सितंबर 2025 का महीना डबल 9 की ऊर्जा से भरा! जानें शुभ-अशुभ प्रभावों के बारे में

9 number mystery: अंकशास्त्र में सितंबर का महीने बेहद खास माना जाता है क्योंकि यह साल का 9वां महीना होता है और जब इसके अंक को जोड़ते हैं (S+E+P+T+E+M+B+E+R=9) तभी भी 9 ही आता है. यानी अंक 9 ऊर्जा से भरा हुआ है. अंक 9 ग्रह को प्रतिनिधि और इसका स्वामी मंगल (Mars) होता है. मंगल ग्रह ऊर्जा, साहस, क्रोध, जुनून का कारक होता है. बात की जाए 9 अंक के प्रकृति की तो यह कर्म, मेहनत, साहस और परिवर्तन का प्रतीक है.  सितंबर माह का कुल जोड़ 9 सितंबर (9) और 2025 (2+0+2+5=9) का कुल जोड़ भी 9 ही होगा. यानी की सितंबर महीने में एक नहीं, बल्कि डबल 9 की ऊर्जा समाहित है. इस महीने में आपको खास सावधानी बरतनें की जरूरत है. ऐसा इसलिए भी क्योंकि सितंबर माह में सूर्य ग्रहण, चंद्र ग्रहण और पितृ पक्ष तीनों ही शुरू हो रहे हैं. इस दौरान कुछ कार्यों को भूलकर भी न करें. अंक 9 का शास्त्रीय प्रमाण अंक 9 और मंगल ग्रह का संबंध अंकशास्त्र में अंक नौ का स्वामी मंगल ग्रह है. इसका उल्लेख बृहत् संहिता (वराहमिहिर कृत) में भी देखने को मिलता है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक मंगल भूमि, साहस और रक्त का प्रतीक है. अंक शास्त्र में 9 अंक पूर्णता का अंक है. भागवत पुराण और गीता में भी नौ अंक का विशेष स्थान है. भागवत पुराण के स्कंध 11, अध्याय 20, श्लोक 9 में कहा गया है कि धर्म के 9 अंग- श्रवण, कीर्तन, स्मरण, पदसेवन, अर्चन, वंदन, दास्य,सख्य और आत्मनिवेदन है. सितंबर माह में क्या करने से बचें? इस महीने किसी से भी लड़ाई-झगड़ा न करें. कोई गलत कामों के लिए उकसाएं तो शांति के साथ उस स्थान से दूरी बना लें.  सितंबर महीने में वाहन चलाते समय कई तरह की सावधानी रखें. गाड़ी को ज्यादा तेज न भगाएं या जरूरत पड़ने पर ही वाहन निकालें.  इस महीने अपने काम में लापरवाही न बरतें. जो लोग ऑफिस जाते हैं, उन्हें वर्क प्लेस पर टाइम का ध्यान रखना चाहिए. वही जो लोग वर्क फ्रॉम होम पर हैं, उन्हें भी अपना काम तय समय पर पूरा करना चाहिए.  सितंबर माह में दो ग्रहण लग रहे हैं, जो कहीं न कहीं हर किसी के जीवन पर प्रभाव डालते हैं.  सितंबर माह में क्या करना शुभ? इस महीने आध्यात्मिकता से जुड़े, दान-पुण्य करें, सेवा से जुड़े कार्यों में निस्वार्थ भाव से समय दें.  अधिक से अधिक नाम जप के साथ हनुमान चालीसा का पाठ करें.  इन उपायों को करने से आपके ऊपर 9 नंबर का प्रभाव कम होगा.  सितंबर का महीने कई कारणों से शक्तिशाली है. इस महीने आप जैसा कर्म या व्यवहार करेंगे, आपको वैसे ही परिणाम देखने को मिलेंगे. इसलिए सितंबर माह में अपने आपको सत्कर्म, आध्यत्म और सेवा की भावना से जोड़े, किसी भी काम में जल्दबादी या गुस्सा करने से बचें.  Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Sep 6, 2025 - 16:30
 0
सितंबर 2025 का महीना डबल 9 की ऊर्जा से भरा! जानें शुभ-अशुभ प्रभावों के बारे में

9 number mystery: अंकशास्त्र में सितंबर का महीने बेहद खास माना जाता है क्योंकि यह साल का 9वां महीना होता है और जब इसके अंक को जोड़ते हैं (S+E+P+T+E+M+B+E+R=9) तभी भी 9 ही आता है. यानी अंक 9 ऊर्जा से भरा हुआ है.

अंक 9 ग्रह को प्रतिनिधि और इसका स्वामी मंगल (Mars) होता है. मंगल ग्रह ऊर्जा, साहस, क्रोध, जुनून का कारक होता है. बात की जाए 9 अंक के प्रकृति की तो यह कर्म, मेहनत, साहस और परिवर्तन का प्रतीक है. 

सितंबर माह का कुल जोड़ 9 
सितंबर (9) और 2025 (2+0+2+5=9) का कुल जोड़ भी 9 ही होगा. यानी की सितंबर महीने में एक नहीं, बल्कि डबल 9 की ऊर्जा समाहित है. इस महीने में आपको खास सावधानी बरतनें की जरूरत है.

ऐसा इसलिए भी क्योंकि सितंबर माह में सूर्य ग्रहण, चंद्र ग्रहण और पितृ पक्ष तीनों ही शुरू हो रहे हैं. इस दौरान कुछ कार्यों को भूलकर भी न करें.

अंक 9 का शास्त्रीय प्रमाण 
अंक 9 और मंगल ग्रह का संबंध

  • अंकशास्त्र में अंक नौ का स्वामी मंगल ग्रह है. इसका उल्लेख बृहत् संहिता (वराहमिहिर कृत) में भी देखने को मिलता है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक मंगल भूमि, साहस और रक्त का प्रतीक है.

अंक शास्त्र में 9 अंक पूर्णता का अंक है. भागवत पुराण और गीता में भी नौ अंक का विशेष स्थान है. भागवत पुराण के स्कंध 11, अध्याय 20, श्लोक 9 में कहा गया है कि धर्म के 9 अंग- श्रवण, कीर्तन, स्मरण, पदसेवन, अर्चन, वंदन, दास्य,सख्य और आत्मनिवेदन है.

सितंबर माह में क्या करने से बचें?

  • इस महीने किसी से भी लड़ाई-झगड़ा न करें. कोई गलत कामों के लिए उकसाएं तो शांति के साथ उस स्थान से दूरी बना लें. 
  • सितंबर महीने में वाहन चलाते समय कई तरह की सावधानी रखें. गाड़ी को ज्यादा तेज न भगाएं या जरूरत पड़ने पर ही वाहन निकालें. 
  • इस महीने अपने काम में लापरवाही न बरतें. जो लोग ऑफिस जाते हैं, उन्हें वर्क प्लेस पर टाइम का ध्यान रखना चाहिए. वही जो लोग वर्क फ्रॉम होम पर हैं, उन्हें भी अपना काम तय समय पर पूरा करना चाहिए. 
  • सितंबर माह में दो ग्रहण लग रहे हैं, जो कहीं न कहीं हर किसी के जीवन पर प्रभाव डालते हैं. 

सितंबर माह में क्या करना शुभ?

  • इस महीने आध्यात्मिकता से जुड़े, दान-पुण्य करें, सेवा से जुड़े कार्यों में निस्वार्थ भाव से समय दें. 
  • अधिक से अधिक नाम जप के साथ हनुमान चालीसा का पाठ करें. 
  • इन उपायों को करने से आपके ऊपर 9 नंबर का प्रभाव कम होगा. 

सितंबर का महीने कई कारणों से शक्तिशाली है. इस महीने आप जैसा कर्म या व्यवहार करेंगे, आपको वैसे ही परिणाम देखने को मिलेंगे. इसलिए सितंबर माह में अपने आपको सत्कर्म, आध्यत्म और सेवा की भावना से जोड़े, किसी भी काम में जल्दबादी या गुस्सा करने से बचें. 

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow