सिर्फ 10 ओवर में पंजाब किंग्स को चखाया हार का स्वाद, आठ विकेट से जीतकर फाइनल में RCB, क्या 17 साल बाद जीतेगी पहला खिताब

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने मुल्लांपुर में गुरुवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए मैच को आठ विकेट से जीतकर आठ साल बाद फाइनल में जगह बना ली. आरसीबी को जीत के लिए 102 रन की जरूरत थी और उसने मात्र 10 ओवर में 106/2 बनाकर मैच जीत लिया. पंजाब 14.1 ओवर में 101 रन पर ऑल आउट पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की पूरी टीम 14.1 ओवर में 101 रन पर आउट हो गई. इसके बाद 102 रन का लक्ष्य हासिल करने उतरी आरसीबी के लिए सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ने तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 27 गेंद पर तीन छक्के और छह चौके की मदद से नाबाद 56 रन बनाए. उनके साथ कप्तान रजत पाटीदार आठ गेंद पर 15 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने छक्का लगाकर मैच टीम की झोली में डाल दिया. विराट कोहली 12 गेंद पर 12 और मयंक अग्रवाल 13 गेंद पर 19 रन बनाकर आउट हुए. आरसीबी ने 10 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाकर मैच जीता. पंजाब की गेंदबाजी भी पूरी तरह फ्लॉप बल्लेबाजी की तरह पंजाब की गेंदबाजी भी पूरी तरह फ्लॉप रही. कोई भी गेंदबाज आरसीबी के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने में असफल रहा. काइल जैमिसन और मुशीर खान को एक-एक विकेट मिला. आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. पहले बैटिंग करते हुए पंजाब किंग्स की मजबूत बल्लेबाजी आरसीबी की घातक गेंदबाजी के सामने बिखर गई. पंजाब किंग्स 14.1 ओवर में सिर्फ 101 रन पर सिमट गई थी. पंजाब किंग्स के लिए मार्क्स स्टॉयनिस ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए पंजाब किंग्स के लिए मार्क्स स्टॉयनिस ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए. प्रभसिमरन सिंह और अजमतुल्लाह ओमरजाई ने 18-18 रन बनाए. इन तीन बल्लेबाजों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई अंकों में प्रवेश नहीं कर सका. आरसीबी के लिए जोश हेजलवुड और सुयश शर्मा ने तीन-तीन, यश दयाल ने दो, भुवनेश्वर कुमार और रोमारियो शेफर्ड ने एक-एक विकेट लिए. आरसीबी चौथी बार आईपीएल के फाइनल में आरसीबी चौथी बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है. टीम 2009, 2011 और 2016 का फाइनल खेली थी. तीनों मौकों पर टीम को हार का सामना करना पड़ा था.  फाइनल में पहुंचने के बाद आरसीबी के पास पिछले 17 साल से चले आ रहे खिताबी सूखे को खत्म करने का मौका है.

May 30, 2025 - 07:30
 0
सिर्फ 10 ओवर में पंजाब किंग्स को चखाया हार का स्वाद, आठ विकेट से जीतकर फाइनल में RCB, क्या 17 साल बाद जीतेगी पहला खिताब

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने मुल्लांपुर में गुरुवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए मैच को आठ विकेट से जीतकर आठ साल बाद फाइनल में जगह बना ली. आरसीबी को जीत के लिए 102 रन की जरूरत थी और उसने मात्र 10 ओवर में 106/2 बनाकर मैच जीत लिया.

पंजाब 14.1 ओवर में 101 रन पर ऑल आउट

पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की पूरी टीम 14.1 ओवर में 101 रन पर आउट हो गई. इसके बाद 102 रन का लक्ष्य हासिल करने उतरी आरसीबी के लिए सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ने तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 27 गेंद पर तीन छक्के और छह चौके की मदद से नाबाद 56 रन बनाए. उनके साथ कप्तान रजत पाटीदार आठ गेंद पर 15 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने छक्का लगाकर मैच टीम की झोली में डाल दिया. विराट कोहली 12 गेंद पर 12 और मयंक अग्रवाल 13 गेंद पर 19 रन बनाकर आउट हुए. आरसीबी ने 10 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाकर मैच जीता.

पंजाब की गेंदबाजी भी पूरी तरह फ्लॉप

बल्लेबाजी की तरह पंजाब की गेंदबाजी भी पूरी तरह फ्लॉप रही. कोई भी गेंदबाज आरसीबी के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने में असफल रहा. काइल जैमिसन और मुशीर खान को एक-एक विकेट मिला.

आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. पहले बैटिंग करते हुए पंजाब किंग्स की मजबूत बल्लेबाजी आरसीबी की घातक गेंदबाजी के सामने बिखर गई. पंजाब किंग्स 14.1 ओवर में सिर्फ 101 रन पर सिमट गई थी.

पंजाब किंग्स के लिए मार्क्स स्टॉयनिस ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए

पंजाब किंग्स के लिए मार्क्स स्टॉयनिस ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए. प्रभसिमरन सिंह और अजमतुल्लाह ओमरजाई ने 18-18 रन बनाए. इन तीन बल्लेबाजों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई अंकों में प्रवेश नहीं कर सका. आरसीबी के लिए जोश हेजलवुड और सुयश शर्मा ने तीन-तीन, यश दयाल ने दो, भुवनेश्वर कुमार और रोमारियो शेफर्ड ने एक-एक विकेट लिए.

आरसीबी चौथी बार आईपीएल के फाइनल में

आरसीबी चौथी बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है. टीम 2009, 2011 और 2016 का फाइनल खेली थी. तीनों मौकों पर टीम को हार का सामना करना पड़ा था.  फाइनल में पहुंचने के बाद आरसीबी के पास पिछले 17 साल से चले आ रहे खिताबी सूखे को खत्म करने का मौका है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow