटफॉर्म हैं और इन पर कमाई के लिए कई तरीक़े उपलब्ध हैं.
Ads Monetization (In-Stream Ads / Overlay Ads)
Facebook पर लंबे वीडियो में विज्ञापन लगते हैं और व्यूज़ के हिसाब से कमाई होती है. Instagram Reels पर भी विज्ञापनों से आय होती है लेकिन यह सीमित देशों और चुनिंदा क्रिएटर्स तक है.
Reels Bonus Program
Instagram और Facebook समय-समय पर Reels Bonus Program चलाते हैं जिसमें व्यूज़ और एंगेजमेंट के आधार पर क्रिएटर्स को बोनस दिया जाता है.
ब्रांड प्रमोशन और स्पॉन्सरशिप
यदि आपके वीडियो पर व्यूज़ लगातार अच्छे आते हैं तो ब्रांड्स आपको प्रमोशन के लिए अप्रोच करते हैं.
एफिलिएट और पर्सनल प्रोडक्ट सेल्स
आप अपने Reels या Videos के जरिए प्रोडक्ट प्रमोट करके भी कमाई कर सकते हैं.
सिर्फ 3000 व्यूज़ पर कितनी कमाई होती है?
अब आते हैं असली सवाल पर. हकीकत यह है कि Facebook और Instagram सीधे हर व्यू पर तय रकम नहीं देते. कमाई कई फैक्टर्स पर निर्भर करती है:
- आप किस देश से कंटेंट बना रहे हैं
- कंटेंट का विषय (एंटरटेनमेंट, एजुकेशन, टेक आदि)
- वीडियो की लंबाई
- ऑडियंस का एंगेजमेंट (लाइक, कमेंट, शेयर)
- आपके अकाउंट पर Monetization फीचर एक्टिव है या नहीं
लेकिन फिर भी एक औसत अनुमान की बात करें तो Facebook पर 3000 व्यूज़ से 50 रुपये से 150 रुपये तक की कमाई हो सकती है अगर आपके वीडियो में Ads चल रहे हों. वहीं, Instagram Reels पर 3000 व्यूज़ से सीधी कमाई बहुत कम (20 रुपये से 100 रुपये तक) हो सकती है वो भी सिर्फ Bonus Program या Ads Monetization के तहत. वहीं, अगर किसी वीडियो से आपको ब्रांड प्रमोशन मिला है तो 3000 व्यूज़ वाले वीडियो से भी कई गुना ज्यादा रकम (500 से 5000 रुपये या उससे अधिक) मिल सकती है.
कमाई का असली खेल
असल मायने में 3000 व्यूज़ से बड़ी रकम नहीं बनती. लेकिन यही छोटे-छोटे व्यूज़ जब लगातार बढ़ते हैं और आपका कंटेंट वायरल होता है तभी कमाई हजारों से लाखों तक पहुंचती है. नियमित और यूनिक कंटेंट डालने वाले क्रिएटर्स धीरे-धीरे ब्रांड्स की नजर में आते हैं. आपकी फैन फॉलोइंग बढ़ने के साथ-साथ आपकी कमाई भी तेजी से बढ़ने लगती है.
यह भी पढ़ें:
iPhone 17 Air का धांसू लुक लीक! लॉन्च से पहले केस ने खोले डिज़ाइन के बड़े राज़
What's Your Reaction?






