सिर्फ 112 रुपये में बेड से लेकर फ्री वाई-फाई तक का इंतजाम, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हो रहा शानदार इंतजाम

Delhi-Mumbai Expressway: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे है, जिसकी लंबाई 1,386 किलोमीटर है. इस सफर को पूरा करने में 12-14 घंटे का वक्त लग जाता है. ऐसे में जाहिर तौर पर सफर करने वाले यात्रियों से लेकर ट्रक ड्राइवर्स तक को थकावट हो सकती है. इसी बात का ख्याल रखते हुए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने एक अनूठी पहल शुरू की है ताकि कनेक्टिविटी तो बेहतर हो ही, साथ में आने-जाने वालों को भी कोई परेशानी न हो.  राजस्थान के दौसा में चार स्टेशन चालू दरअसल, NHAI इस रूट पर से गुजरने वाले यात्रियों और ड्राइवर्स के लिए एक ऐसा स्टेशन बना रही है, जहां आराम से रूका जा सकता है. इन स्टेशंस में हर तरह की सुविधाएं मौजूद है. पहले चरण में राजस्थान में दौसा के पास ऐसे चार स्टेशन बनाए गए हैं, जिन्हें 'अपना घर' का नाम दिया गया है. NHAI और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) का प्लान ऐसे टोटल 21 स्टेशन बनाने का है, जिनमें एक से बढ़कर एक फेसिलिटीज होंगी. इनमें ट्रक की पार्किंग के लिए स्पेस बना हुआ है, साफ-सुथरे टॉयलेट्स हैं, नहाने का भी पूरा इंतजाम है, किचन भी है जहां आप खुद के लिए खाना पका सकते हैं. इसके अलावा, वॅाशिंग मशीन, फ्री वाई-फाई, टीवी लाउंज तक की फेसिलिटीज है. यह सब सुनकर आपको लग रहा होगा कि ये स्टेशन काफी महंगे होंगे, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. इन सारी सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए आपको सिर्फ 112 रुपये चुकाने होंगे.  कहीं ज्यादा कम्फर्ट और सिक्योर  फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, IOCL के बिजनेस मैनेजर राधा मोहन ने बताया, ''पहले हमारे पास बेसिक 'स्वागत' आउटलेट की सुविधा थी. 'अपना घर' एक मॉर्डन और अपग्रेडेड वर्जन है, जिनमें कम्फर्ट और सिक्योरिटी पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा है. हमारा मानना है कि ड्राइवर्स की थकान दुर्घटनाओं का कारण बनती है, इसलिए यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि उन्हें आराम और देखभाल की अच्छी सुविधा मिले.''  इस तरह से करें बुकिंग  'अपना घर' की बुकिंग सीधे ऐप के जरिए हो जाएगी. इससे अनजान लोगों की मदद के लिए पेट्रोल पंपों पर ट्रेन्ड कर्मचारी भी होंगे. उपलब्ध हैं। औसतन, हर फेसिलिटी में 35 बिस्तरों में से लगभग 50-60 परसेंट की बुकिंग हर रोज होती है, जिससे पता चलता है कि ट्रक ड्राइवर्स को इसकी कितनी जरूरत है.  ये भी पढ़ें:  जिस ब्यूटी मेडिसिन के हेवी डोज ने ली शेफाली जरीवाला की जान, जानें भारत में उसका कितना बड़ा है कारोबार?

Jul 1, 2025 - 21:30
 0
सिर्फ 112 रुपये में बेड से लेकर फ्री वाई-फाई तक का इंतजाम, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हो रहा शानदार इंतजाम

Delhi-Mumbai Expressway: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे है, जिसकी लंबाई 1,386 किलोमीटर है. इस सफर को पूरा करने में 12-14 घंटे का वक्त लग जाता है. ऐसे में जाहिर तौर पर सफर करने वाले यात्रियों से लेकर ट्रक ड्राइवर्स तक को थकावट हो सकती है. इसी बात का ख्याल रखते हुए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने एक अनूठी पहल शुरू की है ताकि कनेक्टिविटी तो बेहतर हो ही, साथ में आने-जाने वालों को भी कोई परेशानी न हो. 

राजस्थान के दौसा में चार स्टेशन चालू

दरअसल, NHAI इस रूट पर से गुजरने वाले यात्रियों और ड्राइवर्स के लिए एक ऐसा स्टेशन बना रही है, जहां आराम से रूका जा सकता है. इन स्टेशंस में हर तरह की सुविधाएं मौजूद है. पहले चरण में राजस्थान में दौसा के पास ऐसे चार स्टेशन बनाए गए हैं, जिन्हें 'अपना घर' का नाम दिया गया है. NHAI और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) का प्लान ऐसे टोटल 21 स्टेशन बनाने का है, जिनमें एक से बढ़कर एक फेसिलिटीज होंगी.

इनमें ट्रक की पार्किंग के लिए स्पेस बना हुआ है, साफ-सुथरे टॉयलेट्स हैं, नहाने का भी पूरा इंतजाम है, किचन भी है जहां आप खुद के लिए खाना पका सकते हैं. इसके अलावा, वॅाशिंग मशीन, फ्री वाई-फाई, टीवी लाउंज तक की फेसिलिटीज है. यह सब सुनकर आपको लग रहा होगा कि ये स्टेशन काफी महंगे होंगे, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. इन सारी सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए आपको सिर्फ 112 रुपये चुकाने होंगे. 

कहीं ज्यादा कम्फर्ट और सिक्योर 

फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, IOCL के बिजनेस मैनेजर राधा मोहन ने बताया, ''पहले हमारे पास बेसिक 'स्वागत' आउटलेट की सुविधा थी. 'अपना घर' एक मॉर्डन और अपग्रेडेड वर्जन है, जिनमें कम्फर्ट और सिक्योरिटी पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा है. हमारा मानना है कि ड्राइवर्स की थकान दुर्घटनाओं का कारण बनती है, इसलिए यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि उन्हें आराम और देखभाल की अच्छी सुविधा मिले.'' 

इस तरह से करें बुकिंग 

'अपना घर' की बुकिंग सीधे ऐप के जरिए हो जाएगी. इससे अनजान लोगों की मदद के लिए पेट्रोल पंपों पर ट्रेन्ड कर्मचारी भी होंगे. उपलब्ध हैं। औसतन, हर फेसिलिटी में 35 बिस्तरों में से लगभग 50-60 परसेंट की बुकिंग हर रोज होती है, जिससे पता चलता है कि ट्रक ड्राइवर्स को इसकी कितनी जरूरत है. 

ये भी पढ़ें: 

जिस ब्यूटी मेडिसिन के हेवी डोज ने ली शेफाली जरीवाला की जान, जानें भारत में उसका कितना बड़ा है कारोबार?

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow